शहबाज शरीफ ने पीएम मोदी को किया कॉपी, टैंक पर चढ़कर बोले- रिटायरमेंट के बाद...
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत को गीदड़भभकी दी है. बुधवार को सियालकोट के पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे पाक पीएम टैंक पर चढ़कर बोले, रिटायरमेंट के बाद एक ऐसी किताब लिखूंगा जिसमें पाक आर्मी के कथित बहादुरी के किस्से होंगे.
Follow Us:
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम को देखकर पाकिस्तान इस कदर डरा हुआ है कि अपने लोगों को लगातार झूठ परोसने में लगा हुआ है. पाक पीएम ने टैंक पर चढ़कर एक बार फिर नौटंकी की है. शहबाज शरीफ ने भारत को गीदड़भभकी दी है.
शहबाज शरीफ ने PM मोदी को किया कॉपी
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ बुधवार को सियालकोट के पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे. अपने सैनिकों से मिलने आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने यहां पूरी नौटंकी करते हुए फिर से वही पुरानी बातें दोहरायी और पाकिस्तानी सेना की कथित बहादुरी के राग गाए.
10 मई को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने इस आर्मी कैंप का रडार सिस्टम नष्ट कर दिया था. शहबाज शरीफ अपने पूरे रंग रूप में पीएम नरेंद्र मोदी की कॉपी करने की कोशिश कर रहे थे. सिर पर टोपी पहने पसरूर आर्मी कैंट पहुंचे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ वहां मौजूद एक टैंक पर चढ़ गए. उन्होंने टैंक के ऊपर से ही अपना संबोधन दिया. ये टैंक घास से ढका हुआ था. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी पंजाब के आदमपुर एयरबेस से भारतीय सेना को संबोधित करते हुए उनकी तारीफ की थी. इस दौरान पीएम मोदी के पीछे भारत का एयर डिफेंस सिस्टम S-400 भी साफ देखा जा सकता है.
भारत को पाक पीएम की गीदड़भभकी
शहबाज शरीफ के साथ पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर, पाकिस्तान के एयर चीफ और रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ समेत कई सैन्य अधिकारी मौजूद रहे. शहबाज शरीफ इस दौरान कई बार नौटंकी करते नजर आए. उन्होंने टैंक के ऊपर ही असीम मुनीर और एयर मार्शल बाबर की पीठ ठोकी, तो सेना के अधिकारी उन्हें सैल्यूट ठोकते नजर आए.
शहबाज शरीफ ने धमकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने पाकिस्तान का पानी बंद करने का सोचा भी तो फिर वो ऐसी रेड लाइन है कि वाकई खून और पानी एक साथ नहीं बहेगा. पानी का जो हमारा हक है वो हमारे जवान अपनी बहादुरी और कुर्बानियों से हासिल करेंगे.
सेना की झूठी तारीफ करते नजर आए शहबाज शरीफ
पसरूर आर्मी कैंट में पाक पीएम ने भाषण देते हुए कहा, "दुश्मन हमसे कई गुना बड़ा था लेकिन आपने उन्हें निरूत्तर कर दिया है. पाकिस्तानी सेना की बहादुरी पर आने वाले दिनों में कई किताबें लिखी जाएगी और इस पर रिसर्च किया जाएगा. मुझे कभी मौका मिलेगा तो मैं पाकिस्तानी सेना की बहादुरी पर किताब लिखूंगा."
पाकिस्तान ने साबित कर दिया कि झूठ बोलने में उसका कोई मुकाबला नहीं है. दुनिया का सबसे मक्कार देश है ये, जिसकी बुनियाद ही झूठ और खून खराबे पर पड़ी हो, वो वही करेगा. बेशर्म शहबाज शरीफ टैंक पर चढ़कर आर्मी की पीठ ठोक रहा है, उसने कहा कि आने वाले समय में पाक आर्मी की बहादुरी की… pic.twitter.com/fOc8F4Jji9
— Guddu Khetan (@guddu_khetan) May 15, 2025
आगे पाक पीएम ने कहा, "अपनी बहादुरी के दम पर हमारे सैनिक कौम की आंखों के तारे बन गए हैं. मुझे बतौर वजीर-ए-आजम पाकिस्तान आपके नेतृत्व पर गर्व है. जंग के दौरान मैंने एक लम्हें के लिए भी इनके चेहरे पर शिकन नहीं देखी. ये वो दास्तान है, जुर्रत और बहादुरी की जो कभी मुझे मौका मिला तो मैं रिटायर होने के बाद अपनी किताब में लिखूंगा. लेकिन आज आपने पाकिस्तान का सिर ऊंचा कर दिया है."
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें