Advertisement

रूस में विमान लापता, क्रू मेंबर समेत 50 यात्री थे सवार, चीनी सीमा के नजदीक रडार से हुआ गायब

रूस के सुदूर पूर्व में 50 यात्रियों को लेकर जा रही विमान लापता हो गई है. चीनी सीमा के पास रडार से संपर्क टूटा था, जिसके बाद विमान को ढुंढने की कोशिश जारी है.

24 Jul, 2025
( Updated: 24 Jul, 2025
05:09 PM )
रूस में विमान लापता, क्रू मेंबर समेत 50 यात्री थे सवार, चीनी सीमा के नजदीक रडार से हुआ गायब

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को एक An-24 यात्री विमान लापता हो गया. यह विमान साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था और अमूर क्षेत्र के टाइंडा कस्बे की ओर उड़ान भर रहा था. उड़ान के दौरान विमान अचानक रडार से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया.
बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र चीन की सीमा से सटा हुआ है, जिससे सर्च ऑपरेशन की चुनौती और बढ़ गई है.

अब तक मिली जानकारी के अनुसार, लापता विमान में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा, विमान में 6 क्रू मेंबर भी मौजूद थे.
अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम के माध्यम से बताया कि विमान की खोज के लिए सभी आवश्यक संसाधन सक्रिय कर दिए गए हैं. आपातकालीन मंत्रालय और अन्य बचाव एजेंसियां संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं.

यह हादसा उस समय हुआ जब विमान चीन की सीमा से सटे टाइंडा शहर के करीब पहुंच रहा था. इलाके की खराब मौसम परिस्थितियां और दुर्गम भौगोलिक स्थिति सर्च ऑपरेशन में गंभीर चुनौतियां पैदा कर रही हैं.

यह भी पढ़ें

 

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें