नोबेल की रट लगाए फिर रहे ट्रंप को इटली की PM मेलोनी ने दिखाया आईना, कहा- भारत ही है जो रुकवा सकता है हर जंग
संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में शामिल होने अमेरिका पहुंची इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है. दुनिया के कई देशों के बीच चल रही जंग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा इन युद्धों को रोकवाने में भारत बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. उनका यह बयान भारत की बढ़ती कूटनीतिक ताकत को बताता है.
Follow Us:
अमेरिका में चल रही संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक इस समय पूरी दुनिया की सुर्खियों में है. जहां कई बड़े देशों के शीर्ष नेता मौजूद हैं. इसी बीच इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी का भारत को लेकर आया बयान खासा चर्चाओं में है. मेलोनी ने भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत और प्रभाव देखते हुए कहा कि मौजूदा दौर में जब कई देश जंग और तनाव से जूझ रहे हैं, ऐसे समय में भारत शांति और समाधान का नेतृत्व करने में अहम भूमिका निभा सकता है. उनका यह बयान न सिर्फ भारत की बढ़ती कूटनीतिक शक्ति को बताता है, बल्कि यह भी बताता है कि विश्व समुदाय अब भारत को ग्लोबल इश्यूज़ के समाधानकर्ता के रूप में देखने लगा है.
मेलोनी का बयान ट्रंप के लिए तगड़ा जवाब
इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी द्वारा भारत को लेकर दिया गया बयान संयुक्त राष्ट्र महासभा सेशन के इतर ANI न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान का है. दरअसल, इटली की प्रधानमंत्री मेलोनी संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) की बैठक से बाहर निकल रहीं थी. इस दौरान जब एएनआई के रिपोर्टर ने मेलोनी से दुनिया के कई देशों के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करवाने को लेकर भारत की भूमिका पर सवाल किया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि भारत बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. मेलोनी का यह बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए करारा जवाब माना जा रहा है जो हर दिन हर मंच से खुद को कई देशों के बीच जंग रुकवाने का दावा करते हुए नोबेल शांति पुरस्कार के लिए वैश्विक मंचों पर अपील करते नजर आते हैं. जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल अलग है. भारत-पाकिस्तान के बीच युद्दविराम को लेकर उनके दावे को दोनों ही देशों ने बार-बार खारिज किया. वही ट्रंप तमाम कोशिशों के बावजूद रूस-यूक्रेन युद्ध और इजरायल-गाजा के बीच चल रही जंग ख़त्म होने का नाम नहीं ले रही है. कोई भी ट्रंप की बात को फिलहाल गंभीरता से लेता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है.
"India can play a very important role...": Italian Prime Minister Meloni on New Delhi's role in resolving ongoing wars
— ANI Digital (@ani_digital) September 23, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/YoKlJ5pviZ#Meloni #UkraineWar #PMModi pic.twitter.com/AE2LGdLOP7
मोदी-मेलोनी की हुई थी फोन पर बातचीत
जानकारी देते चलें कि इस महीने की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के बीच टेलीफोन पर अहम बातचीत हुई. दोनों नेताओं ने आपसी हितों से जुड़े क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की और यूक्रेन युद्ध का जल्द और शांतिपूर्ण समाधान खोजने की आवश्यकता पर सहमति जताई. बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने निवेश, रक्षा, सुरक्षा, अंतरिक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, शिक्षा और आतंकवाद-निरोध जैसे अहम क्षेत्रों में भारत-इटली रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की. इस साझेदारी को सकारात्मक बताते हुए दोनों देशों ने इसे और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई. संयुक्त रणनीतिक कार्य योजना 2025-29 को लागू करने पर भी विशेष जोर दिया गया.
PM मोदी के जन्मदिन पर दी थी बधाई
प्रधानमंत्री मेलोनी ने हाल ही में 17 सितंबर को पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थीं. उन्होंने न सिर्फ उनके नेतृत्व की सराहना की बल्कि भारत की प्रगति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की भी प्रशंसा की.
व्यापार और वैश्विक सहयोग पर दिया जोर
वार्ता के दौरान मेलोनी ने भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते को जल्द से जल्द पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया. उनका मानना है कि इस समझौते से दोनों पक्षों के उद्योग जगत और उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिलेगा. इसके अलावा उन्होंने 2026 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले AI इम्पैक्ट समिट के लिए इटली के मजबूत समर्थन को भी दोहराया.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि जियोर्जिया मेलोनी का यह बयान भारत की बढ़ती वैश्विक भूमिका और कूटनीतिक ताकत का प्रमाण है. आज दुनिया भारत को सिर्फ एक उभरती अर्थव्यवस्था नहीं, बल्कि वैश्विक शांति और समाधान का मार्गदर्शक मानने लगी है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें