दवा पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50%, ट्रक पर 30%... US राष्ट्रपति ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम, जानें कब से होगा लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 1 अक्टूबर 2025 से फार्मा दवाओं पर 100%, किचन कैबिनेट पर 50%, फर्नीचर पर 30% और भारी ट्रकों पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. उनका कहना है कि यह कदम घरेलू उद्योग और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी है.
Follow Us:
दुनियाभर में टैरिफ और व्यापार नीति को लेकर आलोचना झेल रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने सख्त फैसले से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर टैरिफ को लेकर बड़ा फैसला लिया है. इस बार उनका फैसला फार्मा सेक्टर के लिए आया हैं. ट्रंप ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर से अमेरिका में आयात होने वाले कई उत्पादों पर भारी शुल्क लगाया जाएगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नए फैसले के मुताबिक फार्मास्युटिकल दवाओं पर 100% टैक्स, किचन कैबिनेट और बाथरूम वैनिटीज़ पर 50% टैक्स, अपहोल्स्टर्ड फर्नीचर पर 30% टैक्स और भारी ट्रकों पर 25% टैक्स शामिल है. ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि यह कदम घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए उठाया गया है. ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, '1 अक्टूबर, 2025 से, हम किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा उत्पाद पर 100% टैरिफ लगाएंगे, जब तक कि कोई कंपनी अमेरिका में अपना दवा मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित नहीं कर रही हो. “ब्रेकिंग ग्राउंड” या “अंडर कंस्ट्रक्शन” की स्थिति में वे कंपनियां टैक्स से छूट पाएंगी.'
किचन से जुड़े सामानों पर भी टैरिफ की मार
ट्रंप ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'हम 1 अक्टूबर, 2025 से सभी किचन कैबिनेट्स, बाथरूम वैनिटीज़ और संबंधित उत्पादों पर 50% टैरिफ लगाएंगे. इसके अतिरिक्त, हम अपहोल्स्टर्ड फ़र्नीचर पर 30% टैरिफ लगाएंगे. इसका कारण अन्य बाहरी देशों द्वारा संयुक्त राज्य अमेरिका में इन उत्पादों की बड़े पैमाने पर "बाढ़" है. यह एक बहुत ही अनुचित व्यवहार है, लेकिन हमें राष्ट्रीय सुरक्षा और अन्य कारणों से अपनी विनिर्माण प्रक्रिया की रक्षा करनी चाहिए.'
भारी ट्रकों पर भी 25% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने तीसरे पोस्ट में कहा, 'हमारे बड़े भारी ट्रक निर्माताओं को अनुचित बाहरी प्रतिस्पर्धा से बचाने के लिए, मैं 1 अक्टूबर, 2025 से दुनिया के अन्य हिस्सों में निर्मित सभी "भारी (बड़े!) ट्रकों" पर 25% टैरिफ लगा रहा हूं. इस प्रकार, हमारे बड़े ट्रक कंपनी निर्माता, जैसे कि पीटरबिल्ट, केनवर्थ, फ्रेटलाइनर, मैक ट्रक्स, और अन्य, बाहरी व्यवधानों के हमले से सुरक्षित रहेंगे. हमें अपने ट्रक चालकों को आर्थिक रूप से स्वस्थ और मजबूत बनाने की आवश्यकता है, कई कारणों से, लेकिन सबसे बढ़कर, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए!'
अमेरिका झेलगा महंगाई की मार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आयातित उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाने के अपने फैसले को जायज़ ठहराते हुए विदेशी कंपनियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि विदेशी फर्में अमेरिकी बाज़ार में फर्नीचर और कैबिनेट की बाढ़ जैसी सप्लाई कर रही हैं, जिससे घरेलू उद्योग को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. ट्रंप ने आगे कहा कि हैवी ट्रक और उसके पुर्जों का आयात भी अमेरिकी निर्माताओं के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. उनके मुताबिक यह कदम केवल घरेलू उद्योग की सुरक्षा के लिए ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों के कारण भी ज़रूरी है. हालांकि, यह फैसला ऐसे समय में आया है जब अमेरिका पहले से ही बढ़ती मुद्रास्फीति से जूझ रहा है. आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है कि इन नए शुल्कों के कारण महंगाई और तेज हो सकती है और विकास दर पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें
बता दें कि ट्रंप का यह नया टैरिफ फैसला जहां घरेलू उद्योगों को सुरक्षा और बढ़ावा देने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, वहीं इससे आम अमेरिकी नागरिकों पर महंगाई का बोझ और बढ़ सकता है. अब देखना होगा कि यह नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती देती है या फिर उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़कर ट्रंप प्रशासन के लिए नई चुनौतियां खड़ी करती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें