PM मोदी को ब्राजील से मिला खास न्योता तो भड़क गए जिनपिंग, BRICS में जाने से किया इनकार
इस साल BRICS शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील की तरफ से मिले राजकीय डिनर के निमंत्रण के चलते जिनपिंग ने यह फैसला लिया है.
Follow Us:
ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS शिखर सम्मेलन की तैयारियां ज़ोरों पर हैं. इस बीच खबर है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्राजील की तरफ से मिले राजकीय डिनर के निमंत्रण के चलते जिनपिंग ने यह फैसला लिया है. हालांकि, इस बारे में अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है. खास बात यह है कि पिछले दस सालों में ये पहली बार होगा जब चीन के राष्ट्रपति BRICS समिट में मौजूद नहीं होंगे.
जिनपिंग की जगह लेंगे पीएम ली क्विंग- सूत्र
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस बार BRICS सम्मेलन में हिस्सा नहीं लेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, मामले से जुड़े लोगों ने अखबार को बताया कि बीजिंग ने ब्राजील को जानकारी दी है कि जिनपिंग अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से समिट में शामिल नहीं हो पाएंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग सम्मेलन में हिस्सा लेंगे, जो जिनपिंग के बेहद करीबी माने जाते हैं. इसके अलावा एक वजह यह भी बताई जा रही है कि जिनपिंग एक साल से भी कम समय में ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनाशियो लुला डा सिल्वा से दो बार मिल चुके हैं.
विदेश मंत्रालय ने टिप्पणी करने से किया इनकार
कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी साल 2020 में जिनपिंग रूस में हुई बैठक में वर्चुअली शामिल हुए थे. इसके बाद 2021 में चीन में आयोजित बैठक में भी वह रहे थे. बीजिंग में बुधवार को एक प्रेसवार्ता के दौरान चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने शी के फैसले के बारे में खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया और कहा कि ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में चीन की उपस्थिति के बारे में जानकारी उचित समय पर जारी की जाएगी.
यह भी पढ़ें
पोस्ट से बातचीत में एक सूत्र ने बताया कि लुला ने मई में सद्भावना में बीजिंग की यात्रा की थी. उन्हें उम्मीद थी कि रियो सम्मेलन में शामिल होकर जिनपिंग भी ऐसा करेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, अटकलें हैं कि लुला की तरफ से पीएम मोदी को दिया गए राजकीय रात्रि भोज के निमंत्रण के चलते चीन ने यह फैसला लिया होगा, क्योंकि कार्यक्रम में जिनपिंग एक 'सपोर्टिंग एक्टर' की तरह नजर आते. ब्रिक्स के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में ब्राजील 6-7 जुलाई को रियो डी जेनेरियो में उसके नियमित 17वें शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है. ब्रिक्स में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं. इस समूह का विस्तार पांच अतिरिक्त सदस्य देशों मिस्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ किया गया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें