जेल से इमरान खान का सनसनीखेज खुलासा, कहा- मुझे जान से मारने की चल रही साजिश, कुछ हुआ तो आसिम मुनीर होगा जिम्मेदार
पाकिस्तान की राजनीति फिर उथल-पुथल में है. जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेदार सिर्फ मुनीर होंगे. इसके साथ ही PTI ने 5 अगस्त से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान किया है, पार्टी का आरोप है कि इमरान को झूठे केसों में फंसाया गया है और जेल में उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है.
Follow Us:
पाकिस्तान की राजनीति एक बार फिर उस मोड़ पर पहुंच गई है जहां लोकतंत्र और सैन्य वर्चस्व की टकराहट साफ दिखाई दे रही है. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के प्रमुख इमरान खान ने जेल से एक बड़ा बयान देकर पूरे देश में राजनीतिक भूचाल ला दिया है. उन्होंने सीधे तौर पर पाकिस्तान के आर्मी चीफ फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यदि जेल में उनके साथ कोई अनहोनी होती है, तो इसके लिए सिर्फ और सिर्फ मुनीर ही जिम्मेदार होंगे. यह बयान ऐसे समय में आया है जब इमरान खान पिछले दो साल से अधिक समय से जेल में बंद हैं और उनके समर्थक पहले से ही सत्ता और सेना के गठजोड़ के खिलाफ नाराज हैं.
पांच अगस्त से देशव्यापी आंदोलन का ऐलान
इमरान खान की पार्टी PTI ने ऐलान किया है कि पांच अगस्त से पूरे पाकिस्तान में एक बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा. इस आंदोलन का मकसद है शहबाज शरीफ सरकार और सैन्य प्रतिष्ठान पर इमरान खान की रिहाई का दबाव बनाना. पार्टी का कहना है कि इमरान को फर्जी मामलों में फंसाकर जेल में डाला गया है और उनके साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. यह आंदोलन पाकिस्तान की राजनीति में एक नए मोड़ का संकेत दे सकता है, क्योंकि जब-जब देश में तानाशाही की बू आई है, तब-तब जनता ने सड़कों पर उतरकर जवाब दिया है.
जेल से इमरान का संदेश
इमरान खान की सोशल मीडिया पोस्ट ने पूरे देश में बहस छेड़ दी है. उन्होंने लिखा है कि हाल के दिनों में उनके साथ जेल में व्यवहार और भी क्रूर होता गया है. उन्होंने दावा किया कि उनकी पत्नी बुशरा बीबी के साथ भी जेल में अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है. उनके अनुसार, न सिर्फ कानूनी अधिकार छीने गए हैं बल्कि बुनियादी सुविधाएं भी खत्म कर दी गई हैं. यहां तक कि बुशरा बीबी के सेल में लगा टेलीविजन तक बंद करवा दिया गया है. इमरान का यह भी आरोप है कि जेल के अंदर तैनात अधिकारी और एक कर्नल सीधे तौर पर आर्मी चीफ आसिम मुनीर के आदेशों पर काम कर रहे हैं. उन्होंने अपनी पार्टी के नेताओं और समर्थकों को निर्देश दिया कि यदि उनके साथ कोई अप्रिय घटना होती है, तो उसके पीछे किसका हाथ होगा यह पहले से तय है.
जेल मंजूर है, लेकिन तानाशाही नहीं: इमरान खान
इमरान खान ने अपने संदेश में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें जेल में रहना मंजूर है, लेकिन तानाशाही के सामने झुकना किसी भी हाल में मंजूर नहीं. उन्होंने देश की जनता से अपील की है कि वे किसी भी हाल में अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ खड़े हों. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जानबूझकर मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना दी जा रही है. लेकिन वे झुकेंगे नहीं. इमरान ने यह भी उजागर किया कि जेल में बंद आतंकवादियों और हत्यारों को भी बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं.
इमरान खान के खिलाफ कौन-कौन से केस हैं?
गौरतलब है कि इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में बंद हैं. उनके ऊपर भ्रष्टाचार, तोशाखाना केस, विदेशी फंडिंग और राजद्रोह जैसे दर्जनों केस दर्ज हैं. हालाँकि उनके समर्थकों का कहना है कि यह सभी मामले बदले की भावना से प्रेरित हैं. उनका दावा है कि जब से इमरान खान ने सेना के खिलाफ आवाज उठाई है, तभी से उनके खिलाफ कानून का दुरुपयोग किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान की अदालतों से भी कई बार इमरान को राहत नहीं मिली है. उनकी जमानत याचिकाएं खारिज होती रही हैं. इसके बावजूद इमरान का राजनीतिक जनाधार कमजोर नहीं हुआ है. सोशल मीडिया, सभाओं और विपक्षी दलों के मंचों पर इमरान आज भी चर्चा के केंद्र में हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि पाकिस्तान में इस समय लोकतंत्र बनाम सत्ता संघर्ष चरम पर है. इमरान खान की गिरफ्तारी और उनके साथ हो रहा व्यवहार केवल एक व्यक्ति का मुद्दा नहीं, बल्कि यह उस तंत्र का सवाल है जहां सैन्य दबाव, राजनीतिक प्रतिशोध और जनमत की उपेक्षा साफ दिखाई देती है. ऐसे में अगर आने वाले दिनों में PTI द्वारा घोषित देशव्यापी प्रदर्शन अगर वाकई जन समर्थन जुटा लेता है, तो यह पाकिस्तान की सियासत में एक नया अध्याय लिख सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें