Advertisement

'युवाओं की मौत से दुखी हूं...', नेपाल हिंसा पर पीएम मोदी ने जताया दुख, कहा - सभी भाई-बहनों से शांति की अपील करता हूं

नेपाल हिंसा पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट के जरिए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

नेपाल में बीते 2 दिनों से चल रहे विरोध-प्रदर्शन में युवाओं की मौत पर पीएम मोदी ने शोक व्यक्त किया है. मंगलवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए नेपाल के लोगों से शांति की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत के लिए बेहद जरूरी है. बता दें कि अब तक के विरोध- प्रदर्शन में नेपाल पुलिस द्वारा हुई कार्रवाई में 19 लोगों की मौत हुई है. इनमें अधिकतर युवा थे. वहीं बढ़ते प्रदर्शन को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों ने इस्तीफा सौंप दिया है. सोशल मीडिया पर हिंसा से जुड़ी कई तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं, जिसमें दो पूर्व प्रधानमंत्री को प्रदर्शनकारी पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं नेपाल के ही एक पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी को प्रदर्शनकारियों ने जिंदा जलाकर मार डाला. फिलहाल अभी तक किसी भी तरह की राहत की कोई खबर नहीं है. 

नेपाल हिंसा पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए लिखा कि 'हिमाचल प्रदेश और पंजाब से लौटने पर आज सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में नेपाल के हालातों पर चर्चा हुई. नेपाल में हिंसा हृदयविदारक है. मुझे इस बात का दुख है कि कई युवाओं ने अपनी जान गंवाई है. नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. मैं नेपाल के सभी भाइयों और बहनों से विनम्रतापूर्वक शांति का समर्थन करने की अपील करता हूं.'

आज हिमाचल प्रदेश और पंजाब के दौरे से लौटने के बाद Cabinet Committee on Security की बैठक में नेपाल के घटनाक्रम को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। नेपाल में हुई हिंसा हृदयविदारक है। यह जानकर बहुत पीड़ा हुई कि इसमें अनेक युवाओं की जान गई है। नेपाल की स्थिरता, शांति और समृद्धि हमारे लिए…

प्रधानमंत्री केपी शर्मा और राष्ट्रपति के घर भी हुई तोड़फोड़ 

बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और राष्ट्रपति रामचंद्र के घर पर भी तोड़फोड़ की. इसके अलावा सरकार के कई अन्य मंत्रियों के घरों और उनके सरकारी भवनों को भी आग के हवाले कर दिया. 

सरकार के मंत्रियों को सुरक्षित स्थान पर भेजा जा रहा

नेपाल में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पीएम केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उन्हें सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. इसके अलावा कई अन्य मंत्रियों को भी उनके खुद के और सरकारी आवास से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा है. पुलिस और सेना के जवान उनकी सुरक्षा में लगे हुए हैं. इन्हें हेलीकॉप्टर के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE