रूस में विमान लापता, क्रू मेंबर समेत 50 यात्री थे सवार, चीनी सीमा के नजदीक रडार से हुआ गायब
रूस के सुदूर पूर्व में 50 यात्रियों को लेकर जा रही विमान लापता हो गई है. चीनी सीमा के पास रडार से संपर्क टूटा था, जिसके बाद विमान को ढुंढने की कोशिश जारी है.
1753342156.jpg)
Follow Us:
रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में गुरुवार को एक An-24 यात्री विमान लापता हो गया. यह विमान साइबेरिया की एंगारा एयरलाइंस द्वारा संचालित किया जा रहा था और अमूर क्षेत्र के टाइंडा कस्बे की ओर उड़ान भर रहा था. उड़ान के दौरान विमान अचानक रडार से संपर्क टूटने के बाद लापता हो गया. बताया जा रहा है कि यह क्षेत्र चीन की सीमा से सटा हुआ है, जिससे सर्च ऑपरेशन की चुनौती और बढ़ गई है.
— aircraftmaintenancengineer (@airmainengineer) July 24, 2025
On Thursday, an An-24 passenger plane with approximately 50 passengers lost contact with air traffic controllers in Russia’s Far East, according to reports. The Angara Airlines flight, heading to Tynda in the Amur region near China, vanished from radar just a few kilometers… pic.twitter.com/RJaB7G6eOD
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, लापता विमान में कुल 43 यात्री सवार थे, जिनमें 5 बच्चे भी शामिल हैं. इसके अलावा, विमान में 6 क्रू मेंबर भी मौजूद थे. अमूर क्षेत्र के गवर्नर वासिली ऑरलोव ने टेलीग्राम के माध्यम से बताया कि विमान की खोज के लिए सभी आवश्यक संसाधन सक्रिय कर दिए गए हैं. आपातकालीन मंत्रालय और अन्य बचाव एजेंसियां संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन में लगी हुई हैं.
A Russian An-24 Aircraft with 46 people on board has gone missing during a domestic flight. The flight went off radar over the Amur Region of Russia (TASS)
— Ukraine Battle Map (@ukraine_map) July 24, 2025
Russian emergency search and rescue teams are looking for the lost plane and possible wreckage pic.twitter.com/nbv2dUzqJu
यह हादसा उस समय हुआ जब विमान चीन की सीमा से सटे टाइंडा शहर के करीब पहुंच रहा था. इलाके की खराब मौसम परिस्थितियां और दुर्गम भौगोलिक स्थिति सर्च ऑपरेशन में गंभीर चुनौतियां पैदा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें