जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, जताया अमेरिका का आभार

ट्रम्प के सख्त तेवर ने कही न कही जेलेंस्की को चिंता में दल रखा था शायद यही वजह है कि ट्रम्प के सामने तीखी बहस करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अब रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान अमेरिका से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है।

जेलेंस्की के नरम पड़े तेवर, जताया अमेरिका का आभार
अमेरिका के व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और जेलेंस्की के बीच हुई दिखी बहस के बाद पूरी दुनिया की निगाहे अमेरिका और यूक्रेन के अगले कदम पर है। जेलेंस्की अमेरिका के बाद सीधे ब्रिटेन पहुंचे, जहां ब्रिटेन के प्रधानमंत्री से उनकी सकारात्मक मुलाक़ात हुई और उन्हें साथ भी मिला। इन सबके बीच ट्रम्प के सख्त तेवर ने कही न कही जेलेंस्की को चिंता में दल रखा था शायद यही वजह है कि ट्रम्प के सामने तीखी बहस करने वाले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अब  रूस के खिलाफ चल रहे युद्ध के दौरान अमेरिका से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया है। 


अमेरिका का आभारी है यूक्रेन 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो संदेश पोस्ट कर कहा कि यूक्रेन को अमेरिका से मिल रहे समर्थन की महत्वपूर्ण भूमिका को वह समझते हैं और इसके लिए आभारी हैं। जेलेंस्की का यह बयान व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस द्वारा यूक्रेन से पर्याप्त आभार व्यक्त न करने की बात कहने और संघर्ष विराम के प्रस्तावों को अस्वीकार करने के बाद आया।जेलेंस्की ने वीडियो में यह भी बताया कि यूरोप से उन्हें समर्थन और एकता मिल रही है और इस सहयोग को मजबूत बनाने की इच्छा बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन का लक्ष्य शांति है, न कि "अंतहीन युद्ध", और इसके लिए उन्हें "वास्तविक सुरक्षा गारंटी" की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पूरे यूरोप, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और तुर्की समेत कई देशों का यह मुख्य मुद्दा है।


शिखर सम्मेलन के बाद जेलेंस्की ने क्या कहा ?

इसके अलावा, जेलेंस्की ने यूक्रेनी लोगों की लचीलापन की सराहना करते हुए कहा कि देश की स्वतंत्रता को बचाने के लिए चल रहे अंतर्राष्ट्रीय प्रयासों के लिए वे हमेशा कृतज्ञ (थैंकफुल) महसूस कर रहे हैं। जेलेंस्की ने यह भी कहा कि यूक्रेन का लचीलापन इस बात पर आधारित है कि उनके साझेदार उनकी और अपनी सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं। जेलेंस्की का यह संदेश लंदन में हुए एक शिखर सम्मेलन के बाद आया, जहां विभिन्न देशों के नेता रूस-यूक्रेन युद्ध पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए थे।


इस सम्मेलन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और इटली के प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी शामिल थे। यह सम्मेलन 2022 में यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की एकजुटता को दिखाने का एक अहम मौका था।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें