'पुतिन और जिनपिंग नहीं माने तो गिरा दूंगा मास्को और बीजिंग पर बम...', ट्रंप की तीन ऑडियो क्लिप लीक होने से मचा हड़कंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तीन लीक ऑडियो टेप सामने आए हैं, जिनमें वह रूस और चीन के खिलाफ बम गिराने की धमकी देते सुनाई दे रहे हैं. ये टेप 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान बंद दरवाजों के पीछे हुए डोनर कार्यक्रमों से जुड़े बताए जा रहे हैं. “2024: हाउ ट्रंप रिटूक द वाइट हाउस...” नामक किताब में इन टेप्स का खुलासा हुआ है, जिससे वैश्विक राजनीति में हलचल मच गई है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार वजह कोई ट्वीट या भाषण नहीं, बल्कि कुछ लीक हुए ऑडियो टेप हैं, जिनमें वह रूस और चीन को लेकर बेहद आक्रामक तेवर में बात करते नजर आ रहे हैं. इन लीक हुए टेप्स में ट्रंप रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को खुलेआम बम गिराने की धमकी देते सुने गए हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस तरह के कुल तीन ऑडियो टेप सामने आए हैं.
इन ऑडियो के लीक होने का दावा उस किताब के जरिए किया गया है, जिसका नाम है “2024: हाउ ट्रंप रिटूक द वाइट हाउस...”. किताब के लेखक ने दावा किया है कि ये ऑडियो उन चुनावी कार्यक्रमों से जुड़े हैं, जो ट्रंप ने साल 2024 में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन डोनर इवेंट्स में आयोजित किए थे. बंद दरवाजों के पीछे कही गई इन बातों ने जब बाहर की दुनिया में दस्तक दी, तो दुनिया भर के मीडिया में हड़कंप मच गया.
एक ऑडियो में पुतिन को लेकर कर रहें बात
एक टेप में ट्रंप कहते हैं, “मैंने पुतिन से साफ़ कह दिया था कि अगर तुम यूक्रेन में घुसे तो मैं मास्को पर बम गिरा दूंगा.” ट्रंप का दावा है कि पुतिन ने पहले तो इस धमकी पर भरोसा नहीं किया, लेकिन जब उन्होंने दोबारा कहा कि "करूंगा", तो पुतिन को "10 प्रतिशत यकीन" हुआ. यह आंकड़ा सुनने में भले ही हल्का लगे, लेकिन ट्रंप का मानना है कि इतना डर दिखाना भी काफी है. यही रणनीति उन्होंने शी जिनपिंग के मामले में भी अपनाई.
दूसरे में जिनपिंग को लेकर सख्त तेवर
दूसरे ऑडियो में ट्रंप का दावा है कि उन्होंने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को ताइवान पर हमले की स्थिति में बीजिंग पर बम गिराने की चेतावनी दी थी. ट्रंप कहते हैं, "मैंने जिनपिंग से कहा, अगर ताइवान पर हमला किया तो बीजिंग उड़ा दूंगा." जिनपिंग ने जवाब में पूछा "बीजिंग? सच में?" और ट्रंप ने कहा, "हां, मेरे पास और कोई चारा नहीं होगा." ट्रंप का दावा है कि जिनपिंग को भी उनकी बात पर "10 प्रतिशत" भरोसा हुआ.
ट्रंप के तेवर ने बढ़ाई चिंता
इन बयानों में सबसे चिंताजनक बात यह है कि ट्रंप इन धमकियों को गर्व के साथ साझा कर रहे हैं. उनके मुताबिक, डर फैलाना और शक्ति प्रदर्शन ही शांति की कुंजी है. लेकिन वैश्विक कूटनीति में ऐसी भाषा को अत्यधिक खतरनाक माना जाता है, खासकर तब जब यह एक संभावित राष्ट्रपति उम्मीदवार की ओर से आए. इन ऑडियो टेप्स में एक और हिस्सा है जो अमेरिका के भीतर के छात्रों को लेकर है. ट्रंप कैंपस में हो रहे फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनों पर भड़के और कह दिया, “जो भी छात्र विरोध करे, मैं उन्हें देश से बाहर निकाल दूंगा.” इस बयान पर वहाँ मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं, लेकिन इसने अमेरिका की शैक्षणिक स्वतंत्रता और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सवाल खड़े कर दिए. इतना ही नहीं, ट्रंप के एक बयान ने राजनीति और पैसे के रिश्ते पर भी एक बार फिर बहस छेड़ दी है. उन्होंने बताया कि एक अरबपति डोनर उन्हें 1 मिलियन डॉलर के बदले लंच पर बुलाना चाहता था. ट्रंप ने मजाकिया लहजे में कहा, “तुम 5-6 बिलियन डॉलर के मालिक हो और 1 मिलियन के लिए लंच चाहते हो? 25 मिलियन दो, वरना लंच नहीं.” और उनके मुताबिक, उस डोनर ने वाकई में 25 मिलियन डॉलर दे दिए.
ट्रंप ने पहले भी किया था दावा
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप के कैंपेन ने इन टेप्स पर अब तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. हालांकि ट्रंप पहले भी दावा कर चुके हैं कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो रूस-यूक्रेन युद्ध कभी शुरू नहीं होता. लेकिन हकीकत यह है कि 2025 में उनके दोबारा सत्ता में आने के बावजूद युद्ध अब और तेज़ हो गया है और उनकी कोशिशें अब तक नाकाम साबित हुई हैं.
बताते चलें कि इन टेप्स के सामने आने से एक तरफ ट्रंप के समर्थक उन्हें और भी सख्त और निर्णायक नेता मान रहे हैं, वहीं आलोचक इसे अंतरराष्ट्रीय अस्थिरता को न्योता देने वाला रवैया बता रहे हैं. इस पूरे मामले ने न केवल अमेरिका की आंतरिक राजनीति को गरमाया है, बल्कि रूस, चीन और पश्चिमी देशों के बीच तनाव की लकीरों को भी और गहरा कर दिया है. अब देखना यह होगा कि ट्रंप इस विवाद से कैसे निपटते हैं और क्या यह मामला 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में उनके लिए ताकत बनेगा या कमजोरी. लेकिन एक बात तो साफ है. डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर दुनिया भर की सुर्खियों में हैं और इस बार वजह बेहद विस्फोटक है.