'मैं बहुत निराश हूं क्योंकि...' अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एक बार फिर पुतिन पर कसा तंज, कहा- एक हफ्ते में जीत लेनी थी जंग
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पुतिन की खुलकर आलोचना की है. उन्होंने कहा कि यह जंग रूस के लिए नुकसानदेह है और इसे पुतिन को एक हफ्ते में खत्म कर देना चाहिए था. ट्रंप ने बताया कि युद्ध में रूस ने लगभग डेढ़ लाख सैनिक खो दिए हैं और इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी त्रासदी बताया. उनका बयान व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मिलेई के साथ मीटिंग के दौरान आया.
Follow Us:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बार फिर सख्त बयान दिया है. इस बार उन्होंने खुलकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आलोचना की और कहा कि यह जंग रूस के लिए नुकसानदेह साबित हो रही है. ट्रंप ने कहा कि पुतिन को यह युद्ध एक हफ्ते में खत्म कर देना चाहिए था, लेकिन यह अब चार साल तक खिंच गया है और रूस की छवि को भारी नुकसान पहुंचा रहा है.
व्हाइट हाउस में दिया तीखा बयान
ट्रंप ने यह बयान मंगलवार को व्हाइट हाउस में अर्जेंटीना के राष्ट्रपति हावियर मिलेई के साथ हुई द्विपक्षीय लंच मीटिंग के दौरान दिया. इस बैठक में दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग को लेकर चर्चा हुई. अमेरिकी प्रशासन ने अर्जेंटीना की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए 20 अरब डॉलर के पैकेज की घोषणा की. लेकिन इस मीटिंग के दौरान ट्रंप का ध्यान बार-बार रूस-यूक्रेन युद्ध पर जाता रहा. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि यह जंग पुतिन के लिए शर्मनाक साबित हो रही है. ट्रंप ने कहा, 'मैं बहुत निराश हूं क्योंकि पुतिन और मेरे बीच पहले बहुत अच्छे रिश्ते थे. शायद अब भी हैं, मुझे नहीं पता. लेकिन यह युद्ध उनके लिए बहुत बुरा रहा है. उन्होंने चार साल से इस संघर्ष को जारी रखा हुआ है, जिसे उन्हें एक हफ्ते में खत्म कर देना चाहिए था.'
पुतिन ने डेढ़ लाख सैनिक खो दिए: ट्रंप
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान ट्रंप ने युद्ध के मानवीय नुकसान पर भी चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में रूस ने लगभग डेढ़ लाख सैनिक खो दिए हैं. ट्रंप ने इसे द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की सबसे बड़ी त्रासदी बताया. ट्रंप बोले, 'यह एक भयानक युद्ध है. मैंने अपने कार्यकाल में आठ बड़े संघर्षों को सुलझाया है, लेकिन मौतों के मामले में यह सबसे बड़ी घटना है. मुझे लगता है कि पुतिन को अब यह युद्ध खत्म कर देना चाहिए. यह रूस और पूरी दुनिया के लिए गलत दिशा में जा रहा है.' उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस युद्ध का जल्द समाधान नहीं निकला तो इसका असर वैश्विक स्थिरता पर पड़ेगा. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की भूमिका शांति बहाल करने की होनी चाहिए, न कि युद्ध को और बढ़ाने की.
जेलेंस्की से मुलाकात से पहले आया बयान
ट्रंप का यह तीखा बयान ऐसे समय आया है जब वह शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की से व्हाइट हाउस में मुलाकात करने वाले हैं. इस बैठक में अमेरिकी सहायता और हथियारों की आपूर्ति पर चर्चा होने की संभावना है. जानकारों के अनुसार, यह मुलाकात बेहद अहम मानी जा रही है क्योंकि ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि अगर यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म नहीं हुआ तो वे यूक्रेन को लंबी दूरी की 'टॉमहॉक' क्रूज मिसाइलें भेजने पर विचार कर सकते हैं. इस बयान ने रूस और अमेरिका के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है.
BRICS पर भी बोला ट्रंप का बड़ा बयान
रूस-यूक्रेन युद्ध के अलावा ट्रंप ने वैश्विक आर्थिक मंच BRICS पर भी अपनी कड़ी राय रखी. उन्होंने कहा कि जो देश BRICS में रहना चाहते हैं, अमेरिका उनके उत्पादों पर टैरिफ लगाएगा. ट्रंप ने दावा किया कि उनके बयान के बाद कई देशों ने BRICS से दूरी बना ली. उन्होंने कहा, 'BRICS डॉलर के खिलाफ एक कदम था. मैंने कहा कि अगर आप यह खेल खेलना चाहते हैं, तो मैं अमेरिका में आने वाले आपके सभी उत्पादों पर टैरिफ लगाऊंगा. उसके बाद कई देशों ने खुद को इससे अलग कर लिया.' ट्रंप के इस बयान को जानकार अमेरिका की आर्थिक और रणनीतिक नीति के नए संकेत के रूप में देख रहे हैं. उनका यह रुख साफ बताता है कि वे न सिर्फ यूक्रेन युद्ध पर बल्कि वैश्विक आर्थिक समीकरणों पर भी सख्त रुख अपनाने के मूड में हैं.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान आने वाले दिनों में वैश्विक राजनीति को और गरम कर सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर उनका सीधा पुतिन पर हमला न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में नई हलचल पैदा करेगा बल्कि यह भी दिखाएगा कि अमेरिका आने वाले समय में किस दिशा में आगे बढ़ेगा. अब सबकी निगाहें शुक्रवार को होने वाली ट्रंप-जेलेंस्की मुलाकात पर टिकी हैं, जहां शायद इस लंबे चले आ रहे युद्ध पर कोई ठोस समाधान निकलने की उम्मीद की जा सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें