Paytm से एंट ग्रुप की विदाई पर मुहर, अब पूरी तरह भारतीय हाथों में कंपनी
चीन की एंट ग्रुप जैसी कंपनी का पेटीएम से बाहर निकलना एक बड़ा बदलाव है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसका सीधा असर कंपनी की मजबूती पर पड़े. भारत की सरकार भी विदेशी निवेश खासकर चीन से जुड़े निवेश पर सख्ती बरत रही है, इसलिए यह कदम रणनीतिक भी हो सकता है.
Follow Us:
Paytm: भारत की चर्चित फिनटेक कंपनी पेटीएम (Paytm) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वजह है पेटीएम में हिस्सेदारी रखने वाली चीन की कंपनी एंट ग्रुप (Ant Group), जो अब अपने बचे हुए शेयर बेचकर कंपनी से पूरी तरह बाहर होने जा रही है. यह सौदा करीब 3800 करोड़ रुपये का बताया जा रहा है, जिसे 5 अगस्त को ब्लॉक डील के ज़रिए अंजाम दिया जाएगा. एंट ग्रुप दरअसल चीन की जानी-मानी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा ग्रुप की सहयोगी है और इसे पहले एंट फाइनेंशियल के नाम से जाना जाता था. ये वही कंपनी है जिसने शुरुआती दिनों में पेटीएम में बड़ा निवेश किया था. लेकिन अब धीरे-धीरे एंट ग्रुप ने पेटीएम से कदम पीछे खींचना शुरू कर दिया है.
पिछले दो सालों से हिस्सेदारी बेचने में जुटा एंट ग्रुप
एंट ग्रुप ने पिछले दो वर्षों में धीरे-धीरे पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी कम की है.
1. मई 2023 में कंपनी ने अपनी 4% हिस्सेदारी बेची थी.
2. अगस्त 2023 में एक और बड़ी डील में 10.3% हिस्सेदारी बेच दी गई थी.
अब इस ताज़ा सौदे के ज़रिए एंट ग्रुप अपनी बची हुई 5.84% हिस्सेदारी भी बेच देगा. यह हिस्सेदारी 3.77 करोड़ इक्विटी शेयरों के रूप में है, जिनका फ्लोर प्राइस 1020 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इस पूरी डील की ज़िम्मेदारी गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और सिटी ग्रुप मार्केट्स इंडिया को दी गई है.
हालांकि इस बड़े कदम पर अब तक एंट ग्रुप या वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm की मूल कंपनी) की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
बड़े निवेशक पहले ही कर चुके हैं एग्ज़िट
पेटीएम से सिर्फ एंट ग्रुप ही नहीं, कई दूसरे बड़े निवेशक भी पिछले कुछ समय में बाहर निकल चुके हैं...
1. जापान की सॉफ्टबैंक ग्रुप
2. अमेरिका के मशहूर निवेशक वॉरेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे
इन दोनों ने भी पेटीएम में अपनी हिस्सेदारी बेच दी है. इससे संकेत मिलता है कि विदेशी निवेशक पेटीएम से धीरे-धीरे दूरी बना रहे हैं...
शेयर बाज़ार में चमका पेटीएम का प्रदर्शन
हालांकि निवेशकों के बाहर निकलने के बावजूद पेटीएम के शेयरों ने हाल के महीनों में अच्छा प्रदर्शन किया है.
1. पिछले एक महीने में पेटीएम के शेयर में 16.01% की बढ़त दर्ज की गई है.
2. सोमवार को भी स्टॉक में 0.33% की बढ़त देखी गई.
3. और अगर पूरे एक साल की बात करें, तो कंपनी ने अपने निवेशकों को 116.24% का रिटर्न दिया है, जो कि एक शानदार आंकड़ा है.
क्या है इसका मतलब?
यह भी पढ़ें
चीन की एंट ग्रुप जैसी कंपनी का पेटीएम से बाहर निकलना एक बड़ा बदलाव है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसका सीधा असर कंपनी की मजबूती पर पड़े. भारत की सरकार भी विदेशी निवेश खासकर चीन से जुड़े निवेश पर सख्ती बरत रही है, इसलिए यह कदम रणनीतिक भी हो सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें