20 मिनट की बैठक, 30 मिनट कराया इंतजार... अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इंतजार में शहबाज-मुनीर का हुआ बुरा हाल
अमेरिका पहुंचे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल जनरल आसिम मुनीर को एक राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन्हें 30 मिनट तक इंतजार कराया और सीधे स्वागत नहीं किया. बाद में शाम 4:30 बजे ओवल ऑफिस में ट्रंप ने उनसे मुलाकात की. इस दौरान पत्रकारों के सामने उन्होंने पाकिस्तान के नेताओं की तारीफ़ की, लेकिन बैठक प्रेस के लिए बंद कमरे में हुई.
Follow Us:
पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व लगभग तीन महीने बाद एक बार फिर अमेरिका पहुंचा हुआ है. इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी आसिम मुनीर के साथ मौजूद रहें. लेकिन इस दौरान शहबाज और मुनीर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिना कुछ कहे ही दोनों का अपमान कर दिया है. दरअसल, असीम मुनीर और शहबाज शरीफ को ट्रंप के साथ मुलाकात करने के लिए 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ा.
ट्रंप ने ऐसा क्यों किया?
दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति कई बार किसी राष्ट्राध्यक्षों के स्वागत में खुद अपने कार्यालय के बाहर आते हैं लेकिन पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और फ़ील्ड मार्शल के लिए न तो वो बाहर आए बल्कि उनको मुलाकात करने के लिए इंतज़ार तक करवा डाला. हालाँकि बाद में क़रीब शाम 4:30 बजे ओवल ऑफिस के एक बंद कमरे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर से मुलाकात की. इससे पहले जब दोनों नेता कमरे में बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति का इंतजार कर रहे थे, तब ट्रंप मीडिया से भरे कमरे में अपनी गप्पें मार रहे थे. इस दौरान ट्रंप ने पत्रकारों के सामने पाकिस्तान के नेताओं को 'ग्रेट लीडर' बताया और कहा कि वे अंदर मेरा इंतजार कर रहे हैं.
बैठक में प्रेस के लिए बंद दरवाजे
पाकिस्तानी मीडिया और थिंक टैंक इस मुलाकात को बड़े ध्यान से देख रहे हैं और इसे दक्षिण एशिया की राजनीतिक ताकत के केंद्र के रूप में देख रहे हैं. बैठक में अमेरिका के उप राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो भी उपस्थित थे. पाकिस्तान ने इस मुलाकात को सकारात्मक माहौल में हुई बताते हुए आगे बढ़ने वाले रिश्तों की ओर संकेत दिया. बैठक के बाद जारी तस्वीरों में प्रधानमंत्री शहबाज और फील्ड मार्शल मुनीर बातचीत करते हुए दिखाई दिए. ग्रुप फोटो में ट्रंप मुस्कुराते हुए अपना सिग्नेचर स्टाइल दिखा रहे थे. इस बार प्रेस के लिए दरवाजा बंद रखा गया, जो ट्रंप की पिछली परंपराओं के विपरीत था. आमतौर पर ट्रंप राष्ट्राध्यक्षों से मिलने के दौरान बड़ी प्रेस टीम को अपने साथ रखते हैं.
किस समय होनी थी बैठक?
वाशिंगटन समयानुसार बैठक 4:30 बजे शुरू होने वाली थी, लेकिन ट्रंप के इंतजार के कारण इसमें लगभग 30 मिनट की देरी हुई. बैठक लगभग एक घंटा 20 मिनट तक चली. पाकिस्तान के अखबार ड़ॉन की एक रिपोर्ट में छपी तस्वीरों में शहबाज और मुनीर सोने से मढ़े फर्नीचर पर धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा करते दिख रहे थे, जबकि कमरे के उस पार ट्रंप अपना पिछला कार्यक्रम समाप्त कर रहे थे. जब विदेश मंत्री रुबियो कमरे में दाखिल हुए, उन्हें दोनों नेताओं का उत्साहपूर्वक अभिवादन करते देखा गया.
शहबाज शरीफ की पहली द्विपक्षीय बातचीत
यह भी पढ़ें
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लिए यह पहली औपचारिक द्विपक्षीय बातचीत है, जो पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा जुलाई 2019 में ट्रंप से मुलाकात के छह साल बाद हो रही है. इस बैठक ने पाकिस्तान-अमेरिका संबंधों में नया अध्याय जोड़ने की उम्मीद जगाई है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें