'हमें नहीं पता, पाकिस्तान से पूछिए...', अमेरिका ने ऑपरेशन सिंदूर में F-16 फाइटर जेट मार गिराए जाने पर दिया चौंकाने वाला जवाब
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक चले संघर्ष के दौरान भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (एसएएम) ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरने वाले एक एफ-16 सुपरसोनिक फाइटर जेट को मार गिराया. इसको लेकर जब अमेरिकी सरकार से पूछा गया कि क्या इस दौरान F-16 मार गिराया गया, तो उसने जवाब देने से इनकार कर दिया और कहा कि इस बारे में पाकिस्तान सरकार से पूछें.
Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिनों तक तनावपूर्ण संघर्ष चला. इस दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों पर प्रभावशाली कार्रवाई की, जिसमें पांच फाइटर जेट्स और एक अन्य बड़ा सैन्य विमान मार गिराया गया. इस खुलासे को भारत के वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने बेंगलुरु में आयोजित एक सैन्य कार्यक्रम में किया. अब इसी बयान के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने F-16 फाइटर जेट को लेकर जो बातें बोली है उसने स्पष्ट कर दिया है कि भारत नेयुद्ध के दौरान अमेरिकी फ़ाइटर जेट का क्या हाल किया.
दरअसल, एक कार्यक्रम में वायुसेना प्रमुख ने कहा कि पाकिस्तानी विमान 300 किलोमीटर दूर से भारतीय S-400 एयर डिफेंस सिस्टम के निशाने में आए. इस अभियान में पाकिस्तानी वायुसेना के ड्रोन और निगरानी विमानों के हमले भी नाकाम किए गए. उन्होंने बताया कि मार गिराए गए बड़े विमान में से एक निगरानी विमान हो सकता था, जिसका प्रयोग हवाई निगरानी और खुफिया जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सबसे विवादास्पद सवाल था कि क्या भारत ने पाकिस्तान के F-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया था. F-16, जिसे फाइटिंग फाल्कन के नाम से जाना जाता है, अमेरिका का सुपरसोनिक फाइटर जेट है. इसे जनरल डायनेमिक्स द्वारा विकसित किया गया था और अब लॉकहीड मार्टिन द्वारा निर्मित किया जाता है. इसकी गति, सटीकता और युद्ध प्रभावशीलता इसे दुनिया के बेहतरीन फाइटर जेट्स में शामिल करती है. पाकिस्तान समेत दुनिया के 25 से अधिक देश इस विमान का इस्तेमाल करते हैं.
F-16 ने क्या कहा?
एनडीटीवी को दिए गए बयान में जब अमेरिकी सरकार से पूछा गया कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान F-16 पर क्या भारत ने हमला किया, तो अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने सीधे जवाब देने से इनकार कर दिया. उनका कहना था, "हम आपको पाकिस्तान सरकार से इस बारे में पूछने के लिए कहते हैं." अमेरिका ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह इस मामले में टिप्पणी नहीं करेगा और पाकिस्तान के F-16 के संचालन पर नजर रखता है. मीडिया से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली (SAM) ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस से उड़ान भरने वाले एक F-16 को निशाना बनाया था. इसके अलावा पाकिस्तान ने चीनी फाइटर जेट्स और तुर्की के ड्रोन का भी इस्तेमाल किया था, लेकिन भारतीय वायु सेना ने समय रहते ही उनके हमलों को नाकाम कर दिया.
ट्रंप ने भी किया था दावा
पिछले महीने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी यह दावा किया था कि इस संघर्ष के दौरान कुल पांच फाइटर जेट्स मार गिराए गए थे, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह विमान किस देश के थे.लेकिन भारतीय वायुसेना के खुलासे ने साफ किया कि इन विमानों में पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट्स शामिल थे. विशेषज्ञों के अनुसार S-400 एयर डिफेंस सिस्टम का इस्तेमाल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की प्रमुख वजह रहा. इस प्रणाली की लंबी दूरी और सटीकता ने भारत को सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण बढ़त दिलाई. ऑपरेशन ने यह भी साबित किया कि भारतीय वायु सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तकनीकी और रणनीतिक दृष्टि से पूरी तरह तैयार है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि ऑपरेशन सिंदूर के खुलासे के बाद भारतीय जनता में गर्व और उत्साह की भावना देखने को मिली. विशेषज्ञ इसे भारतीय वायु सेना की ताकत और तैयारी का बड़ा प्रमाण मान रहे हैं. यह घटना साबित करती है कि भारत अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए हर परिस्थिति में तत्पर है और किसी भी खतरे का सामना करने के लिए पूरी तरह सक्षम है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें