Advertisement

'डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया हो गए हैं अलग...', बायोग्राफर के दावे पर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान

अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के ही मुताबिक वहां के मशहूर पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि हाई प्रोफाइल कपल डोनाल्ड ट्रंप और पत्नी मेलेनिया ट्रंप अब अलग हैं और साथ नहीं रह रहे हैं. इस दावे के बाद अमेरिकी मीडिया और जनता में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आखिरकार व्हाइट हाउस को इस पर सफाई देनी पड़ी.

16 May, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:18 AM )
'डोनाल्ड ट्रंप और मेलेनिया हो गए हैं अलग...', बायोग्राफर के दावे पर व्हाइट हाउस ने जारी किया बयान
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं. इसी बीच अब अचानक से उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप का नाम चर्चा में आ गया है. विवादित खबरों के बीच उनकी पत्नी मेलेनिया ट्रंप के रिश्ते को लेकर चौंकाने वाई बात सामने आ रही है. अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के ही मुताबिक वहां के मशहूर पत्रकार और लेखक माइकल वोल्फ ने दावा किया है कि यह हाई प्रोफाइल कपल अब अलग हैं और साथ नहीं रह रहे हैं. इस दावे के बाद अमेरिकी मीडिया और जनता में हड़कंप मच गया. जिसके बाद आखिरकार व्हाइट हाउस को इस पर सफाई देनी पड़ी.

मेलेनिया ने वाशिंगटन में रहना बंद कर दिया?
जब व्हाइट हाउस का इस मामले में सफाई सामने आया तब ये मामला दुनियाभर में उजागर हो गया. इकल वोल्फ ने एक पॉडकास्ट में अपने दावे से हलचल मचा दी. उन्होंने एस इंटरव्यू के दौरान कहा कि ट्रंप और मेलेनिया के बीच अब वैसा रिश्ता नहीं रह गया है जैसा एक शादीशुदा जोड़े में होता है. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी के बाद से मेलेनिया ट्रंप ने व्हाइट हाउस में महज दो हफ्ते से भी कम समय बिताया है. यही नहीं ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान दोनों व्हाइट हाउस में एक साथ रहते थे. लेकिन अब मेलेनिया ने वाशिंगटन में रहना बंद कर दिया है. पॉडकास्ट के दौरान दोनों की तलाक़ के बारे में बातचीत होने लगी. जिसके बाद इस मामले में व्हाइट हाउस को अपनी प्रतिक्रिया देनी पड़ी. 

व्हाइट हाउस ने जारी की सफाई
पॉडकास्ट के बाद इतना बवाल मचा कि हाइट हाउस को इसपर अपनी सफाई पेश करनी पड़ी. इस पूरे विवाद पर व्हाइट हाउस की ओर से इंफॉर्मेशन डायरेक्टर स्टीवन चेउंग ने वोल्फ के दावों को सिरे से खारिज करते हुए उन्हें उच्च कोटि का मूर्ख करार दिया. चेउंग ने कहा कि वोल्फ की बातें पूरी तरह से झूठ और काल्पनिक हैं. उनका मकसद ट्रंप और उनकी पत्नी को बदनाम करना है. उन्होंने आरोप लगाया कि वोल्फ ‘ट्रंप डिटरजेंट सिंड्रोम’ नामक मानसिकता से ग्रस्त हैं और वे हकीकत से दूर एक अलग ही दुनिया में जी रहे हैं.

न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी किया था सवाल!
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब माइकल वोल्फ पहले भी डोनाल्ड ट्रंप पर कई विवादित टिप्पणियां की हो, वो पहले भी ट्रंप पर विवादास्पद बयान दे चुके है. इसी वजह से उनकी चर्चित किताब ‘फायर एंड फ्यूरी: इनसाइड द ट्रंप व्हाइट हाउस’ 2018 में काफी सुर्खियों में रही थी. हालांकि हाल ही में न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी यह सवाल उठाया था कि मेलेनिया व्हाइट हाउस से क्यों दूर हैं. पिछले ही दिनों एक अमेरिकी रिपोर्ट में यह बताया गया था कि पहले से ही यह संकेत मिल चुके थे कि मेलेनिया ट्रंप वाशिंगटन लौटने के बजाय अपना समय फ्लोरिडा के मार-ए-लागो और न्यूयॉर्क में बिताना चाहती हैं, जहां उनका बेटा बैरन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा है. फिलहाल इस कपल के अलग होने के दावों को व्हाइट हाउस ने सिरे से खारिज कर दिया है.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें