Advertisement

‘ट्रंप करते हैं PM मोदी का बहुत सम्मान...’, व्हाइट हाउस ने दी अहम जानकारी, कहा- अंतिम चरण में है भारत-US ट्रेड डील

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से भारत-अमेरिका रिश्तों में आई तल्खी अब कम होती दिख रही है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया कि ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच लगातार बातचीत हो रही है और दोनों देश व्यापारिक सहयोग को मज़बूत करने पर काम कर रहे हैं. हाल ही में दिवाली समारोह के दौरान दोनों नेताओं ने फोन पर चर्चा की थी. लेविट ने भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की भी तारीफ की और कहा कि भारत-अमेरिका साझेदारी आर्थिक, और रणनीतिक रूप से अहम है.

‘ट्रंप करते हैं PM मोदी का बहुत सम्मान...’, व्हाइट हाउस ने दी अहम जानकारी, कहा- अंतिम चरण में है भारत-US ट्रेड डील
Narendra Modi/ Donald Trump (File Photo)

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते भारत और अमेरिका के बीच बीते कुछ महीनों से रिश्तों में तनाव देखने को मिला है. लेकिन अब व्हाइट हाउस से आई ताज़ा जानकारी ने दोनों देशों के बीच फिर से उम्मीद जगा दी है. व्हाइट हाउस प्रेस सचिव कैरोलाइन लेविट ने बताया है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच लगातार बातचीत हो रही है और दोनों पक्ष व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं.

दरआस;, कैरोलाइन लेविट ने मीडिया से बातचीत के दौरान अमेरिका और भारत के व्यापारिक रिश्तों को लेकर कई बातों को सामने रखीं. उन्होंने कहा कि ट्रंप भारत-अमेरिका रिश्तों को लेकर बेहद सकारात्मक हैं और उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के प्रति गहरा सम्मान है. उन्होंने बताया कि दोनों नेता नियमित रूप से संवाद कर रहे हैं और कई अहम आर्थिक मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. लेविट ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक सहयोग को आगे बढ़ाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं.

ट्रेड डील पर जारी है चर्चा

व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने कहा कि दोनों देशों की टीमें ट्रेड डील और आर्थिक सहयोग पर लगातार चर्चा में जुटी हैं. उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने हाल ही में व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में दिवाली समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बातचीत की थी. इस मौके पर कई वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी अधिकारी भी मौजूद थे. यह बातचीत दोनों देशों के बीच रिश्तों में गर्माहट का संकेत देती है. इस दौरान उन्होंने अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि राजदूत गोर भारत में बेहतरीन काम कर रहे हैं और दोनों देशों के बीच सेतु का काम निभा रहे हैं. ट्रंप प्रशासन का मानना है कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी न सिर्फ आर्थिक स्तर पर बल्कि रणनीतिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है.

कोर्ट से मिलेगी निराशा तो प्लान बी तैयार

लेविट ने ट्रंप की टैरिफ नीति पर अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि व्हाइट हाउस हमेशा हर स्थिति के लिए तैयार रहता है. राष्ट्रपति के सलाहकारों का मानना है कि ट्रंप के पास टैरिफ का इस्तेमाल करने का आपातकालीन अधिकार होना चाहिए, क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि यह केवल ट्रंप की बात नहीं, बल्कि आने वाले समय में सभी अमेरिकी राष्ट्रपतियों के लिए भी एक मिसाल बनेगा.

ट्रंप की सख्त टैरिफ नीति

ट्रंप ने हाल ही में दक्षिण कोरिया में कहा था कि उन्हें भारत के साथ एक नए व्यापार समझौते की उम्मीद है. यह बयान ऐसे समय में आया जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं. अमेरिका ने भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद को लेकर सख्त रुख अपनाया था और भारतीय आयात पर टैरिफ को 25 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया था. ट्रंप प्रशासन ने पहली बार 30 जुलाई को भारतीय वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया था. इसके एक हफ्ते बाद ही भारत के रूसी तेल आयात जारी रखने के कारण 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क लगा दिया गया. हालांकि, हाल के दिनों में रूस पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बाद भारत ने अपने रूसी तेल आयात में कमी की है. इससे संकेत मिलता है कि नई दिल्ली और वाशिंगटन के बीच संवाद के जरिए मतभेदों को सुलझाने की कोशिशें जारी हैं.

रिश्तों में सुधार की उम्मीद

जानकारों का मानना है कि ट्रंप और मोदी के बीच चल रही बातचीत दोनों देशों के रिश्तों में नई दिशा दे सकती है. जहां एक ओर टैरिफ को लेकर मतभेद बने हुए हैं, वहीं दूसरी ओर आर्थिक सहयोग और निवेश के क्षेत्र में नए अवसर भी दिखाई दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि भारत और अमेरिका दोनों ही बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं और वैश्विक बाजार में इनकी साझेदारी से पूरी दुनिया पर सकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ट्रंप-मोदी वार्ता से टैरिफ विवाद कम होगा और दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्ते फिर से नई ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें