Advertisement

ट्रंप के साथी रहे जॉन बोल्टन ने भारत पर टैरिफ लगाने को बताया 'बहुत बड़ी भूल', कहा- US के लिए यह सबसे बुरे नतीजे लेकर आएगा

पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और ट्रंप के पूर्व साथी जॉन बोल्टन ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ वॉशिंगटन के लिए सबसे बुरे नतीजे लेकर आएगा. इससे अमेरिका के लिए नई दिल्ली और दूर हो गया है और रूस व चीन से दूर करने के अमेरिका के दशकों के प्रयास नाकाम हो गए हैं.

Author
10 Aug 2025
( Updated: 11 Dec 2025
02:09 PM )
ट्रंप के साथी रहे जॉन बोल्टन ने भारत पर टैरिफ लगाने को बताया 'बहुत बड़ी भूल', कहा- US के लिए यह सबसे बुरे नतीजे लेकर आएगा
Donald Trump/John Bolton

टैरिफ वॉर पर दुनियाभर में खलबली मची हुई है. अमेरिका द्वारा भारत पर 50% का टैरिफ लगाने के बीच पूर्व अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और ट्रंप के पूर्व साथी जॉन बोल्टन का बड़ा बयान सामने आया है. बोल्टन ने कहा है कि राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ वॉशिंगटन के लिए सबसे बुरे नतीजे लेकर आएगा. इससे अमेरिका के लिए नई दिल्ली और दूर हो गया है और रूस व चीन से दूर करने के अमेरिका के दशकों के प्रयास नाकाम हो गए हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि इस कदम का उलटा असर हुआ है, जिससे भारत के साथ संबंध तनावपूर्ण हुए हैं, जबकि चीन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है, और अमेरिका का एक अहम लक्ष्य कमजोर हुआ है. बोल्टन ने रूसी तेल खरीदने के लिए नई दिल्ली पर लगाए गए भारी टैरिफ की ओर इशारा किया और ट्रंप पर भारत की बजाय चीन को तरजीह देने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे एक संभावित 'बड़ी भूल' बताया. 

ट्रंप ने चीन के खिलाफ छेड़ा था व्यापार युद्ध 
अप्रैल में ट्रंप ने चीन के खिलाफ एक छोटा सा व्यापार युद्ध शुरू किया था, लेकिन समझौते की संभावना के चलते इसे आगे नहीं बढ़ाया. वहीं, उन्होंने भारत पर 50% टैरिफ लगा दिया है.
'सीएनएन' से बात करते हुए, बोल्टन ने कहा कि यह विडंबना ही है कि रूस को नुकसान पहुंचाने के इरादे से लगाया गया टैरिफ, भारत को रूस और चीन के और करीब ला सकता है, और शायद उन्हें अमेरिका के खिलाफ मिलकर बातचीत करने के लिए प्रेरित कर सकता है. उन्होंने कहा, "चीन के प्रति ट्रंप की नरमी और भारत पर भारी टैरिफ, भारत को रूस और चीन से दूर करने के दशकों पुराने अमेरिकी प्रयासों को ख़तरे में डालते हैं." 

यह भी पढ़ें

टैरिफ दरों पर बीजिंग के साथ ज्यादा नरमी बरतेगा अमेरिका!
द हिल के लिए एक संपादकीय में, बोल्टन ने कहा कि बीजिंग के प्रति ट्रंप के नरम रुख को राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ समझौते के लिए उत्सुकता में अमेरिकी रणनीतिक हितों की बलि चढ़ाने के रूप में देखा जा सकता है.  उन्होंने लिखा, "ऐसा लगता है कि व्हाइट हाउस टैरिफ दरों और अन्य मानकों पर बीजिंग के साथ नई दिल्ली की तुलना में ज्यादा नरमी बरतने की ओर अग्रसर है. अगर ऐसा है, तो यह एक बहुत बड़ी भूल होगी." ट्रंप का अतिरिक्त टैरिफ अब तक भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करने के लिए राजी करने में नाकाम रहा है. भारत ने साफ किया है कि राष्ट्रहित में जो फैसला होगा, वह हम लेते रहेंगे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें