Advertisement

पैरों में सूजन, हाथों पर निशान… इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए ट्रंप, व्हाइट हाउस ने किया खुलासा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया वायरल तस्वीरों में पैरों में सूजन और हाथ पर निशान नजर आने के बाद उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं. व्हाइट हाउस ने साफ किया है कि ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) नाम की बीमारी हुई है, जो उम्रदराज लोगों में सामान्य बीमारी है. इसमें पैरों की नसें रक्त को ठीक से वापस हृदय तक नहीं पहुंचा पातीं, जिससे सूजन और भारीपन हो सकता है.

18 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:58 AM )
पैरों में सूजन, हाथों पर निशान… इस गंभीर बीमारी की चपेट में आ गए ट्रंप, व्हाइट हाउस ने किया खुलासा

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह राजनीति नहीं बल्कि उनका स्वास्थ्य है. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिनमें उनके पैरों में सूजन और हाथों पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं. इन तस्वीरों के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर अटकलों का दौर शुरू हो गया. लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया कि क्या ट्रंप की तबीयत वाकई बिगड़ रही है. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए व्हाइट हाउस ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया और ट्रंप की मेडिकल रिपोर्ट साझा की, जिससे स्थिति कुछ हद तक साफ हो सकी.

ट्रंप को हुई क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी बीमारी
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि डोनाल्ड ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इन्सफिशिएंसी (CVI) नाम की स्थिति का सामना करना पड़ रहा है. यह बीमारी उम्रदराज लोगों में आम तौर पर पाई जाती है, जिसमें पैरों की नसें कमजोर हो जाती हैं और खून को वापस दिल तक ठीक से नहीं पहुंचा पातीं. इसका परिणाम यह होता है कि खून पैरों में ही जमा होने लगता है, जिससे सूजन, भारीपन, दर्द और कभी-कभी त्वचा में रंग परिवर्तन या अल्सर जैसी स्थितियाँ उत्पन्न हो जाती हैं. लेविट ने कहा कि ट्रंप को कुछ दिनों पहले अपने पैरों में सूजन महसूस हुई थी, जिसके बाद उन्होंने व्हाइट हाउस मेडिकल यूनिट से संपर्क किया. जांच के दौरान डायग्नोस्टिक वैस्कुलर स्टडीज़ और डॉपलर अल्ट्रासाउंड जैसी महत्वपूर्ण मेडिकल जांच की गई. डॉक्टरों ने इस स्थिति को गंभीर नहीं बताया और कहा कि ट्रंप की स्थिति स्थिर है.

बहुत गंभीर बीमारी नहीं
सबसे अहम बात यह रही कि ट्रंप के टेस्ट्स में कोई गंभीर बीमारी या खतरनाक स्थिति नहीं पाई गई. रिपोर्ट के अनुसार, उन्हें डीप वेन थ्रॉम्बोसिस (DVT) या धमनी संबंधी कोई गंभीर समस्या नहीं है. उनके सीबीसी, सीएमपी और कोएगुलेशन प्रोफाइल जैसे ब्लड टेस्ट पूरी तरह सामान्य पाए गए. साथ ही, एक इकोकार्डियोग्राम भी किया गया जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि ट्रंप का हृदय सामान्य रूप से काम कर रहा है और उन्हें हार्ट फेलियर जैसी कोई प्रणालीगत बीमारी नहीं है. यह खबर ट्रंप समर्थकों के लिए राहत देने वाली रही.

यह भी पढ़ें

हाथ पर चोट के निशानों की क्या है सच्चाई?
ट्रंप की वायरल तस्वीरों में उनके हाथों पर जो हल्की चोट के निशान देखे गए, उन्होंने लोगों के मन में और ज्यादा शंकाएं भर दीं. कुछ लोग यह सोचने लगे कि कहीं यह किसी अंदरूनी समस्या का संकेत तो नहीं है. लेकिन व्हाइट हाउस ने इन अफवाहों को भी खारिज करते हुए साफ कहा कि यह निशान सिर्फ हल्की त्वचा की जलन का परिणाम हैं. इसका कारण बताया गया कि ट्रंप नियमित रूप से एस्पिरिन लेते हैं, जो खून को पतला करता है और मामूली चोट को भी उभार सकता है. इसके अलावा, ट्रंप अक्सर सार्वजनिक आयोजनों में लोगों से हाथ मिलाते हैं जिससे उनकी त्वचा पर दबाव बढ़ सकता है. व्हाइट हाउस ने यह भी साफ किया कि इन चोटों का ट्रंप की CVI बीमारी से कोई संबंध नहीं है, क्योंकि वह बीमारी केवल पैरों को प्रभावित करती है. विशेषज्ञों का भी यही मानना है कि यह निशान उम्र और एस्पिरिन के लगातार सेवन की वजह से हो सकते हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें