क्या है अल कादिर ट्रस्ट केस जिसने इमरान को 14 साल के लिए पहुंचाया जेल ?
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है अल कादिर ट्रस्ट मामले में उनको 14 साल की सजा सुनाई गई
Follow Us:
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान बुरे फंस गए हैं जेल में कैद इमरान खान के बाहर आने के चांस अब ना के बराबर हो गए हैं एक केस से बाहर निकलते उससे पहले ही इमरान को दूसरे केस में कड़ी सजा सुना दी गई। भ्रष्टाचार के एक मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी को कोर्ट ने सजा सुना दी है। इमरान को 14 साल की सजा और बुशरा बीबी को 7 साल की सजा सुनाई गई।
इमरान खान और बुशरा बीबी दोनों पर पाकिस्तान के खजाने से 50 अरब रुपए हेरफेर करने और नुकसान पहुंचाने का आरोप है। दोनों ने इतना बड़ा गबन अल कादिर ट्रस्ट के जरिए किया। इस केस में इमरान खान और बुशरा बीबी के अलावा दो और अहम किरदार हैं. एक पाकिस्तानी अरबपति मलिक रियाज और दूसरा किरदार है फरहा गोगी। सजा का ऐलान होते ही बुशरा बीबी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।जबकि इमरान खान पहले से ही जेल में बंद हैं।इसके अलावा इमरान पर 10 लाख और बुशरा पर 5 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
दिसंबर 2023 में पाकिस्तान में नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो ने बुशरा और इमरान खान पर केस दर्ज किया था। आरोप है कि इमरान खान ने प्रधानमंत्री रहते हुए पाकिस्तान के लैंड माफिया रियाज मलिक को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाया और यहीं से शुरू हुई 50 अरब के स्कैम की कहानी. इमरान सरकार ने रियाज मलिक की ब्रिटेन स्थित प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया। जिसकी कीमत अरबों में थी। इसके अलावा ब्रिटेन से ही रियाज का एक गुर्गा भी अरेस्ट किया गया और ब्रिटेन सरकार ने उसके पास से करीब 40 अरब रुपए बरामद किए गए। हालांकि दो डील के बाद पाकिस्तानी सरकार को ब्रिटेन ने ये राशि लौटा दी।लेकिन ये राशि सरकार के खजाने में देने की बजाय इमरान ने अपनी तिजोरी में भर ली और बदले में रियाज मलिक को सभी मामलों में क्लीन चिट दे दी।इसके बदले भी रियाज ने इमरान को अरबों की जमीन दी, बुशरा बीबी को बेशकीमती हीरे की डायमंड रिंग गिफ्ट की।
इमरान ने जहां अरबों की इस दौलत को जनता में लुटाने का वादा किया था उनकी भलाई में इस्तेमाल करने का वादा किया था लेकिन अल कादिर ट्रस्ट के जरिए इसे अपने खजाने में भर लिया। इस ट्रस्ट के 3 डायरेक्टर थे जिनमें इमरान, बुशरा बीबी और बुशरा की दोस्त फराह गोगी। फिर अल कादिर यूनिवर्सिटी का निर्माण हुआ दावा किया गया कि इसमें मजहबी तालीम दी जाएगी हालांकि 3 साल में इसमें महज 32 छात्रों ने एडमिशन लिया। पाकिस्तान में सरकार के बदलते ही ये केस खुला और एक के बाद एक इमरान खान की मुश्किलें बढ़ती गईं।
पहले इन मामलों में फंसे इमरान ?
तोशाखाना केस में जेल में बंद इमरान खान। सरकारी तोहफों को बाजार में सस्ते दाम पर बेचने का आरोप। साइफर केस: सरकारी दस्तावेज चोरी करने का आरोप। इद्दत केस- फर्जी निकाह का आरोप ।
कोर्ट के फैसले के बाद इमरान खान ने पाकिस्तान की मौजूदा शरीफ सरकार पर आरोप लगाया कि एक तानाशाह ऐसा कर रहा है इससे न्यायिक प्रक्रिया की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची हैं।वे इसका सामना करने के लिए तैयार हैं। बहरहाल अब देखने वाली बात होगी।इमरान इस फैसले के खिलाफ क्या कदम उठाएंगे।
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें