Advertisement

बंद एस्केलेटर, खराब टेलीप्रॉम्प्टर... UN में ट्रंप का दिखा मजाकिया अंदाज, कही ऐसी बात पेट पकड़कर हंसते रह गए सब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में अपने 56 मिनट के भाषण में हंसी-ठहाकों के साथ अमेरिका की ताकत का जोरदार दावा किया. उन्होंने कहा कि टेलीप्रॉम्प्टर के बिना बोलने में उन्हें खुशी मिलती है. उन्होंने पिछली सरकारों की आलोचना करते हुए कहा कि चार साल के दौरान अराजकता फैली, जबकि उनके आठ महीनों के कार्यकाल में अमेरिका दुनिया का सबसे मजबूत देश बन गया.

24 Sep, 2025
( Updated: 24 Sep, 2025
11:29 PM )
बंद एस्केलेटर, खराब टेलीप्रॉम्प्टर... UN में ट्रंप का दिखा मजाकिया अंदाज, कही ऐसी बात पेट पकड़कर हंसते रह गए सब
Source: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र की आम सभा में शामिल होने के लिए जैसे ही संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय पहुंचे तो उन्हें दो परेशानियों का सामना करना पड़ा.पहला तो जब वो अपनी पत्नी के साथ मुख्यालय के अंदर प्रवेश किए तो एक्सीलेटर चलते-चलते रुक गया. इसके अलावा जब ट्रंप को संबोधन करने के लिए मंच पर माइक संभाले तो टेलीप्रॉम्प्टर चलना रुक गया. हालाँकि इसके बाद उन्होंने अपने चिर-परिचित अंदाज से सभी का ध्यान खींचा. मंगलवार को अपने 56 मिनट के भाषण में ट्रंप ने हंसते-हंसाते कई महत्वपूर्ण बातें कहीं और अमेरिका की ताकत का जोरदार दावा किया.

दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया हाथ में हाथ डालकर यूएन हेडक्वार्टर पहुंचे. व्हाइट पैंटसूट में मेलानिया ने फोटोग्राफर्स के लिए तस्वीरें खिंचवाई, जबकि ट्रंप मुस्कुराते हुए 'थैंक यू' कहा. लेकिन जब वो आगे बढ़े तो एस्केलेटर अचानक रुक गया, जिससे दोनों को बीच में रुकना पड़ा. मेलानिया पैदल चढ़ीं और ट्रंप उनके पीछे-पीछे आए. इसके बाद यूएन जनरल असेंबली के मंच पर ट्रंप को टेलीप्रॉम्प्टर तकनीकी खराबी के कारण काम नहीं कर रहा था, फिर भी उन्होंने बिना टेलीप्रॉम्प्टर भाषण दिया और मजाक में कहा कि इसे चलाने वाला व्यक्ति मुश्किल में है.

ट्रंप ने की पिछली सरकारों की आलोचना

ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत पिछले संबोधन की याद दिलाकर की और बताया कि उस समय दुनिया समृद्ध और शांतिपूर्ण थी. उन्होंने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि उनके चार साल के कार्यकाल में अराजकता फैल गई और देश बार-बार संकट में फंसा. इसके मुकाबले, ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन के केवल आठ महीनों में अमेरिका दुनिया का सबसे मजबूत देश बन गया.

अमेरिका फिर बना ताकतवर देश: ट्रंप

राष्ट्रपति ने आर्थिक और सुरक्षा मामलों पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका न केवल आर्थिक रूप से सबसे ताकतवर है बल्कि इसकी सीमाएं सुरक्षित हैं, सेना मजबूत है और मित्र देशों के साथ संबंध बेहतर हैं. ट्रंप ने मजाकिया अंदाज में कहा कि सभा में आने के दौरान एस्केलेटर खराब हो गया, लेकिन वे और फर्स्ट लेडी काफी फिट होने के कारण संभल गए, अन्यथा कुछ भी हो सकता था. इस पर सभा में हंसी की लहर दौड़ गई.

अमेरिका का चल रहा गोल्डन पीरियड

अमेरिका की ग्रोथ और निवेश पर भी उन्होंने गौर किया. ट्रंप ने बताया कि उनके कार्यकाल के आठ महीनों में अमेरिका में कुल 17 ट्रिलियन डॉलर का निवेश सुरक्षित हुआ, जबकि बाइडेन के चार साल में केवल 1 ट्रिलियन डॉलर का निवेश ही संभव हुआ. उन्होंने यह भी दावा किया कि बीते चार महीनों में कोई भी व्यक्ति अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश नहीं कर पाया. अपने भाषण में ट्रंप ने बार-बार जोर देकर कहा कि अमेरिका का यह गोल्डन पीरियड उनके नेतृत्व के कारण ही संभव हुआ है. उन्होंने कहा कि पहले ओपन बॉर्डर पॉलिसी के चलते लोग मनमाने तरीके से अमेरिका में बस रहे थे, लेकिन अब यह स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है.

यह भी पढ़ें

बताते चलें कि संयुक्त राष्ट्र की इस सभा में ट्रंप का यह मजाकिया मिज़ाज, तंज भरे अंदाज में बातचीत और अमेरिका की ताकत के दावे ने सभी को हंसने के साथ-साथ सोचने पर मजबूर कर दिया. उनका यह भाषण साबित करता है कि ट्रंप न केवल सीधे और स्पष्ट बोलने में विश्वास रखते हैं बल्कि अपने तरीके से संदेश भी प्रभावशाली ढंग से देते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें