Advertisement

Honda Activa और TVS Jupiter की कीमत में बड़ी गिरावट, क्या आपकी जेब भी होगी हल्की?

अगर आप नया स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स (स्कूटर और मोटरसाइकिलों) पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. यह नया टैक्स रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा क्योंकि उन्हें अब वही स्कूटर या बाइक काफी सस्ती कीमत में मिलेगी.

10 Sep, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
03:58 AM )
Honda Activa और TVS Jupiter की कीमत में बड़ी गिरावट, क्या आपकी जेब भी होगी हल्की?
Image Credit: TVS Jupiter

Honda Activa- TVS Juipter Price:  अगर आप नया स्कूटर या बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक बहुत अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने टू-व्हीलर्स (स्कूटर और मोटरसाइकिलों) पर लगने वाले GST को 28% से घटाकर 18% कर दिया है. यह नया टैक्स रेट 22 सितंबर 2025 से लागू होगा. इसका सीधा फायदा ग्राहकों को होगा क्योंकि उन्हें अब वही स्कूटर या बाइक काफी सस्ती कीमत में मिलेगी. 

टू-व्हीलर्स पर क्यों हुआ सबसे ज्यादा फायदा?

भारत में ज्यादातर टू-व्हीलर्स जैसे स्कूटर और मोटरसाइकिलें 350cc से कम क्षमता वाले इंजन के साथ आती हैं. सरकार ने इसी सेगमेंट को ध्यान में रखते हुए टैक्स में कटौती की है. इसका सबसे ज्यादा फायदा आम ग्राहकों को मिलेगा, जो Honda Activa या TVS Jupiter जैसे स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं.

Honda Activa और TVS Jupiter होंगे कितने सस्ते?

Honda Activa, जो अभी ₹81,045 की मिलती है (28% GST के साथ), उसकी कीमत घटकर करीब ₹72,940 हो जाएगी। यानी आपको लगभग ₹8,100 की सीधी बचत मिलेगी. TVS Jupiter 110 की मौजूदा कीमत ₹78,631 है, जो नए GST रेट के बाद घटकर ₹70,767 हो जाएगी. यानी ये स्कूटर भी लगभग ₹7,800 सस्ता हो जाएगा. इसके साथ ही, Suzuki Access 125 की कीमत भी ₹84,300 से घटकर ₹75,870 हो जाएगी, जिससे आपको करीब ₹8,400 की बचत होगी.

मोटरसाइकिलें भी होंगी सस्ती, Splendor पर भी फायदा

सिर्फ स्कूटर ही नहीं, बल्कि मोटरसाइकिलें भी अब सस्ती हो जाएंगी. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक Hero Splendor की कीमत में भी कटौती होगी. अभी इसकी कीमत ₹79,426 है, जो GST कम होने के बाद घटकर ₹71,483 रह जाएगी . यानी Splendor करीब ₹7,943 सस्ती हो जाएगी.

फेस्टिव सीजन में बिक्री का बूम आ सकता है

सरकार का ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब देश में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है. खासतौर पर धनतेरस और दिवाली पर लोग गाड़ियां खरीदना शुभ मानते हैं. ऐसे में टू-व्हीलर्स की कीमत घटने से बाजार में खरीदारी का जोश और ज्यादा बढ़ जाएगा. इससे कंपनियों की बिक्री भी बढ़ेगी और ग्राहकों को भी जेब पर कम बोझ पड़ेगा.

अब बाइक और स्कूटर खरीदना पहले से ज्यादा फायदेमंद

सरकार द्वारा की गई GST कटौती से अब आम आदमी को टू-व्हीलर खरीदने में सीधा फायदा मिलेगा. चाहे स्कूटर हो या बाइक - सभी पर ₹7,000 से ₹8,500 तक की बचत हो सकती है. अगर आप नई गाड़ी लेने का मन बना रहे हैं, तो 22 सितंबर के बाद खरीदना और भी फायदेमंद रहेगा.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें