Advertisement

ट्रंप की 'सबसे बड़ी जीत', दोनों सदनों से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'... जानें, कानून बनते ही क्या होंगे बड़े बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार देर रात ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल 218-214 के अंतर से हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पारित हो गया. बिल के पारित होने पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मैंने लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से मुक्ति दिलाई है. स्वतंत्रता दिवस पर इससे बेहतर तोहफा देशवासियों के लिए नहीं हो सकता.”

04 Jul, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
07:43 PM )
ट्रंप की 'सबसे बड़ी जीत', दोनों सदनों से पास हुआ 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल'... जानें, कानून बनते ही क्या होंगे बड़े बदलाव

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उनके दूसरे कार्यकाल की एक बड़ी सफलता मिली है. गुरुवार देर रात ‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पास हो गया. यह विधेयक 218-214 के मामूली अंतर से पारित हुआ, जिसे ट्रंप प्रशासन की बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इस महत्वपूर्ण मतदान के दौरान दो रिपब्लिकन सांसदों ने पार्टी लाइन से हटते हुए डेमोक्रेट्स के पक्ष में मतदान किया. इसके बावजूद बिल को मंजूरी मिल गई, जिससे ट्रंप खेमे में खुशी की लहर है.

4 जुलाई को होगा हस्ताक्षर समारोह
राष्ट्रपति ट्रंप ने विधेयक की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैंने लाखों परिवारों को 'डेथ टैक्स' से मुक्ति दिलाई है. स्वतंत्रता दिवस पर इससे बेहतर तोहफा देशवासियों के लिए नहीं हो सकता." अब यह विधेयक राष्ट्रपति की मंजूरी के लिए भेजा गया है और ट्रंप के हस्ताक्षर करते ही यह बिल कानून का रूप लेगा. वन बिग ब्यूटीफुल बिल के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स से पास होने के बाद व्हाइट हाउस ने इस पर आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है. प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप शुक्रवार शाम 5 बजे इस बड़े कर छूट और व्यय कटौती विधेयक पर हस्ताक्षर करने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस मौके पर 4 जुलाई को एक विशेष हस्ताक्षर समारोह का आयोजन किया जाएगा. कैरोलिन लेविट के अनुसार, यह विधेयक करीब 800 पेज का है और इसे पास कराने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप ने बेहद सक्रिय भूमिका निभाई और कड़ी मेहनत की. बिल की सफलता को ट्रंप प्रशासन के लिए एक बड़ी नीतिगत जीत माना जा रहा है, जो न केवल आर्थिक सुधारों की दिशा में अहम कदम है, बल्कि राष्ट्रपति ट्रंप की चुनावी रणनीति में भी अहम भूमिका निभा सकता है.

ट्रंप और जेडी वेंस ने दी बधाई 
वन बिग ब्यूटीफुल बिल के पास होने पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुशी जताते हुए कहा कि जैसा वादा किया था, वो पूरा किया. उन्होंने बताया कि टिप्स, ओवरटाइम और सोशल सिक्योरिटी पर अब कोई टैक्स नहीं लगेगा और 2 मिलियन से अधिक पारिवारिक फार्म ‘डेथ टैक्स’ से मुक्त होंगे. ट्रंप ने इसे अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों के लिए सबसे बड़ा तोहफा बताया. वहीं उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी एक्स पर बधाई देते हुए कहा कि कभी-कभी शक होता था कि 4 जुलाई तक हम ये कर पाएंगे, लेकिन अब हमने टैक्स कट और सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा काम कर दिखाया है.

आसान भाषा में समझिए क्या है 'वन बिग ब्यूटीफुल' बिल?
वन बिग ब्यूटीफुल बिल अमेरिका में टैक्स प्रणाली से जुड़ा एक बड़ा और असरदार विधेयक है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व में लाया गया है. आसान भाषा में समझें तो यह बिल 2017 में ट्रंप सरकार द्वारा की गई टैक्स कटौती को स्थायी बनाने के लिए पेश किया गया है. इस बिल की कुछ प्रमुख बातें है, जिसे समझना जरूरी है. बिल के तहत कुल मिलाकर करीब 4.5 ट्रिलियन डॉलर की टैक्स छूट दी जाएगी, जिससे लाखों अमेरिकियों को फायदा मिलने की उम्मीद है. वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 6,000 डॉलर तक का टैक्स डिडक्शन मिल सकता है, जो उनके लिए बड़ी राहत मानी जा रही है. इसके अलावा बच्चों के लिए मिलने वाले टैक्स क्रेडिट को बढ़ाकर 2,200 डॉलर किया जा सकता है, जिससे मिडल क्लास परिवारों को सीधा फायदा पहुंचेगा. इसके साथ ही बिल में अमेरिका-मेक्सिको सीमा की सुरक्षा के लिए 350 बिलियन डॉलर का बजट प्रस्तावित है, जो ट्रंप की सख्त इमिग्रेशन नीति को आगे बढ़ाता है.

जानिए मुख्य बिंदु
अमेरिकी राष्ट्रपति के मुताबिक,‘वन बिग ब्यूटीफुल’ बिल एक व्यापक आर्थिक और नीतिगत पैकेज है, जिसमें टैक्स राहत से लेकर सुरक्षा खर्च तक कई अहम प्रावधान शामिल हैं. बिल की एक बड़ी खासियत यह है कि इसमें स्वास्थ्य सेवाओं और खाद्य सहायता योजनाओं में व्यय कटौती का प्रावधान किया गया है. इसका मकसद संघीय खर्च को सीमित करना और संतुलन बनाना है. इस बिल के तहत अमेरिका की कर्ज सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है. इससे सरकार को और अधिक उधारी लेने की अनुमति मिलेगी, जिससे बड़ी योजनाओं को लागू करना संभव होगा. इस बिल के माध्यम से 2017 की टैक्स कटौती को स्थायी बनाने की दिशा में कदम उठाया गया है। इसमें 4.5 ट्रिलियन डॉलर की कर राहत शामिल है. इसके अलावा, बिल के तहत रक्षा क्षेत्र के लिए बजट में इजाफा किया जाएगा, जिससे अमेरिकी सेना को आधुनिक और सशक्त बनाने की दिशा में कदम उठाया जा सकेगा. साथ ही, बिल में 350 बिलियन डॉलर बॉर्डर सिक्योरिटी के लिए प्रस्तावित हैं, जिससे अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर निगरानी और दीवार निर्माण जैसे प्रोजेक्ट्स को मजबूती मिलेगी.

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement