Advertisement

डोनेट्स्क की दो बस्तियों पर कब्जा, 143 ठिकाने ध्वस्त... शांति वार्ता की कोशिशों के बीच रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला

रूस ने दावा किया है कि उसकी सेना ने डोनेट्स्क की दो बस्तियों पर कब्जा कर लिया है और यूक्रेन के 143 ठिकानों पर हमले किए हैं. वहीं, उसकी वायु रक्षा प्रणाली ने कई हवाई हमलों को नाकाम करने का भी दावा किया है. संघर्ष खत्म करने के लिए अमेरिका की मध्यस्थता में शांति वार्ता की कोशिशें तेज हुई हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत में पुतिन के साथ सीधी वार्ता की तैयारी जताई और एक्स पर भी यही संदेश साझा किया.

24 Aug, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
07:43 PM )
डोनेट्स्क की दो बस्तियों पर कब्जा, 143 ठिकाने ध्वस्त... शांति वार्ता की कोशिशों के बीच रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला
File Photo

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले तीन साल से जारी युद्ध अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनिया के कई बड़े देशों की मध्यस्थता की कोशिशें भी इस संघर्ष को शांत करने में नाकाम साबित हो रही हैं. उल्टा हालात और गंभीर होते जा रहे हैं. इसी बीच रूस ने हमले और तेज़ कर दिए हैं. शनिवार को रूस ने दावा किया कि उसकी सेना ने यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र की दो बस्तियों पर कब्जा कर लिया है. रूस के रक्षा मंत्रालय के अनुसार, दक्षिणी और पश्चिमी सैन्य समूहों की संयुक्त कार्रवाई के बाद सेरेड्ने और क्लेबन बाइक गांव अब पूरी तरह उसके नियंत्रण में आ चुके हैं.

दरअसल, रक्षा मंत्रालय ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि रूसी सेना ने यूक्रेन के एक सैन्य-औद्योगिक परिसर पर भी हमला किया है. इसके साथ ही यूक्रेन के 143 ठिकानों पर हमला किया गया, जहां यूक्रेनी सशस्त्र बल और विदेशी लड़ाके अस्थायी रूप से तैनात थे. मंत्रालय ने यह भी दावा किया कि रूस की वायु रक्षा प्रणाली ने यूक्रेन के कई हवाई हमलों को नाकाम कर दिया. पिछले हफ्ते रूस ने चार हवाई बम और 160 ड्रोन मार गिराने में सफलता हासिल की है.

अमेरिकी राष्ट्रापति ट्रंप ने किए कई प्रयास

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अब अमेरिका की मध्यस्थता में शांति वार्ता की कोशिशें तेज हो गई हैं. इस सिलसिले में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से बातचीत की और उन्हें भरोसा दिलाया कि वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी वार्ता करने के लिए तैयार हैं.

जेलेंस्की का एक्स पर बयान

जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा से उनके अनुरोध पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने संयुक्त राजनयिक प्रयासों और वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उपयोगी बैठकों की जानकारी भी दी. जेलेंस्की ने एक बार फिर यह दोहराया कि वह रूस के शीर्ष नेतृत्व के साथ किसी भी प्रकार की सीधी मुलाकात के लिए तैयार हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सख्त चेतावनी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रूस और यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की अपील लगातार हो रही है, लेकिन हालात सुधरने के बजाय और जटिल होते जा रहे हैं. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कड़ा बयान दिया. उन्होंने साफ कहा कि अगर अगले दो हफ्तों में यूक्रेन संकट का शांतिपूर्ण समाधान निकालने की दिशा में ठोस प्रगति नहीं होती है तो रूस पर नए प्रतिबंध लगाए जाएंगे. ट्रंप का यह बयान रूस पर दबाव बनाने की बड़ी कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. वही इससे पहले उन्होंने या बाई साफ किया था कि अगर युद्ध को ख़त्म करना है तो पुतिन और जेलेंस्की को खुद आमने-सामने बैठकर बात करना चाहिए, वो अब इस तरह की बैठक में शामिल नहीं होंगे. 

शिखर सम्मेलन पर अनिश्चितता बरकरार 

यह भी पढ़ें

रूस की ओर से हाल के दिनों में यूक्रेन को लेकर बातचीत के संकेत दिए गए थे, लेकिन अब तस्वीर साफ नहीं है. अलास्का में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात के महज एक हफ्ते बाद ही मास्को में निराशा का माहौल दिखाई दिया. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच संभावित शिखर सम्मेलन के लिए अभी तक कोई एजेंडा तय नहीं हो पाया है. लावरोव ने यहां तक आरोप लगाया कि जेलेंस्की हर मुद्दे पर सहयोग से इनकार कर रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें