दिल्ली एयरपोर्ट अब बना वर्ल्ड क्लास, सालाना 10.9 करोड़ यात्री क्षमता के साथ ग्लोबल क्लब में एंट्री
दिल्ली एयरपोर्ट का यह नया मुकाम सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर की पहचान है. अब भारत न केवल अपने नागरिकों को बेहतर हवाई सेवाएं दे रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है.
Follow Us:
Delhi Airport: दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) अब एक नए कीर्तिमान का हिस्सा बन गया है. यह दुनिया के उन चुनिंदा एयरपोर्ट्स की सूची में शामिल हो गया है, जिनकी सालाना यात्री संभालने की क्षमता 10 करोड़ से ज्यादा है. मई 2023 में जब टर्मिनल-1 पूरी तरह से चालू हुआ, तो इसकी कुल सालाना क्षमता बढ़कर 10.9 करोड़ यात्री हो गई. इस बड़ी उपलब्धि के साथ, IGIA अब एशिया का दूसरा एयरपोर्ट बन गया है जो इस क्लब में शामिल हुआ है पहला है टोक्यो का हनेडा एयरपोर्ट.
बढ़ती उड़ानों के बीच और भी तैयारियां
इस हवाई अड्डे का संचालन दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) द्वारा किया जाता है. अब टर्मिनल-2 को भी आधुनिक बनाने और दोबारा तैयार करने की योजना चल रही है, ताकि एयरपोर्ट की कुल क्षमता और भी बढ़ाई जा सके. पिछले एक दशक में भारतीय हवाई क्षेत्र में बड़े बदलाव देखे गए हैं और सरकार की योजनाओं का इसमें बड़ा हाथ है.
भारत में अब 162 एयरपोर्ट, 2014 में थे सिर्फ 74
नागरिक उड्डयन मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अब कुल 162 हवाई अड्डे, हेलीपोर्ट और जलमार्ग हवाई अड्डे सक्रिय हैं. ये संख्या 2014 में सिर्फ 74 थी. यानी देश ने 10 वर्षों में 88 नए हवाई अड्डे बनाए है,औसतन हर 40 दिन में एक नया हवाई अड्डा.
घरेलू और विदेशी यात्रियों की संख्या में उछाल
2024-25 में देश के एयरपोर्ट्स ने 41.2 करोड़ यात्रियों को सेवाएं दीं, जिनमें से 33.5 करोड़ घरेलू और 7.7 करोड़ विदेशी यात्री थे. यह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 9% की बढ़ोतरी है. यह साफ दिखाता है कि भारत में हवाई यात्रा अब आम हो रही है और लोग इसका ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं.
उड़ान योजना से छोटे शहरों को भी मिली आसमान की राह
सरकार की UDAN (उड़े देश का आम नागरिक) योजना ने भी इस बदलाव में अहम भूमिका निभाई है. इस योजना के तहत अब तक 637 RCS रूट्स, 15 हेलीपोर्ट और 2 वाटर एयरोड्रम चालू हो चुके हैं. इन रूट्स पर अब तक 1.51 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर कर चुके हैं, जो छोटे शहरों और दूरदराज इलाकों के लिए राहत की बात है.
हर घंटे जुड़ रही हैं 60 नई उड़ानें
हाल ही में नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा आयोजित सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने बताया कि देश में हर घंटे 60 नई उड़ानों का संचालन शुरू हो रहा है. इससे ना सिर्फ कनेक्टिविटी बढ़ रही है, बल्कि टूरिज़्म, व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी खुल रहे हैं.
यह भी पढ़ें
दिल्ली एयरपोर्ट का यह नया मुकाम सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के तेजी से बढ़ते एविएशन सेक्टर की पहचान है. अब भारत न केवल अपने नागरिकों को बेहतर हवाई सेवाएं दे रहा है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी अपनी मौजूदगी मजबूत कर रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें