Advertisement

ट्रंप की धमकी के बाद बाजार में हलचल, टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट, मस्क को अरबों का झटका!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कारोबारी एलन मस्क के बीच का विवाद और तेज हो गया है. मंगलवार को ट्रंप ने मस्क को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वे प्रशासन की आलोचना जारी रखते हैं तो टेस्ला और स्पेसX को दी जा रही अरबों डॉलर की सरकारी सब्सिडी रोक दी जाएगी. यह विवाद ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर शुरू हुआ था, इस बीच अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को बहुत कम अंतर से पारित कर दिया है.

02 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
02:50 PM )
ट्रंप की धमकी के बाद बाजार में हलचल, टेस्ला के शेयरों में बड़ी गिरावट, मस्क को अरबों का झटका!

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला व स्पेसX के सीईओ एलन मस्क के बीच चल रहा तनाव अब खुलकर सामने आ गया है. मंगलवार को ट्रंप ने सीधा संदेश देते हुए चेतावनी दी कि यदि एलन मस्क उनके प्रशासन की इसी तरह आलोचना करते रहे, तो टेस्ला और स्पेसX को दी जा रही अरबों डॉलर की सरकारी सब्सिडी पर रोक लगा दी जाएगी.

दरअसल, दोनों के बीच यह विवाद मूल रूप से 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' को लेकर शुरू हुआ था. इस विधेयक में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने का प्रावधान है. एक ऐसी सुविधा जिससे टेस्ला जैसी कंपनियों को अब तक भारी लाभ होता रहा है. एलन मस्क ने इस बिल की तीखी आलोचना करते हुए इसे "विनाशकारी" करार दिया था. इस बीच अमेरिकी सीनेट ने मंगलवार को यह बिल बेहद कम अंतर से पारित कर दिया है. मस्क का मानना है कि इस नीति से न केवल इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका लगेगा, बल्कि अमेरिका की हरित ऊर्जा और तकनीकी नवाचार की दिशा भी प्रभावित होगी.

सब्सिडी विवाद पर ट्रंप का मस्क को दो टूक संदेश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला प्रमुख एलन मस्क के बीच सब्सिडी को लेकर जारी खींचतान और भी तीखी होती जा रही है. मंगलवार को मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा, “मस्क को इस बात से गुस्सा है कि उसकी इलेक्ट्रिक व्हीकल सब्सिडी खत्म हो रही है... लेकिन उसे इससे भी कहीं अधिक नुकसान हो सकता है.” हालांकि पहले भी सब्सिडी खत्म करने की बात हुई थी. लेकिन बिल में इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली $7,500 उपभोक्ता टैक्स क्रेडिट सहित कई सब्सिडियों को समाप्त करने का प्रस्ताव है, जिनसे अब तक टेस्ला को अरबों डॉलर का फायदा मिल चुका है.

टेस्ला के शेयरों में 5.5% की गिरावट से निवेशकों में चिंता
मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में 5.5% से अधिक की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों की चिंता और गहराती नज़र आ रही है. बिल के खिलाफ मस्क के विरोध और संभावित राजनीतिक हस्तक्षेप की चेतावनी ने इस गिरावट को और हवा दी. मस्क ने कहा है कि यदि यह विधेयक पारित हो गया तो वे एक नई राजनीतिक पार्टी शुरू करने पर विचार करेंगे और उन सांसदों के खिलाफ अभियान चलाएंगे जिन्होंने बिल का समर्थन किया है. इस स्थिति से रिपब्लिकन पार्टी में भी हलचल मच गई है. पार्टी के कई नेताओं को डर है कि मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ता टकराव 2026 के मध्यावधि कांग्रेस चुनावों में उनकी संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है. इसी बीच, ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट ने मस्क की तीखी आलोचना का जवाब देते हुए कहा, “देश के वित्त की मैं देखभाल कर लूंगा.” यह बयान साफ संकेत देता है कि सरकार मस्क के दबाव में झुकने के मूड में नहीं है. वही दूसरी तरफ टेस्ला के शेयरों में गिरावट का असर लंबे समय से जुड़े निवेशकों पर भी पड़ा है. फ्यूचर फंड एलएलसी के लिए पूंजी प्रबंधन करने वाले गैरी ब्लैक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में टेस्ला की बिक्री में गिरावट और अनिश्चित राजनीतिक माहौल को देखते हुए अपने शेयर बेच दिए हैं. हालांकि, वे फिर से निवेश करने के लिए “सही समय” का इंतज़ार कर रहे हैं.

मस्क के लिए नई चुनौती
ट्रंप ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर तीखा हमला बोलते हुए लिखा, “मस्क को अब तक जितनी सब्सिडी मिली है, उतनी शायद किसी इंसान को इतिहास में नहीं मिली. अब कोई रॉकेट लॉन्च नहीं, कोई सैटेलाइट नहीं, न इलेक्ट्रिक कारें देश की बहुत बचत होगी. वही जानकारों का मानना है कि यह विवाद सीधे तौर पर टेस्ला और स्पेसX के व्यापार मॉडल को प्रभावित कर सकता है. टेस्ला फिलहाल ऑटोनॉमस रोबोटैक्सी परियोजना पर बड़ा दांव लगा रही है, जो राज्य और संघीय स्तर पर अनुमोदन पर निर्भर है. ट्रंप द्वारा EV टैक्स क्रेडिट हटाने की नीति से टेस्ला की कमाई में अनुमानित 1.2 बिलियन तक की गिरावट आ सकती है. स्पेसX फिलहाल करीब 22 बिलियन डॉलर के संघीय अनुबंधों पर काम कर रही है, जिन पर सरकार की नाराजगी भारी पड़ सकती है. टेस्ला ने ग्रीन क्रेडिट बेचकर 11 बिलियन डॉलर से अधिक का राजस्व अर्जित किया है. ये क्रेडिट उन कंपनियों को बेचे जाते हैं जो पर्यावरणीय मानकों का पालन नहीं कर पातीं. 

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि इन सब विवाद के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इससे पहले यह भी संकेत दे चुके हैं कि वे एलन मस्क की नागरिकता को लेकर सवाल उठा सकते हैं. यह कदम यदि उठाया गया तो मस्क के अमेरिका में कारोबारी और सार्वजनिक छवि पर गहरा प्रभाव डाल सकता है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें