Advertisement

'मोदी मेरे दोस्त, हम कर रहे हैं बातचीत...', भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया है. इसके बावजूद ट्रंप ने कहा कि भारत-अमेरिका के बीच व्यापार वार्ता जारी है. ट्रंप का आरोप है कि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है. उन्होंने कहा कि भारत बहुत कम अमेरिकी सामान खरीदता है, जबकि अमेरिका भारत से भारी मात्रा में आयात करता है.

31 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
07:55 AM )
'मोदी मेरे दोस्त, हम कर रहे हैं बातचीत...', भारत पर 25% टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप का बयान
Image: File Photo Narendra Modi/ Donald Trump

भारत और अमेरिका के रिश्तों में व्यापार को लेकर एक बार फिर गर्मी देखने को मिली है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माने का ऐलान किया है. लेकिन इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि भारत के साथ बातचीत अब भी जारी है और समझौते की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता.

व्हाइट हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने साफ कहा कि भारत दुनिया के उन देशों में से एक है, जो अपने देश में आने वाले सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक असंतुलन बना हुआ है.

भारत हमारा दोस्त है लेकिन

ट्रंप ने अपने बयान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "मित्र" कहकर संबोधित किया. उन्होंने कहा, “मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन व्यापार के मोर्चे पर भारत कुछ खास नहीं कर रहा. वे हमसे कम सामान खरीदते हैं, जबकि हम उनसे बहुत कुछ खरीदते हैं. इसका सबसे बड़ा कारण है भारत का ऊंचा टैरिफ़. कई मामलों में तो ये 100% से 175% तक है, जो किसी भी स्वस्थ व्यापारिक रिश्ते के लिए उचित नहीं.” ट्रंप ने बताया कि भारत इन टैरिफ को कम करने को तैयार है, लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा “देखते हैं क्या होता है. बातचीत जारी है. अगर समझौता नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं. हम विशेष टैरिफ वसूलेंगे.”

ब्रिक्स पर भी बरसे ट्रंप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहे. उन्होंने ब्रिक्स संगठन पर हमला बोलते हुए कहा कि यह अमेरिका विरोधी गठबंधन है. “यह संगठन डॉलर को कमजोर करने की साजिश कर रहा है और भारत इसका हिस्सा है. ये सीधा हमला है डॉलर की ताकत पर और अमेरिका इसे होने नहीं देगा.” ट्रंप के इस बयान को भारत के लिए एक स्पष्ट चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है. एक ओर भारत को टैरिफ की मार झेलनी पड़ रही है, दूसरी ओर ब्रिक्स के साथ उसके जुड़ाव को लेकर ट्रंप की नाराजगी सामने आ रही है.

भारत-रूस की नजदीकी भी ट्रंप को खटक रही

डोनाल्ड ट्रंप नेट्रूथ सोशल पर की गई एक पोस्ट में भारत और रूस के रिश्तों को लेकर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि भारत आज भी रूस से भारी मात्रा में तेल और हथियार खरीद रहा है. जबकि दुनिया रूस पर यूक्रेन युद्ध को खत्म करने का दबाव बना रही है. ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत हमेशा से रूस का बड़ा रक्षा साझेदार रहा है और ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के रिश्ते बेहद गहरे हैं. “जब पूरी दुनिया रूस से दूरी बना रही है, भारत अब भी रूस का सबसे बड़ा ग्राहक बना हुआ है. ऐसे में 1 अगस्त से भारत पर 25% टैरिफ और अतिरिक्त जुर्माना लगेगा.”

क्या रिश्तों में दिखेगी दरार या बनेगी नई डील?

ट्रंप के इन बयानों से स्पष्ट है कि अमेरिका भारत पर दोतरफा दबाव बना रहा है. एक तरफ ऊंचे टैरिफ के जरिए और दूसरी ओर रूस से संबंधों पर सवाल उठाकर. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ट्रंप अब भी मोदी को “मित्र” कह रहे हैं और बातचीत के दरवाज़े खुले होने की बात कर रहे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान सिर्फ चुनावी रणनीति का हिस्सा हो सकता है, जिससे वे घरेलू जनता को दिखाना चाहते हैं कि वे अमेरिकी व्यापार हितों के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं. वहीं भारत के लिए चुनौती यह है कि वह अमेरिका और रूस के बीच संतुलन कैसे बनाए रखे. खासकर तब जब वैश्विक भू-राजनीति लगातार बदल रही है और भारत की ऊर्जा तथा रक्षा जरूरतें भी तेजी से बढ़ रही हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि अमेरिका द्वारा लगाया गया 25% टैरिफ भारत के लिए बड़ा झटका है. लेकिन ट्रंप के बयान से यह भी साफ है कि रिश्तों की डोर अभी टूटी नहीं है. प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप की व्यक्तिगत दोस्ती एक बार फिर भारत-अमेरिका संबंधों में पुल का काम कर सकती है. अब देखना यह होगा कि यह बातचीत किसी ठोस व्यापारिक समझौते में बदलती है या नहीं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें