DMart का तगड़ा रेवेन्यू, मुनाफे में 3.85% की उछाल, जानिए तिमाही रिपोर्ट
DMart Shares: कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा घटा है, लेकिन बिक्री में बढ़ोतरी और स्टोर विस्तार से ये साफ है कि डीमार्ट का ग्रोथ ट्रेंड बना हुआ है. महंगाई और खर्च बढ़ने के बावजूद कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब रही है.
Follow Us:
DMart: रिटेल चेन डीमार्ट (DMart) की पैरेंट कंपनी Avenue Supermarts Ltd ने सितंबर तिमाही (जुलाई-सितंबर 2025) के नतीजे जारी किए हैं. इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा यानी नेट प्रॉफिट 3.85% बढ़कर ₹684.85 करोड़ तक पहुंच गया है. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी ने ₹659.44 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था. यानी कंपनी ने इस बार भी अच्छा प्रदर्शन किया है और मुनाफा थोड़ा और बढ़ा है.
रेवेन्यू में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी
कंपनी का कारोबार यानी ऑपरेश्नल रेवेन्यू भी शानदार रहा. सितंबर 2024 की तिमाही में जहां कंपनी का रेवेन्यू ₹14,444.50 करोड़ था, वहीं इस बार यह 15.45% बढ़कर ₹16,676.30 करोड़ हो गया है. इसका मतलब है कि डीमार्ट में ग्राहकों की खरीदारी बढ़ी है और कंपनी को अच्छा फायदा मिला है. हालांकि, प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा कम होकर 4.1% रह गया है, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 4.6% था. इसका कारण बढ़ते खर्च हो सकते हैं.
खर्च भी बढ़ा, लेकिन इनकम में संतुलन
सितंबर तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है. टोटल एक्सपेंस 16% बढ़कर ₹15,751.08 करोड़ हो गया है. वहीं, कंपनी की कुल इनकम ₹16,695.87 करोड़ रही, जो पिछले साल के मुकाबले 15.3% ज्यादा है. यानी खर्च बढ़ा है लेकिन इनकम भी उसी रफ्तार से बढ़ी है, जिससे कंपनी को घाटा नहीं हुआ.
DMart स्टोर्स की संख्या में भी इजाफा
डीमार्ट सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि अपने स्टोर नेटवर्क को भी तेजी से बढ़ा रहा है. इस तिमाही में कंपनी ने 8 नए स्टोर खोले हैं, जिससे कुल स्टोर्स की संख्या 432 हो गई है. कंपनी के CEO अंशुल असावा ने बताया कि 2 साल से ज्यादा पुराने स्टोर्स की ग्रोथ भी अच्छी रही है और बिक्री में 6.8% का इजाफा हुआ है. साथ ही, सरकार की ओर से जीएसटी में किए गए सुधारों का फायदा कंपनी ने सीधे ग्राहकों तक पहुंचाया है, जिससे कस्टमर सैटिस्फैक्शन भी बढ़ा है.
शेयर बाज़ार में DMart के शेयर पर नजर
DMart के अच्छे तिमाही नतीजों के चलते इसके शेयर सोमवार को फोकस में रह सकते हैं. शुक्रवार को इसका शेयर 4319.70 रुपये पर बंद हुआ था. कारोबार के दौरान यह एक बार 4365 रुपये तक पहुंच गया था. कंपनी का 52 हफ्तों का हाई लेवल ₹4916.30 है और लो लेवल ₹3337.10. यानी आने वाले दिनों में शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है.
धीरे-धीरे लेकिन मजबूती से आगे बढ़ रही है DMart
यह भी पढ़ें
हालांकि कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन थोड़ा घटा है, लेकिन बिक्री में बढ़ोतरी और स्टोर विस्तार से ये साफ है कि डीमार्ट का ग्रोथ ट्रेंड बना हुआ है. महंगाई और खर्च बढ़ने के बावजूद कंपनी मुनाफा कमाने में कामयाब रही है. निवेशकों और ग्राहकों, दोनों के लिए यह एक पॉजिटिव संकेत है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें