Texas Flood: अमेरिका में भीषण बाढ़ से तबाही, 15 बच्चों समेत 50 की मौत, 20 लापता; PM मोदी ने जताया शोक
टेक्सास के केर काउंटी में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जिसमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 20 से अधिक बच्चे लापता हो गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों की जान जाने, खासकर बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है.
Follow Us:
टेक्सास राज्य में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ ने हाहाकार मचा दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बाढ़ इतनी भयानक है कि कई लोगों की जान जा चुकी है. टेक्सास के केर काउंटी में बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है, जिसमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं 20 से अधिक बच्चे लापता हो गए हैं. ये बच्चे ग्वाडालूप नदी के किनारे समर कैंप में भाग लेने के लिए गए थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों की जान जाने, खासकर बच्चों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "टेक्सास में आई विनाशकारी बाढ़ में लोगों की जान जाने, खासकर बच्चों की मौत के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. अमेरिकी सरकार और शौक संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदना."
Deeply saddened to learn about loss of lives, especially children in the devastating floods in Texas. Our condolences to the US Government and the bereaved families.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 5, 2025
रिपोर्ट्स के अनुसार, टेक्सास के लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि टेक्सास के एक निजी क्रिश्चियन समर कैंप "मिस्टिक" में करीब 23 बच्चे अब भी लापता हैं. इस कैंप में कुल लगभग 750 बच्चे मौजूद थे. उन्होंने बताया कि राहत और बचाव कार्य जोरों पर है, जिसमें 14 हेलीकॉप्टर, 12 ड्रोन और 500 से अधिक बचावकर्मी कैंप और आसपास के क्षेत्रों में खोज अभियान चला रहे हैं. इस दौरान कई वयस्कों और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है, लेकिन कई अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.
Ever seen a wall of water come crashing down a river?
— Tom Slocum for Texas 🇺🇸 (@slocumfortexas) July 5, 2025
This is the timelapse footage of the Llano River on July 4th at 5:10pm.
This is a naturally occurring flash flood.
Mother nature is real.
pic.twitter.com/7kIf7amSdq
केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेइथा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि भीषण बाढ़ के चलते काउंटी में अब तक कम से कम 50 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं. उन्होंने आशंका जताई कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि राहत एवं बचाव कार्य अभी जारी है. केरविले सिटी मैनेजर डाल्टन राइस ने भी हालात पर चिंता जताते हुए कहा, "हम अब भी सक्रिय रूप से उन लोगों की तलाश कर रहे हैं जो लापता हैं. उन्हें मदद की ज़रूरत है और हमारी टीमें लगातार राहत अभियान में जुटी हैं."
स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे (भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे), नेशनल वेदर सर्विस ने फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की. नदी किनारे बसे इलाकों और समर कैंप में मौजूद लोगों के मोबाइल फोन पर आपातकालीन अलर्ट भेजे गए. मौसम सेवा ने चेतावनी दी कि ग्वाडालूप नदी में पानी की एक और बड़ी लहर तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति और भी गंभीर और घातक हो सकती है. लोगों से उच्च सतर्कता बरतने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है.
A real life illustration on the power and speed of a Texas Flash Flood . If you don’t understand - this is why people sleeping might have been swept away. This is few hours ago (afternoon of July 5) on the Llano River at the crossing of Ranch Road 3404 at the Kingsland Slab, a… pic.twitter.com/pZiPgKlNb0
— JW Spencer 🇺🇸👣 (@jeffwspencer) July 5, 2025यह भी पढ़ें
नेशनल वेदर सर्विस के अनुसार, ग्वाडालूप नदी का जलस्तर केर काउंटी में रातों-रात 7.5 फीट (लगभग 2.3 मीटर) से बढ़कर करीब 30 फीट तक पहुंच गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के उफान के कारण कारें, कैंपर वैन और मोबाइल घर तेज़ धाराओं में बहते नजर आ रहे हैं.
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा कि राज्य सरकार बाढ़ से निपटने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का पूर्ण उपयोग कर रही है. उन्होंने कहा, "इस समय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है."
फ्लैश फ्लड चेतावनी फिलहाल मध्य टेक्सास में 5 लाख से अधिक लोगों को प्रभावित कर रही है, और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें