ये कैसा जश्न? पेरिस में PSG की जीत के बाद तांडव, ख़ूब हुई हिंसा और लूटपाट, VIDEO वायरल
पेरिस में PSG की Champions League में जीत का जश्न हिंसा में बदल गई. कई जगहों से हिंसक झड़पों के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. इस घटना में अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

फ्रांस की राजधानी पेरिस में PSG की चैंपियंस लीग के जीत के जश्न ने भारी हिंसा का रूप ले लिया. यहां प्रशंसकों के बीच अचानक झड़प हो गई. इससे खेल के मैदान से लेकर सड़कों पर बड़ी हिंसा, आगजनी और मारपीट देखने को मिली. द गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार इस घटना में अबतक कम से कम 81 लोग गिरफ्तार हुए हैं. दरअसल पेरिस में चैंप्स-एलिसीज़ में खेल देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को आंसू गैस और मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा.
— Mustang Comunicación (@MustangComunica) June 1, 2025
Batalla campal en París anoche tras ganar el PSG la final de la "Liga de Campeones".
Saqueos a tiendas, agresiones, bloqueos de carreteras, incendios y violencia en una noche de terror. Hay al menos 2 muertos y más de 550 detenidos. Una chica golp....https://t.co/sR2sQJx6iM pic.twitter.com/R0LoaGhvLZ
स्टेडियम के पास भी आगजनी
रिपोर्ट के अनुसार फ्रांसीसी राजधानी में स्टेडियम के पास कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुईं. दमकल विभाग को कई स्थानों पर आग पर काबू पाने के लिए भेजा गया. यह हिंसा उस वक्त शुरू हुई, जब बड़ी संख्या में प्रशंसक 'PSG की इंटर मिलान पर चैंपियंस लीग फाइनल" में जीत देखने के लिए जमा हुए थे. क्लब का पार्स दे प्रिंसेस स्टेडियम उस रात एक "फैन ज़ोन" में बदल गया था, जहां म्यूनिख में खेले गए इस मैच को दिखाया गया. इस कार्यक्रम में लगभग 48,000 लोग शामिल हुए थे. सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो में पुलिस को डंडों से लैस होकर लोगों से भिड़ते हुए देखा गया है, जहां हजारों प्रशंसक एकत्रित हुए थे.
पेरिस जल रहा है!
— Ocean Jain (@ocjain4) June 1, 2025
फुटबॉल प्रशंसकों, अवैध अप्रवासियों और फ्रांस पुलिस के बीच लगातार झड़पें।
जाहिल जहां जायेंगे उस देश को बर्बाद कर देंगे!! pic.twitter.com/Q9jKaaBqC1
आंतरिक मंत्री ब्रूनो रेटायो ने सोशल मीडिया पर लिखा संदेश
फ्रांस के आंतरिक मंत्री ब्रूनो रेटायो ने सोशल मीडिया पर लिखे एक संदेश में कहा,"सच्चे PSG प्रशंसक अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं. वहीं कुछ बर्बर लोग पेरिस की सड़कों पर अपराध करने और कानून व्यवस्था को चुनौती देने निकले हैं. मैंने आंतरिक सुरक्षा बलों से इन अत्याचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है. मैं पुलिस प्रमुख और सभी पुलिसकर्मियों को अपना समर्थन देता हूं जो आज रात सभी की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. यह असहनीय है कि जश्न मनाने में भी कुछ गुंडों की बर्बरता का डर होता है, जो किसी भी चीज़ का सम्मान नहीं करते."
Les vrais supporters du PSG sont en train de s’enthousiasmer devant le magnifique match de leur équipe. Pendant ce temps là, des barbares sont venus dans les rues de Paris pour commettre des délits et provoquer les forces de l’ordre.
— Bruno Retailleau (@BrunoRetailleau) May 31, 2025
J’ai demandé aux forces de sécurité…
5400 पुलिसकर्मियों की थी तैनाती
बता दें कि मैच के बाद के उत्सवों को देखते हुए पूरे शहर में लगभग 5,400 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था. शांज़ एलिज़े क्षेत्र में अधिकारियों ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए आंसू गैस और पेपर स्प्रे का इस्तेमाल किया. एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पार्स दे प्रिंसेस के पास एक कार को आग लगा दी गई थी और मैच समाप्त होने तक दर्जनों गिरफ्तारियां हो चुकी थीं. आर्क दे ट्रायम्फ के आसपास का यातायात दोपहर से ही बंद कर दिया गया था और शनिवार शाम को शांज़ एलिज़े और आस-पास की सड़कों को भी बंद कर दिया गया.
रेल यातायात को भी किया गया बाधित
बिल्ड ने बताया कि इससे पहले म्यूनिख में PSG और इंटर मिलान के समर्थकों ने फाइनल के लिए एलियांस एरेना की यात्रा करते समय फ्रॉटमैनिंग स्टेशन पर एक-दूसरे पर पत्थर फेंके. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ प्रशंसकों ने रेल की पटरियों पर चढ़कर यातायात में भी बाधा डाली. 7 मई को सेमीफाइनल में PSG की आर्सेनल पर जीत के बाद भी पेरिस में अशांति फैली थी, जिसमें 47 लोगों को गिरफ्तार किया गया और एक कार की टक्कर से तीन लोग घायल हुए थे.