बड़ी सनरूफ, स्मार्ट सेफ्टी! महिंद्रा ला रही स्कॉर्पियो-N का अपडेटेड वर्जन
हालांकि कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि ये नए फीचर्स कब तक पेश किए जाएंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही इसका कोई नया वेरिएंट या लिमिटेड एडिशन पेश कर सकती है. इस नए मॉडल की कीमत मौजूदा वेरिएंट्स से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन जो फीचर्स मिलने वाले हैं, उन्हें देखते हुए यह डील ग्राहकों को ज़रूर आकर्षित करेगी.

Scorpio N SUV: महिंद्रा की पॉपुलर SUV स्कॉर्पियो-N को एक बार फिर से नए बदलावों के साथ बाजार में उतारा जा सकता है. 2022 में कंपनी ने स्कॉर्पियो-N को पुराने स्कॉर्पियो मॉडल की तुलना में बिल्कुल नए अवतार में पेश किया था. नए डिजाइन, लेटेस्ट फीचर्स और इंजन ऑप्शन ने इसे एक प्रीमियम SUV की कैटेगरी में ला खड़ा किया. इसमें पुराने मॉडल की तरह मजबूत लैडर-ऑन-फ्रेम चेसिस का इस्तेमाल अब भी किया जा रहा है, लेकिन इसका केबिन, टेक्नोलॉजी और राइड क्वालिटी पहले से कहीं ज्यादा प्रीमियम और मॉडर्न हो चुकी है.
पैनोरमिक सनरूफ जैसे नए फीचर्स की हो सकती है एंट्री
अब जो अपडेट्स सामने आ रहे हैं, वो स्कॉर्पियो-N को और भी ज़्यादा प्रीमियम SUV की लिस्ट में शामिल कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिंद्रा इस SUV में पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ का ऑप्शन जोड़ने जा रही है. अभी तक इस कार के हाई-स्पेक वेरिएंट्स में सिर्फ सिंगल-पैन सनरूफ मिलता था, लेकिन आने वाले समय में स्कॉर्पियो-N में XUV700 जैसी ड्यूल-पैन या फुल पैनोरमिक सनरूफ भी देखने को मिल सकती है. इससे ना सिर्फ कार का केबिन और ज्यादा खुला और प्रीमियम महसूस होगा, बल्कि इसका अपील भी और बढ़ेगा.
लेवल-2 ADAS फीचर्स भी हो सकते हैं शामिल
महिंद्रा अपने ग्राहकों को सुरक्षा और टेक्नोलॉजी के मामले में बेहतरीन अनुभव देने की दिशा में काम कर रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, नई स्कॉर्पियो-N में अब Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं.अगर ऐसा होता है, तो यह स्कॉर्पियो-N को अपने सेगमेंट में एक बड़ी बढ़त देगा। इस सिस्टम में स्मार्ट पायलट असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिजन वॉर्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट, ट्रैफिक साइन रिकग्निशन, और लेन कीप असिस्ट जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिल सकते हैं.
इंजन और परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं
जहां तक इंजन और परफॉर्मेंस की बात है, अभी तक इसमें किसी बड़े बदलाव की जानकारी नहीं मिली है. स्कॉर्पियो-N पहले से ही पेट्रोल और डीजल दोनों विकल्पों में आती है, और साथ ही इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन का भी विकल्प मौजूद है. यही वजह है कि इसे शहरी और ऑफ-रोड ड्राइविंग दोनों के लिए परफेक्ट SUV माना जाता है.
लॉन्च डेट और कीमत को लेकर सस्पेंस जारी
हालांकि कंपनी की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि ये नए फीचर्स कब तक पेश किए जाएंगे, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि महिंद्रा जल्द ही इसका कोई नया वेरिएंट या लिमिटेड एडिशन पेश कर सकती है. इस नए मॉडल की कीमत मौजूदा वेरिएंट्स से थोड़ी ज्यादा हो सकती है, लेकिन जो फीचर्स मिलने वाले हैं, उन्हें देखते हुए यह डील ग्राहकों को ज़रूर आकर्षित करेगी.