'टेक्सास में इस्लाम का अंत करना मकसद...', चुनाव लड़ रही ट्रंप की पार्टी की उमीदवार ने जलाया कुरान, कहा- अगर नहीं चेते तो ये हमारा सिर कलम कर देंगे

ट्रंप समर्थक वैलेंटिना गोमेज ने स्पष्ट किया है कि उन्हें कुरान जलाने का कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमलों के लिए इस धार्मिक पवित्र ग्रंथ को जिम्मेदार ठहराया.

'टेक्सास में इस्लाम का अंत करना मकसद...', चुनाव लड़ रही ट्रंप की पार्टी की उमीदवार ने जलाया कुरान, कहा- अगर नहीं चेते तो ये हमारा सिर कलम कर देंगे

कैंपेन स्टाइल के वीडियो में गोमेज ने समुदाय पर हिंसा के जरिए ईसाई देशों को धमकाने का आरोप लगाया है. उन्होंने लोगों से उनके टारगेट को हासिल करने में मदद करने का आग्रह भी किया. 

रिपब्लिकन उम्मीदवार ने जला दी कुरान की कॉपी 

टेक्सास में 31वें कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट सीट के लिए चुनाव लड़ रही एक रिपब्लिकन उम्मीदवार ने पवित्र कुरान की एक कॉपी जला दी और राज्य में इस्लाम को खत्म करने की कसम खाई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, वैलेंटिना गोमेज ने कहा कि उनका लक्ष्य टेक्सास में इस्लाम का अंत करना है. उन्होंने मुसलमानों से राज्य छोड़ने धमकी देते हुए कहा, "मुसलमान 57 मुस्लिम देशों में से किसी में भी जा सकते हैं."

तुम्हारी बेटियों का बलात्कार होगा, बेटों का सिर कलम कर दिया जाएगा 

कैंपेन स्टाइल के वीडियो में गोमेज ने समुदाय पर हिंसा के जरिए ईसाई देशों को धमकाने का आरोप लगाया. उन्होंने लोगों से उनके टारगेट को हासिल करने में मदद करने का आग्रह भी किया. एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में उन्होंने लिखा, "मुसलमान ईसाई राष्ट्रों पर कब्जा करने के लिए बलात्कार और हत्या कर रहे हैं." हालांकि अब इस पोस्ट को हटा दिया है. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया था कि "मुझे कांग्रेस तक पहुंचने में मदद करें ताकि आपको कभी भी उनके मूर्खतापूर्ण कदम के आगे झुकना न पड़े."

उन्होंने वीडियो की शुरुआत यह कहते हुए की, "अगर हम इस्लाम को हमेशा के लिए खत्म नहीं कर देते, तो तुम्हारी बेटियों का बलात्कार होगा और तुम्हारे बेटों का सिर कलम कर दिया जाएगा." इसके बाद उन्होंने कुरान में आग लगा दी. गोमेज ने बाद में स्पष्ट किया कि उन्हें कुरान जलाने का कोई पछतावा नहीं है और उन्होंने 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमलों के लिए इस धार्मिक पवित्र ग्रंथ को जिम्मेदार ठहराया.

यह भी पढ़ें

उन्होंने एक्स पर लिखा, "मैं अपने कार्यों पर अडिग हूं और मैं उस किताब के आगे कभी घुटने नहीं टेकूंगी जो 7 अक्टूबर के नरसंहार के लिए जिम्मेदार है, जिसने एबे गेट पर 13 अमेरिकी सैनिकों की जान ले ली और हमारी हत्या का आह्वान करती है."

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 1

S
SHRICHAND BILOCHI
5 months ago

खुश हुआ जानकार की किसी देश ने इस धर्म का विरोध किया जिस धर्म में बच्चा मां के गर्भ में आकर आतंकवादी बन जाता है।

0
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें