Advertisement

ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का जहाज, 277 लोग थे सवार, हादसे का वीडियो वायरल

मैक्सिकन नौसेना का एक जहाज जिसमें 277 लोग सवार थे उसके दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर सामने आ रही है.मामला न्यूयॉर्क का है जहां एक मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण पोत ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. इस हादसे का वीडियो सामने आया है. न्यूयॉर्क के मेयर ने कहा कि हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Author
18 May 2025
( Updated: 11 Dec 2025
06:50 AM )
ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया मैक्सिकन नौसेना का जहाज, 277 लोग थे सवार, हादसे का वीडियो वायरल
लगभग 277 लोगों को लेकर जा रहा मैक्सिकन नौसेना का प्रशिक्षण पोत न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है. इस घटना का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें देखा सकता है कि शनिवार शाम को जब जहाज इस पुल के नीचे से गुजरने वाला था, तब जहाज में एक ऊंचा खंबा (मस्तूल) पुल से टकरा गया. टक्कर के बाद जहाज के मस्तूल के कुछ हिस्से टूटकर गिर गए. टक्कर के बाद पुल पर भारी जाम की स्थिति बन गई. मैक्सिको की नौसेना ने भी जहाज के क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि की है. घटना की जांच की जा रही है.
19 लोग घायल, चार की हालत गंभीर: मेयर
न्यूयॉर्क फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, अधिकारियों ने करीब 20 लोगों के घायल होने की बात कही है, लेकिन इस बारे में कोई पूरी जानकारी नहीं दी. कहा जा रहा है कि, जहाज एक विशाल हरा, सफेद और लाल मैक्सिकन झंडा लहरा रहा था. इसी दौरान ब्रीज से जहाज़ के ऊपर के हिस्से टकरा गए और ये हदसा हो गया. टक्कर के बाद यह नदी के किनारे की ओर बहता चला गया. आसपास मौजूद लोगों में दहशत फैल गई. वे किनारे से दूर भागते नजर आए. न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने एक प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि मैक्सिकन नौसेना का एक जहाज शनिवार शाम को न्यूयॉर्क शहर के ब्रुकलिन ब्रिज से टकरा गया. हादसे में कम से कम 19 लोग घायल हो गए. चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

कुछ घायलों को जहाज से छोटी नावों पर जाते देखा 
मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि सूर्यास्त देखने के लिए बाहर बैठे थे, तभी जहाज को पुल से टकराते और उसका एक मस्तूल टूटते हुए देखा. ध्यान से देखने पर उन्हें जहाज पर कोई व्यक्ति ऊपर से लटका नज़र आया. वहां मौजूद कुछ लोगों ने दो लोगों को स्ट्रेचर पर जहाज से उतारकर छोटी नावों पर ले जाते हुए देखा. 

ब्रुकलिन ब्रिज की जानकारी 
ब्रुकलिन ब्रिज 1883 में लोगों के लिए खोला गया था. इसकी लंबाई करीब 1600 फुट है. यह दो टावरों पर टिका हुआ है. शहर के परिवहन विभाग के अनुसार, हर दिन एक लाख से अधिक वाहन और अनुमानित 32 हजार पैदल यात्री इसे पार करते हैं. इसका पैदल मार्ग एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है.  

कुआउटेमोक जहाज की जानकारी
मैक्सिकन नौसेना के अनुसार कुआउटेमोक लगभग 297 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा है. यह पहली बार 1982 में रवाना हुआ था. हर साल यह नौसेना सैन्य स्कूल में कक्षाओं के अंत में कैडेटों के प्रशिक्षण को पूरा करने के लिए रवाना होता है. इस साल यह 6 अप्रैल को प्रशांत तट पर स्थित मैक्सिकन बंदरगाह अकापुल्को से रवाना हुआ, जिसमें 277 लोग सवार थे. 

कहां-कहां जाने वाला था जहाज?
जहाज को 15 देशों के 22 बंदरगाहों का दौरा करना था. इनमें किंग्स्टन (जमैका), हवाना (क्यूबा), कोजुमेल (मैक्सिको) और न्यूयॉर्क शामिल थे. इसने आइसलैंड के रेक्जाविक, फ्रांस के बोर्डो, सेंट मालो और डनकर्क एवं स्कॉटलैंड के एबरडीन सहित अन्य स्थानों पर जाने की भी योजना बनाई थी. इसकी कुल यात्रा 254 दिनों के लिए थी, इनमें से 170 दिन समुद्र में बिताए जाने थे.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें