Advertisement

बुरा बर्ताव करता है ये देश, ट्रंप का कनाडा पर तीखा हमला.. 'टैक्स हटे बिना नहीं होगी ट्रेड डील'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कनाडा को "बुरा व्यवहार करने वाला देश" करार दिया. उन्होंने कहा कि जब तक कनाडा कुछ टैक्स खत्म नहीं करता, तब तक अमेरिका उसके साथ व्यापारिक बातचीत नहीं करेगा.

30 Jun, 2025
( Updated: 01 Jul, 2025
07:41 PM )
बुरा बर्ताव करता है ये देश, ट्रंप का कनाडा पर तीखा हमला.. 'टैक्स हटे बिना नहीं होगी ट्रेड डील'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कनाडा को निशाने पर लिया है. फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कनाडा को “बुरा व्यवहार करने वाला देश” बताते हुए कहा कि जब तक वह कुछ टैक्सों को खत्म नहीं करता, तब तक अमेरिका उसके साथ व्यापारिक बातचीत आगे नहीं बढ़ाएगा.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इंटरव्यू में साफ कहा, “कनाडा ने हमारे साथ बहुत खराब व्यवहार किया है. जब तक वे कुछ टैक्सों को नहीं हटाते, तब तक कोई डील नहीं होगी.” ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका-कनाडा व्यापारिक संबंधों में हाल के वर्षों में कई बार तनाव देखने को मिला है.

डिजिटल टैक्स हटाओ वरना ट्रेड डील नहीं
इंटरव्यू में ट्रंप ने कनाडा से डिजिटल सेवा कर (DST) हटाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक ये टैक्स नहीं हटाए जाते, तब तक अमेरिका किसी ट्रेड डील पर आगे नहीं बढ़ेगा. यह टैक्स सोमवार से लागू होना है और इसका असर अमेजन, गूगल और मेटा जैसी अमेरिकी टेक कंपनियों पर पड़ेगा. ट्रंप ने कहा, "कनाडा की ये नीति अमेरिकी टेक सेक्टर के खिलाफ है, हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे."

TikTok पर बड़ा बयान
इसी इंटरव्यू में ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने TikTok को खरीदने के लिए एक संभावित खरीदार तलाश लिया है. ट्रंप के मुताबिक यह एक "बहुत ही अमीर लोगों का समूह" है, जिसका नाम वे दो हफ्ते में सार्वजनिक करेंगे. TikTok पर अमेरिकी कानूनों और राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर लंबे समय से बहस चल रही है, और ट्रंप पहले भी इसे लेकर कड़ा रुख दिखा चुके हैं.

ईरान को लेकर ट्रंप ने दोहराई अपनी बात
ट्रंप ने कहा कि ईरान का परमाणु कार्यक्रम अब नष्ट कर दिया गया है और उन्हें परमाणु हथियार हासिल करने से रोकने के लिए अमेरिका को मजबूरन कार्रवाई करनी पड़ी. उन्होंने कहा, "हमें उन पर हमला करना पड़ा, क्योंकि वे परमाणु बम बनाने के करीब थे." ट्रंप ने यह भी दावा किया कि अब निकट भविष्य में ईरान किसी तरह का परमाणु हथियार विकसित नहीं कर पाएगा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्य पूर्व में अमेरिका-ईरान संबंधों को लेकर एक बार फिर तनाव गहराता दिख रहा है. ईरान की ओर से इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इससे पहले शुक्रवार को भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने DST को “अमेरिका पर सीधा और स्पष्ट हमला” करार दिया और कनाडा के साथ चल रही सभी व्यापार बातचीत को तत्काल प्रभाव से समाप्त करने की घोषणा की. ट्रंप ने यह भी चेतावनी दी कि आने वाले सात दिनों में कनाडाई सामानों पर नए टैरिफ लगाए जाएंगे. हालांकि, कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी की ओर से अब तक इस पर कोई सार्वजनिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें