Advertisement

अमेरिका में एलन मस्क की सियासी एंट्री, बनाई 'The America Party'... राष्ट्रपति ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती

अमेरिका की राजनीति में हलचल उस वक्त तेज हो गई जब टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख उद्योगपति एलन मस्क ने 'अमेरिका पार्टी' के नाम से अपनी नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया. यह घोषणा उन्होंने 249वें स्वतंत्रता दिवस पर उस समय की, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर कर चुके थे और वह अब कानून बन चुका था. इसी विवादित कानून के विरोध ने मस्क और ट्रंप के बीच रिश्तों को पूरी तरह बदल दिया. एक्स पर मस्क ने लिखा, "अमेरिका पार्टी का गठन इसलिए किया गया है ताकि आप अपनी छीनी हुई स्वतंत्रता फिर से पा सकें."

06 Jul, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
08:01 AM )
अमेरिका में एलन मस्क की सियासी एंट्री, बनाई 'The America Party'... राष्ट्रपति ट्रंप को देंगे सीधी चुनौती

अमेरिका की राजनीति में उस समय जबरदस्त हलचल मच गई जब मशहूर कारोबारी और टेस्ला-स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने खुद की राजनीतिक पार्टी 'अमेरिका पार्टी' बनाने का ऐलान कर दिया. यह ऐलान अमेरिका के 249वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उस वक्त किया गया, जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर हस्ताक्षर कर उसे कानून बना चुके थे. इसी बिल को लेकर मस्क और ट्रंप के बीच की दरार अब एक खुला राजनीतिक टकराव बन चुकी है.

दरअसल, एलन मस्क, जो कभी ट्रंप के समर्थकों में गिने जाते थे, अब खुले तौर पर उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों में से एक के रूप में सामने आए हैं. यह नया राजनीतिक घटनाक्रम अमेरिका में न केवल दो प्रमुख दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेट की स्थिति को चुनौती देने जा रहा है, बल्कि यह बताता है कि देश की जनता अब तीसरे विकल्प की मांग को खुलकर स्वीकार कर रही है.

मस्क ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी 
एलन मस्क ने एक्स पर अपनी नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते हुए कहा, “आज अमेरिका पार्टी का गठन किया गया है ताकि आपको आपकी खोई हुई स्वतंत्रता वापस दिलाई जा सके.” मस्क ने यह बयान एक सार्वजनिक सर्वे के नतीजों के बाद दिया जिसमें उन्होंने अपने फॉलोअर्स से दो-टुक सवाल किया, "क्या हमें अमेरिका पार्टी बनानी चाहिए?"  इस पोल में कुल 65.4% लोगों ने 'हां' में जवाब दिया, जबकि 34.6% ने 'ना' कहा. यह आंकड़ा अपने आप में इस बात का संकेत है कि अमेरिका की बड़ी आबादी मौजूदा दो-दलीय व्यवस्था से संतुष्ट नहीं है. मस्क ने इसे जनता की स्पष्ट मांग मानते हुए कहा कि अब एक नया राजनीतिक विकल्प पेश करना समय की ज़रूरत है.

मस्क और ट्रंप के बीच बढ़ता टकराव
'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर ट्रंप के हस्ताक्षर ने एलन मस्क को राजनीति में उतरने के लिए और अधिक प्रेरित किया. यह बिल, जिसकी अभी तक पूरी कानूनी व्याख्या सामने नहीं आई है, कथित तौर पर बड़े कॉर्पोरेट हितों को प्राथमिकता देने वाला और जनस्वतंत्रता को प्रभावित करने वाला बताया जा रहा है. मस्क को इस बिल से आपत्ति है और वे इसे अमेरिका की स्वतंत्रता के मूल्यों के खिलाफ मानते हैं. यह टकराव सिर्फ एक कानून के विरोध तक सीमित नहीं है. मस्क ने हाल ही में ट्रंप प्रशासन से पूरी तरह दूरी बना ली है और उनके द्वारा समर्थित क्रिप्टोकरेंसी प्रोजेक्ट DOGE से भी बाहर हो चुके हैं. यह बताता है कि मस्क अब केवल तकनीकी और उद्यम जगत के नहीं, बल्कि राजनीति के भी केंद्र में आने के लिए तैयार हैं.

दो-दलीय राजनीति से आज़ादी
एलन मस्क का कहना है कि 'अमेरिका पार्टी' सिर्फ एक राजनीतिक संगठन नहीं, बल्कि एक आंदोलन है. उनका उद्देश्य है देश की जनता को उस व्यवस्था से मुक्त करना जो दशकों से दो दलों के बीच उलझी हुई है. मस्क ने इसे "एक-पक्षीय व्यवस्था" करार दिया है और जोर दिया कि यह पार्टी हर उस नागरिक की आवाज़ होगी जो बदलाव चाहता है. मस्क का यह कहना भी विचारणीय है कि “यह स्वतंत्रता दिवस यह पूछने का सबसे सही समय है कि क्या हम वास्तव में स्वतंत्र हैं? क्या हमें विकल्प नहीं मिलना चाहिए?” उनकी इस सोच को सोशल मीडिया पर जबरदस्त समर्थन मिला है और कई प्रसिद्ध हस्तियों ने भी इस पहल को सराहा है.

क्या अमेरिका पार्टी बदलेगी सत्ता का संतुलन?
एलन मस्क की यह घोषणा निश्चित रूप से अमेरिकी राजनीति में एक नई शुरुआत का संकेत है. हालांकि तीसरी पार्टी की राह आसान नहीं होती. अमेरिका की राजनीतिक व्यवस्था दो मजबूत दलों के इर्द-गिर्द बुनी गई है. लेकिन मस्क जैसे प्रभावशाली और संसाधनों से समृद्ध व्यक्ति के राजनीति में प्रवेश से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोई साधारण प्रयास नहीं होगा. जानकारों का मानना है कि यदि मस्क की पार्टी सफल होती है तो यह न केवल ट्रंप बल्कि डेमोक्रेटिक पार्टी के लिए भी एक नई चुनौती खड़ी कर सकती है. जनता का बढ़ता असंतोष, टेक्नोलॉजी का प्रभाव और मस्क की व्यक्तिगत लोकप्रियता मिलकर एक नई राजनीतिक तस्वीर उकेर सकते हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि अमेरिका पार्टी का गठन केवल एक राजनीतिक खबर नहीं, बल्कि उस जनचेतना की अभिव्यक्ति है जो वर्षों से बदलाव की प्रतीक्षा में थी. एलन मस्क ने न केवल यह जताया है कि वे राजनीति को गंभीरता से ले रहे हैं, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वे अमेरिका की भविष्य की दिशा तय करने में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि यह नई पार्टी आने वाले समय में क्या असर दिखा पाएगी. क्या यह तीसरा विकल्प वास्तव में जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगा? लेकिन एक बात तो तय है – अमेरिका की राजनीति अब पहले जैसी नहीं रहने वाली है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें