‘PM मोदी बेहतरीन शख्स…’, टैरिफ की अकड़ के बीच ट्रंप के बदले सुर, दावोस में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दी अच्छी खबर

दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन शख्स और अपना दोस्त बताया.

‘PM मोदी बेहतरीन शख्स…’, टैरिफ की अकड़ के बीच ट्रंप के बदले सुर, दावोस में भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर दी अच्छी खबर
Donald Trump/ Narendra Modi (File Photo)

भारत और अमेरिका के बीच बीते एक साल से चली आ रही तल्खी अब धीरे-धीरे खत्म होती नजर आ रही है. लंबे समय से व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच बनी खटास के बाद अब रिश्तों में सुधार के साफ संकेत मिल रहे हैं. खास बात यह है कि अमेरिका के तमाम दबावों के बावजूद भारत के सख्त रुख के चलते अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भाषा और रवैये में नरमी दिखाई देने लगी है.

दरअसल, इन दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में हिस्सा ले रहे हैं. इस मंच से दुनिया भर के नेताओं और उद्योगपतियों को संबोधित करने के बाद ट्रंप ने भारतीय मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

PM मोदी बेहतरीन शख्स: ट्रंप

मीडिया से बात करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर उनके मन में गहरा सम्मान है. उन्होंने मोदी को बेहतरीन शख्स और अपना दोस्त बताया. ट्रंप ने भरोसा जताया कि भारत और अमेरिका के बीच जल्द ही एक शानदार ट्रेड डील होने जा रही है. ट्रंप के इस बयान को दोनों देशों के रिश्तों में नई शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

भारत पर ट्रंप ने लगाया था अतिरिक्त टैरिफ

जानकारी देते चलें कि पिछले वर्ष भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएं टूट गई थीं. इसके बाद अगस्त महीने में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया था. यह दर दुनिया की सबसे ऊंची टैरिफ दरों में गिनी जाती है. इतना ही नहीं, रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी शुल्क भी लगाया गया था. इस फैसले से दोनों देशों के व्यापारिक संबंधों में तनाव और बढ़ गया था. हालांकि, हाल के घटनाक्रम इस ओर इशारा कर रहे हैं कि दोनों देश अब समाधान की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. भारत ने पिछले सप्ताह कहा था कि फरवरी पिछले साल से बातचीत शुरू होने के बाद कई बार दोनों देश किसी समझौते के बेहद करीब पहुंचे हैं. भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में पदभार संभालने के बाद सर्जियो गोर ने भी साफ किया कि ट्रेड डील को लेकर दोनों देश सक्रिय रूप से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि व्यापार पर अगली अहम बातचीत जल्द होने वाली है.

एस. जयशंकर की अमेरिकी विदेश मंत्री से हुई थी बात 

इसी कड़ी में विदेश मंत्री एस. जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के बीच फोन पर बातचीत भी हुई. इस बातचीत में व्यापार, महत्वपूर्ण खनिज, परमाणु ऊर्जा और रक्षा सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. भारत और अमेरिका ने वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर से अधिक तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि व्यापार असंतुलन को कम करने के लिए भारत ने अमेरिका से ऊर्जा और रक्षा उपकरणों की खरीद बढ़ाने का भी वादा किया है. हालांकि, पिछले वर्ष कोई व्यापक समझौता नहीं हो सका था और कई मुद्दे अब भी लंबित हैं. बावजूद इसके, मौजूदा संकेत बताते हैं कि भारत और अमेरिका अपने रिश्तों को नई मजबूती देने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सच बताकर Abhishek Kar ने दे दिया करोड़पति बनने का गुरु मंत्र!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें