'मुस्लिम मुझे मारना चाहते हैं...', ट्रंप की कट्टर समर्थक ने किया सनसनीखेज दावा, कहा- अगर ये बहुसंख्यक हो गए तो आपकी बेटियों...
टेक्सास से रिपब्लिकन उम्मीदवार और ट्रंप समर्थक वालेंटीना गोमेज ने वीडियो जारी कर दावा किया कि मुस्लिम समुदाय के लोग उन्हें मारना चाहते हैं और इसकी जानकारी खुद एफबीआई ने दी है. उन्होंने कहा कि खतरा सिर्फ उनके लिए नहीं, बल्कि यहूदियों, हिंदुओं और अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी है.
Follow Us:
अमेरिकी राजनीति में एक बार फिर विवाद का तूफ़ान खड़ा हो गया है. टेक्सास से रिपब्लिकन पार्टी की कांग्रेस उम्मीदवार और डोनाल्ड ट्रंप की कट्टर समर्थक वालेंटीना गोमेज ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए खुद को मुस्लिमों के निशाने पर बताया है. इस वीडियो ने न केवल अमेरिकी राजनीति बल्कि धार्मिक समुदायों के बीच भी हलचल पैदा कर दी है.
दरअसल, वीडियो में वालेंटीना गोमेज ने दावा किया कि उन्हें मुस्लिम समुदाय के लोग जान से मारना चाहते हैं और यह जानकारी उन्हें सीधे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एफबीआई) से मिली है. लेकिन यही नहीं, उन्होंने अपने बयान में हिंदुओं और अन्य धर्मों का ज़िक्र भी किया, जिससे विवाद और गहरा गया है.
वीडियो में क्या बोलीं वालेंटीना गोमेज?
गोमेज ने वीडियो में लाल रंग की शर्ट पहन रखी थी, जिस पर अमेरिकी ध्वज का प्रतीक और 1776 अंक लिखा हुआ था. उन्होंने कहा कि एफबीआई ने उन्हें चेतावनी दी है कि मुस्लिम कट्टरपंथी उनके खिलाफ हैं. उनके मुताबिक, खतरा सिर्फ उन्हीं पर नहीं है, बल्कि यह यहूदियों, हिंदुओं और उन सभी पर है जो कुरान के अलावा किसी अन्य धर्मग्रंथ में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा, 'ये लोग सिर्फ मुझे नहीं, बल्कि यहूदियों, हिंदुओं और यहां तक कि ड्रैगन के अनुयायियों तक को निशाना बना रहे हैं. उनका मकसद हर उस समुदाय को खत्म करना है जो इस्लामिक कानून के अधीन नहीं है.'
हिंदुओं को लेकर क्या कहा?
अपने वीडियो में गोमेज ने हिंदुओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथी यहूदियों, ईसाइयों, हिंदुओं और अन्य धार्मिक समुदायों को टारगेट कर रहे हैं. उन्होंने यहां तक आरोप लगाया कि मिशिगन में मुस्लिम आतंकवादियों को पुलिस बैज तक दे दिए गए हैं, जिससे वे इस्लामिक कानून लागू कर सकते हैं और किसी को भी गिरफ्तार कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर लिखा विवादास्पद संदेश
वीडियो पोस्ट करते हुए गोमेज ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “अगर मुसलमान बहुसंख्यक हो गए, तो वे आपकी बेटियों का मासूमियत छीन लेंगे और आपके समुदायों को ब्रिटेन की तरह गुलामी में धकेल देंगे. यह जंग सिर्फ मेरे खिलाफ नहीं है, बल्कि पूरे अमेरिका के खिलाफ है. मैं यहूदियों और हिंदुओं के साथ खड़ी हूं. गोमेज ने खुद को अमेरिकी जीवनशैली की रक्षक बताया और कहा कि वे अपनी जान जोखिम में डालकर इस लड़ाई को लड़ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से दान और प्रार्थना की अपील भी की. वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, 'टेक्सास में इस्लाम का कोई स्थान नहीं है. जीसस किंग है.। उन्होंने खुद को 'वालेंटीना गोमेज फॉर कांग्रेस, टेक्सास 31वीं' के रूप में पेश किया और स्क्रीन पर संदेश लिखा, 'पावर्ड बाय जीसस क्राइस्ट.'
If muslims become the majority, they will rape your daughters out of their innocence & your communities into submission just like in the UK.
— Valentina Gomez (@ValentinaForUSA) September 6, 2025
The FBI knows that islam's war isn't against me—it's against America, & I'm just standing in the way along with the Jews & the Hindus.… pic.twitter.com/xRbb9QhTRh
पहले भी विवादों में रहीं गोमेज
यह पहली बार नहीं है जब वालेंटीना गोमेज सुर्खियों में आई हों. इससे पहले उन्होंने कुरान जलाने का वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो में वे कहती दिखीं, 'मैं टेक्सास में इस्लाम को समाप्त कर दूंगी. हे ईश्वर, मेरी मदद करो.' इस हरकत के बाद उन्हें अमेरिका के कई धार्मिक समूहों और मानवाधिकार संगठनों की कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी.
बताते चलें कि गोमेज के इस नए बयान ने अमेरिका की राजनीति में धार्मिक ध्रुवीकरण की बहस को और गहरा कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि रिपब्लिकन पार्टी के कट्टर धड़े से आने वाले ऐसे नेता देश में नफरत और डर की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं समर्थकों का तर्क है कि वे अमेरिकी संस्कृति और परंपरा की रक्षा के लिए लड़ रही हैं. वालेंटीना गोमेज का यह बयान अमेरिकी राजनीति में बड़ा मुद्दा बन चुका है. एक तरफ उनके समर्थक उन्हें सच्चाई बोलने वाली नेता मानते हैं, तो दूसरी तरफ आलोचक उन्हें नफरत फैलाने वाली करार देते हैं. खास बात यह है कि उनके बयानों में हिंदुओं का नाम भी शामिल किया गया है, जिससे भारत और अमेरिकी हिंदू समुदायों में भी चर्चा तेज हो गई है.
यह भी पढ़ें
अब देखना होगा कि इस बयान का असर उनके चुनावी सफर पर कैसा पड़ता है और रिपब्लिकन पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है. लेकिन इतना तय है कि गोमेज ने अमेरिकी राजनीति में धार्मिक बहस को एक बार फिर से उभार दिया है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें