Advertisement

ट्रंप की सेना का वेनेजुएला पर जोरदार हमला, 7 धमाकों से कांपी राजधानी काराकास, युद्ध जैसे बने हालात

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में तड़के करीब 2 बजे कई जोरदार धमाके हुए. शहर में धुएं के गुबार और लड़ाकू विमानों की आवाजें सुनी गईं. शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमला अमेरिका ने किया है.

Screengrab

वेनेजुएला की राजधानी काराकास में आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 2 बजे हालात अचानक बेहद तनावपूर्ण हो गए, जब पूरे शहर में कम से कम सात जोरदार धमाके सुने गए. इन धमाकों की आवाजें इतनी तेज थीं कि कई इलाकों में लोग नींद से जाग गए और घरों से बाहर निकल आए. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शहर के कई हिस्सों में धुएं के घने गुबार उठते दिखाई दिए और आसमान में कम ऊंचाई पर उड़ते लड़ाकू विमानों की आवाजें लगातार सुनाई देती रहीं. शुरुआती जानकारी के अनुसार यह हमला अमेरिका ने किया है. 

शहर के दक्षिणी इलाके में स्थित एक बड़े सैन्य अड्डे के आसपास बिजली गुल हो गई, जिससे हालात और भी गंभीर हो गए. धमाकों का असर पूरे काराकास में महसूस किया गया. सोशल मीडिया पर कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें धमाकों की आवाजें और आसमान में उठता धुआं साफ देखा जा सकता है. सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग अपने परिवारों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए.

कोलंबिया के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट 

इस बीच कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने काराकास पर हमले की खुलकर पुष्टि की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि इस समय वेनेजुएला की राजधानी पर बमबारी की जा रही है और पूरी दुनिया को अलर्ट हो जाना चाहिए. पेट्रो ने दावा किया कि मिसाइलों के जरिए हमला किया गया है और इस मुद्दे पर OAS और संयुक्त राष्ट्र को तुरंत बैठक करनी चाहिए. इसके साथ ही एक अन्य बयान में गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि कोलंबिया अब यूनाइटेड नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल का सदस्य है और उसे वेनेजुएला पर हुए इस हमले की अंतरराष्ट्रीय वैधता तय करने के लिए तुरंत आपात बैठक बुलानी चाहिए. उन्होंने यह भी जानकारी दी कि कोलंबिया के सीमावर्ती शहर कुकुटा में यूनिफाइड कमांड पोस्ट को सक्रिय कर दिया गया है और बॉर्डर पर ऑपरेशनल प्लान लागू कर दिया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने क्या कहा?

मौके पर मौजूद पत्रकारों और स्थानीय लोगों के अनुसार, ला कार्लोटा एयरपोर्ट के पास सबसे ज्यादा धुआं देखा गया. सीएनएन की टीम ने भी घटनास्थल पर मौजूद रहते हुए इन धमाकों को रिकॉर्ड किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, एक धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास की इमारतों की खिड़कियां तक हिल गईं. शहर के अलग-अलग हिस्सों में दहशत का माहौल बना रहा.

हमले पर अमेरिका ने दी प्रतिक्रिया 

अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव लंबे समय से चरम पर है. अमेरिकी अधिकारियों ने सीबीएस न्यूज को बताया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमले के आदेश दिए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, काराकास में सैन्य ठिकानों, एयरपोर्ट और अन्य मिलिट्री फैसिलिटी को निशाना बनाया गया. शनिवार तड़के लड़ाकू विमानों ने राजधानी पर बमबारी की. हालांकि इन धमाकों को लेकर अब तक न तो अमेरिकी पेंटागन और न ही वेनेजुएला सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. अमेरिका, राष्ट्रपति निकोलस मादुरो सरकार पर नार्को-टेररिज्म के आरोप लगाता रहा है और वेनेजुएला के तेल संसाधनों पर नियंत्रण की कोशिश करता रहा है. हाल के महीनों में अमेरिका ने कैरेबियन क्षेत्र में अपनी सैन्य मौजूदगी भी बढ़ाई है. ऐसे में काराकास में हुए ये धमाके दोनों देशों के बीच टकराव को और गहरा कर सकते हैं.

फिलहाल काराकास में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और पूरी दुनिया की नजरें इस घटनाक्रम पर टिकी हैं. आने वाले घंटों में इस हमले को लेकर अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया और स्थिति की तस्वीर और साफ होने की संभावना है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

अधिक →