GST लागू होने से पहले दूध हुआ सस्ता, घी - पनीर के भी घटे दाम, जानिए नई रेट लिस्ट
Milk Price Reduced Before GST: सरकार द्वारा किए गए GST सुधारों और मदर डेयरी की ओर से की गई कीमतों में कटौती ने उपभोक्ताओं को असली राहत दी है. दूध से लेकर आइसक्रीम, पनीर से लेकर अचार तक अब हर चीज़ थोड़ी सस्ती होगी.
Follow Us:
New Milk Price in India: बिहार ही नहीं, पूरे देश में ग्राहकों के लिए एक राहत भरी खबर आई है. सरकार द्वारा जीएसटी (GST) में किए गए सुधारों का असर अब दिखने लगा है. इस फैसले के बाद सबसे बड़ा कदम उठाया है मदर डेयरी ने, जिसने अपने कई दूध और डेयरी प्रोडक्ट्स की कीमतों में 2 रुपये तक की कटौती कर दी है. यह फैसला 22 सितंबर से लागू होने वाले नए जीएसटी रेट्स से पहले ही किया गया है. इससे करोड़ों ग्राहकों को सीधा फायदा मिलेगा.
दूध की कीमतों में राहत
मदर डेयरी ने अपने 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध की कीमत 77 रुपये से घटाकर 75 रुपये कर दी है. वहीं 450 एमएल वाले पैक की कीमत भी 33 रुपये से घटकर 32 रुपये कर दी गई है. ये पैक खासकर उन लोगों के लिए बेहतर हैं जो छोटे परिवार या अकेले रहते हैं.
पनीर के दाम भी घटे
अब मदर डेयरी का 200 ग्राम पनीर 95 रुपये की बजाय 92 रुपये में मिलेगा. वहीं 400 ग्राम पनीर का पैक 180 रुपये से घटाकर 174 रुपये कर दिया गया है. मलाई पनीर की कीमत भी घटी है, 200 ग्राम पैक अब 97 रुपये में मिलेगा, जो पहले 100 रुपये में मिलता था.
घी और मक्खन पर बड़ी कटौती
अब मदर डेयरी का 1 लीटर घी का कार्टन पैक 675 की बजाय 645 रुपये में मिलेगा. वहीं टिन पैक की कीमत 750 रुपये से घटाकर 720 रुपये कर दी गई है.
500 एमएल घी अब 345 रुपये से घटकर 330 रुपये में उपलब्ध होगा.मक्खन के 500 ग्राम पैक की कीमत 305 से घटकर 285 रुपये, और 100 ग्राम की टिक्की 62 से घटकर 58 रुपये में मिल रही है.
आइसक्रीम लवर्स के लिए खुशखबरी
मदर डेयरी ने अपनी आइसक्रीम की कीमतें भी घटा दी हैं. अब...
45 ग्राम आइसकैंडी,
50 एमएल वनीला कप और
30 एमएल चोकोबार - सभी की कीमत 10 रुपये से घटकर 9 रुपये कर दी गई है.
100 एमएल के चोको वनीला कोन का रेट 30 से घटकर 25 रुपये, और बटरस्कॉच कोन का रेट 35 से घटकर 30 रुपये कर दिया गया है.
अचार, जैम और मटर भी हुए सस्ते
मदर डेयरी के सफल ब्रांड के तहत बिकने वाले अन्य उत्पादों जैसे फ्रोजन मटर, अचार और जैम की कीमतों में भी कमी की गई है.
- 1 किलो फ्रोजन मटर अब 230 के बजाय 215 रुपये में मिलेगा.
- 400 ग्राम मटर 100 की जगह 95 रुपये में उपलब्ध है.
- अचार (400 ग्राम आम/नींबू) अब 130 रुपये से घटकर 120 रुपये में मिलेगा.
- 200 ग्राम टमाटर प्यूरी 27 से घटकर 25 रुपये,
- 200 एमएल नारियल पानी 55 से घटकर 50 रुपये,
- मिक्स फ्रूट जैम (500 ग्राम) 180 से घटकर 165 रुपये में मिलेगा.
GST सुधारों का असर
सरकार ने 3 सितंबर को जीएसटी सुधारों का ऐलान किया था, जिसके तहत 12% और 28% टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया गया. अब ज्यादातर जरूरी सामान सिर्फ 5% या शून्य टैक्स स्लैब में आएंगे. इस बदलाव से खाने-पीने की चीजें अब पहले से सस्ती हो गई हैं.
दूध और फ्रोजन उत्पादों पर नया जीएसटी स्लैब क्या है?
- UHT दूध (टेट्रा पैक) और पनीर पर अब जीएसटी शून्य (0%) हो गया है.
- घी, मक्खन, मिल्कशेक और चीज पर अब 12% की जगह सिर्फ 5% टैक्स लगेगा.
- आइसक्रीम पर पहले 18% जीएसटी लगता था, जो अब 5% कर दिया गया है.
- फ्रोजन स्नैक्स, जैम, अचार, नारियल पानी, टमाटर प्यूरी भी अब 12% की बजाय सिर्फ 5% टैक्स स्लैब में शामिल किए गए हैं.
महंगाई में राहत की शुरुआत
यह भी पढ़ें
सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधारों और मदर डेयरी की ओर से की गई कीमतों में कटौती ने उपभोक्ताओं को असली राहत दी है. यह दिखाता है कि अगर नीति सही हो, तो इसका असर सीधे जनता की जेब पर पड़ता है. दूध से लेकर आइसक्रीम, पनीर से लेकर अचार तक अब हर चीज़ थोड़ी सस्ती होगी और त्योहारों का मज़ा और भी बढ़ जाएगा.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें