ओबामा को जेल भेजेंगे ट्रंप? पूर्व राष्ट्रपति की ‘कैदी’ वाली AI वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया पर मचाया भूचाल, दिए बड़े संकेत!
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जेल भेजना चाहते हैं. इसके संकेत उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में दिए हैं. उनका ये पोस्ट ठीक उस समय सामने आई, जब पूर्व इंटेलिजेंस अधिकारी और कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने बराक ओबामा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया.
1753098563.jpg)
Follow Us:
डोनाल्ड ट्रंप की हालिया सोशल मीडिया पोस्ट और AI वीडियो के बाद अमेरिका में यह चर्चा तेज हो गई है कि ट्रंप पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को जेल भेजने की योजना बना रहे हैं. ट्रंप की पोस्टिंग शैली और दिए गए संकेतों को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे ओबामा पर कानूनी कार्रवाई की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
गौरतलब है कि ट्रंप के पहले कार्यकाल की शुरुआत में ही उन पर रूस की मदद से चुनाव जीतने की झूठी साजिश रचने का आरोप लगा था. इस मामले में ओबामा प्रशासन की भूमिका पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. हाल ही में, शुक्रवार को पूर्व डेमोक्रेटिक कांग्रेस सदस्य और इंटेलिजेंस विशेषज्ञ तुलसी गबार्ड ने दावा किया कि उनके पास ओबामा के खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं, जो यह दिखाते हैं कि उन्होंने ट्रंप के खिलाफ साजिश रची थी.
ट्रंप की ओर से साझा की गई पोस्ट और वीडियो अब इस अटकल को बल दे रहे हैं कि वे ओबामा के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति देने या दबाव बनाने की रणनीति अपना सकते हैं. हालांकि, इस तरह की किसी भी कानूनी प्रक्रिया के लिए अमेरिका में ठोस सबूत और संवैधानिक प्रक्रिया की आवश्यकता होगी.
वीडियो में लग रहीं ओबामा को हथकड़ी
ट्रंप ने जो AI वीडियो शेयर किया है, उसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ओवल ऑफिस के अंदर बैठे दिखाई दे रहे हैं, पास ही ट्रंप भी बैठे हैं. इसी दौरान FBI की टीम उन्हें गिरफ्तार करती है. डीपफेक तकनीक से बनाए गए इस वीडियो में ओबामा के हथकड़ी भी दिखाई पड़ती है, जिन्हें FBI एजेंट ले जाते नजर आ रहे हैं, ट्रंप इस पर मुस्करा रहे हैं. वीडियो में बाइडेन समेत तमाम डेमोक्रेटिक नेता ये भी कहते हैं कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. इसके बाद ओबामा नारंगी जेल सूट में सलाखों के पीछे नजर आते हैं. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Trump posts video showing Obama getting arrested!
The G.O.A.T. and Troller-In-Chief!😂😂😂 pic.twitter.com/T9kUgbyNJG— Mike Engleman🇺🇲 (@RealHickory) July 21, 2025यह भी पढ़ें
गबार्ड ने किया था ओबामा के खिलाफ सबूत होने का दावा
डोनाल्ड ट्रंप की विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ठीक उस समय सामने डोनाल्ड ट्रंप की विवादित सोशल मीडिया पोस्ट ठीक उस समय सामने आई, जब पूर्व इंटेलिजेंस अधिकारी और कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने बराक ओबामा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया. टेलिजेंस अधिकारी और कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड ने बराक ओबामा के खिलाफ पुख्ता सबूत होने का दावा किया. प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों ने ट्रंप के 2016 के चुनाव जीतने के बाद उन पर रूस से मिलीभगत का झूठा आरोप लगाया था, जिससे एक राजनीतिक साजिश की आशंका गहराती है. उन्होंने कहा था कि ट्रंप ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वे मुझे राष्ट्रपति बनने से रोक सकें. गबार्ड ने कहा है कि वह ये दस्तावेज न्यास विभाग और एफबाई को सौंपने की योजना बना रही हैं, ताकि ओबामा पर कार्रवाई हो सके. इधर गबार्ड ने फॉक्स न्यूज से बातचीत में कहा था कि हमारे पास जो सबूत हैं वो कम नहीं हैं. हमने 100 से अधिक दस्तावेज जारी किए हैं, इसमें इस बात के सबूत हैं कि ओबामा ने कैसे ट्रंप के चुनाव जीतने के बाद उन्हें देशद्रोही बताने का षड्यंत्र रचा था. हालांकि अभी तक ओबामा ने इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें