अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान, दुनियाभर में उथल-पुथल, भारत बना निवेश का भरोसेमंद केंद्र
सेमीकॉन इंडिया 2025 यह दिखा रहा है कि भारत अब सिर्फ तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि तकनीक का निर्माता और लीडर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस पहल से न केवल देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी चेन का एक अहम हिस्सा भी बन पाएगा.
Follow Us:
Ashwini Vaishnav: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मंगलवार को कहा कि जब पूरी दुनिया नीतियों में बदलाव और अस्थिरता से जूझ रही है, ऐसे समय में भारत एक "स्थिरता और विकास" का उदाहरण बनकर उभर रहा है. उन्होंने ये बातें राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के यशोभूमि में आयोजित सेमीकॉन इंडिया 2025 के उद्घाटन कार्यक्रम में कहीं.
निवेशकों को भारत आने का न्योता
इस कार्यक्रम में दुनिया भर के टेक्नोलॉजी लीडर्स, इनोवेटर्स और कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद थे. मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी से भारत में निवेश करने की अपील करते हुए कहा कि सेमीकॉन इंडिया 2025 यह दिखा रहा है कि भारत अब सिर्फ तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि तकनीक का निर्माता और लीडर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस पहल से न केवल देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी चेन का एक अहम हिस्सा भी बन पाएगा.
मेड-इन-इंडिया चिप बनकर तैयार
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के तहत भारत ने इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) की शुरुआत की थी और कुछ ही सालों में इसमें बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि:
- अभी भारत में 5 सेमीकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण जारी है.
- इनमें से एक यूनिट की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है.
- प्रधानमंत्री मोदी को पहली मेड-इन-इंडिया चिप भी भेंट की जा चुकी है.
- 2 और यूनिट्स में जल्द ही उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है.
- 5 और सेमीकंडक्टर इकाइयों का डिजाइन चरण में है.
हर सेक्टर में सेमीकंडक्टर की पहुंच
अश्विनी वैष्णव ने बताया कि भारत सिर्फ चिप बनाना ही नहीं सीख रहा, बल्कि उसे अलग-अलग क्षेत्रों में इस्तेमाल करने की तैयारी भी कर रहा है. इनमें शामिल हैं:
- पावर इलेक्ट्रॉनिक्स
- कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स
- ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री
- डिफेंस और रणनीतिक क्षेत्र
- उन्होंने यह भी बताया कि सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े ग्लोबल पार्टनर पहले से ही भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करा चुके हैं.
सेमीकॉन इंडिया 2025, तकनीक का महाकुंभ
इस बार सेमीकॉन इंडिया 2025 का आयोजन 2 से 4 सितंबर 2025 तक दिल्ली के यशोभूमि में हो रहा है. इसे भारत सेमीकंडक्टर मिशन (ISM) और ग्लोबल संस्था SEMI के सहयोग से आयोजित किया गया है.इस बड़े टेक इवेंट में शामिल हैं:
- 20,750 से ज्यादा प्रतिभागी
- 48 देशों से आए 2,500 से अधिक प्रतिनिधि
- 150 से ज्यादा वक्ता, जिनमें 50 ग्लोबल लीडर्स शामिल हैं
- 350 से ज्यादा कंपनियों के प्रदर्शक
भारत सेमीकंडक्टर के भविष्य का नया केंद्र
यह भी पढ़ें
सेमीकॉन इंडिया 2025 यह दिखा रहा है कि भारत अब सिर्फ तकनीक का उपभोक्ता नहीं, बल्कि तकनीक का निर्माता और लीडर बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस पहल से न केवल देश में रोजगार के नए अवसर बनेंगे, बल्कि भारत ग्लोबल टेक्नोलॉजी चेन का एक अहम हिस्सा भी बन पाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें