ट्रंप करते रहे शांति की अपील, इजरायली सेना ने की एयर स्ट्राइक; गाजा में तनाव बरकरार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को गाजा में स्थायी शांति की बात कही और कहा कि कतर अपने सैनिक भेजने के लिए तैयार है. हालांकि, उनके बयान से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने मध्य गाजा में ड्रोन हमला कर एक कार को निशाना बनाया, जिसमें चार लोग घायल हुए.
Follow Us:
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को गाजा में स्थायी शांति की अपील की है. उन्होंने कहा कि पिछले दो सालों से युद्धग्रस्त इस क्षेत्र को फिर से सुरक्षित और स्थिर बनाने की दिशा में काम किया जा रहा है. ट्रंप का यह बयान पूर्वी एशिया की यात्रा के दौरान दोहा में कतर के अमीर तमीम बिन हमद अल थानी की मौजूदगी में दिया गया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्दी ही गाजा में शांति बनाए रखने के लिए बल तैनात किया जाएगा.
अरब देश सच्चे साथी: ट्रंप
ट्रंप ने कहा कि गाजा में स्थायी शांति आवश्यक है और अरब देशों को इस मिशन में अपना साथी मानते हुए उन्होंने कतर की तैयारियों का भी ज़िक्र किया. अगर जरूरत पड़ी, तो कतर अपने सैनिक गाजा भेजने के लिए तैयार है. उनके इस बयान का मकसद यह स्पष्ट करना था कि क्षेत्र में शांति स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है. हालांकि, ट्रंप के स्थायी शांति के आह्वान के कुछ घंटे पहले ही इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में एक एयर स्ट्राइक की है. इजरायली सेना ने बताया कि मध्य गाजा में एक व्यक्ति पर हमला किया गया, जो इजरायली सैनिकों पर हमले की योजना बना रहा था. इसको लेकर रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन हमले में एक कार आग की लपटों में घिरी और चार लोग घायल हुए. फिलहाल किसी की मौत की सूचना नहीं है.
हमास को समझौता कायम रखना होगा
इजरायली टैंक गाजा सिटी के पूर्वी इलाकों में गोलाबारी कर चुके हैं, जबकि इजरायल ने विदेशी बलों या व्यक्तियों के प्रवेश पर फिलहाल कुछ ढील दी है. इजरायली मीडिया के मुताबिक नेतन्याहू सरकार ने मिस्त्र की एक टीम को गाजा में भेजा है ताकि बंधकों के शव जल्दी से जल्दी वापस लाए जा सकें. ट्रंप ने यह भी कहा कि गाजा में हाल ही में हमास और इजरायल के बीच मध्यस्थता से कराया गया शांति समझौता कायम रहेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर यह समझौता नहीं निभाया गया तो हमास को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि हमास ने जो वचन दिया है, वह निभाएगा और शांति की दिशा में सहयोग करेगा.
ट्रंप का यह संदेश और इजरायली सेना की एयर स्ट्राइक दोनों ही गाजा की वर्तमान स्थिति को बताते हैं. एक ओर स्थायी शांति के प्रयास, दूसरी ओर सैन्य कार्रवाई यह दिखाता है कि क्षेत्र में तनाव अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. वैश्विक नजरों से गाजा में शांति स्थापित करना चुनौतीपूर्ण है, लेकिन ट्रंप और मध्यस्थ देशों की कोशिश इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. गाजा की जनता और अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. ट्रंप का आह्वान और इजरायली कार्रवाई, दोनों ही घटनाओं ने क्षेत्र की संवेदनशीलता और भविष्य की रणनीति पर बहस को तेज कर दिया है.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि गाजा में शांति और सुरक्षा की दिशा में किए जा रहे प्रयासों के बीच इस क्षेत्र की परिस्थितियां अभी भी नाजुक हैं. ट्रंप का संदेश और इजरायली सैन्य कार्रवाई दोनों ही यह दिखाते हैं कि संघर्ष और समाधान साथ-साथ चल रहे हैं. अब देखना यह होगा कि आगामी दिनों में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रयास कितने कारगर साबित होते हैं और स्थायी शांति कितनी जल्दी स्थापित हो पाती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें