Advertisement

युद्ध के मैदान में उतरेगा डिजिटल कमांडर, अब ऐप बताएगा दुश्मन की सबसे बड़ी कमजोरी; इस देश ने किया कमाल

बेल्जियम की रक्षा कंपनी IDDEA ने MEGA-Army नाम का AI आधारित ऐप तैयार किया है, जो तस्वीर या वीडियो के जरिए दुश्मन के सैन्य वाहनों और हथियारों की तुरंत पहचान करता है. यह ऐप टैंक, ड्रोन, तोपखाने, एयर डिफेंस सिस्टम समेत 1500 से अधिक सैन्य उपकरणों की पूरी तकनीकी जानकारी देता है. इसकी मदद से सैनिक युद्ध के मैदान में तेज और सटीक रणनीति बना सकते हैं.

23 Jul, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
09:20 AM )
युद्ध के मैदान में उतरेगा डिजिटल कमांडर, अब ऐप बताएगा दुश्मन की सबसे बड़ी कमजोरी; इस देश ने किया कमाल
File Photo

जब दुनिया डिजिटल युग में हर सेक्टर में एआई की ताकत देख रही है, तो युद्ध के मैदान कैसे पीछे रहते? बेल्जियम की प्रतिष्ठित रक्षा कंपनी IDDEA ने एक ऐसा कमाल का AI आधारित ऐप बनाया है. जो युद्ध की रणनीति को एकदम बदल सकता है. इस ऐप का नाम है MEGA-Army, और इसका मकसद है. युद्ध में तेजी, सटीकता और रणनीतिक बढ़त. ये कोई साधारण ऐप नहीं है, बल्कि एक ऐसा उपकरण है जो तस्वीर या वीडियो देखकर पलभर में दुश्मन के टैंकों, ड्रोन, आर्टिलरी और डिफेंस सिस्टम की पहचान कर लेता है. यह तकनीक सैन्य इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ रही है.

MEGA-Army कैसे करता है काम?

इस ऐप की सबसे बड़ी ताकत है इसका AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिस्टम। MEGA-Army ऐप किसी भी तस्वीर या वीडियो को स्कैन करता है और उसमें मौजूद सैन्य वाहन या हथियार की पूरी जानकारी कुछ ही सेकंड्स में सामने रख देता है. मान लीजिए किसी सैनिक के पास एक तस्वीर आती है जिसमें एक टैंक दिख रहा है, तो उसे बस वो फोटो इस ऐप में अपलोड करनी है. ऐप तुरंत उस टैंक का नाम, मॉडल, किस देश का है, उसकी ताकत और कमजोरियां सबकुछ दिखा देगा. इतना ही नहीं, यह ऐप उस हथियार की रेंज, कवच की मजबूती, मिसाइल सिस्टम की स्थिति और यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक डिफेंस तकनीक की जानकारी भी मुहैया कराता है. इससे सैनिक मौके पर ही बेहतर फैसला ले सकते हैं कि कैसे और कहां हमला करना ज्यादा असरदार होगा.

दुश्मन की हर चाल को पहचानने वाला टेक्नोलॉजिकल हथियार

MEGA-Army ऐप की पहचान क्षमता वाकई में चौंकाने वाली है. इसमें 1500 से ज्यादा सैन्य वाहनों और उपकरणों का डाटाबेस है, जिसमें टैंक, पैदल सेना के बख्तरबंद वाहन, आर्टिलरी, एयर डिफेंस सिस्टम, मिसाइल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर से जुड़ी हर डिटेल शामिल है. ऐप सिर्फ नाम नहीं बताता, ये हथियार की ताकत, उसकी गति, उसका कवच, उसकी रेंज और यहां तक कि उसमें इस्तेमाल हुई तकनीकी संरचना की गहराई तक जानकारी देता है. यानी युद्ध के मैदान में अब अनुमान की नहीं, बल्कि डेटा की जीत होगी.

रणनीति बनाने में मिलेगी बढ़त

इस ऐप की सबसे बड़ी खूबी है कि यह युद्ध के हर स्तर पर उपयोगी साबित हो सकता है. चाहे ड्रोन से दुश्मन की तस्वीरें आ रही हों या किसी गुप्त कैमरे से वीडियो, MEGA-Army तुरंत उन्हें स्कैन करता है और दुश्मन के हथियारों की असलियत सामने रखता है. यह जानकारी सैनिकों को न सिर्फ निर्णय लेने में मदद करती है बल्कि उन्हें मनोवैज्ञानिक रूप से भी मज़बूत बनाती है. युद्ध अब केवल ताकत का नहीं, दिमाग और टेक्नोलॉजी का खेल बन चुका है और MEGA-Army इसी दिशा में सबसे बड़ी छलांग है.

क्या यह भविष्य का युद्ध उपकरण बन जाएगा?

यह भी पढ़ें

बेल्जियम की यह टेक्नोलॉजी आने वाले समय में युद्ध के स्वरूप को पूरी तरह बदल सकती है. MEGA-Army न सिर्फ फ्रंटलाइन सैनिकों के लिए एक अमूल्य सहायक बन सकता है, बल्कि युद्ध की रणनीतियों में भी एक अहम भूमिका निभाएगा. जब सेना के पास ऐसी जानकारी होगी कि सामने कौन-सा टैंक खड़ा है, उसकी रेंज कितनी है और वह किस प्रकार की रक्षा प्रणाली से लैस है, तो जाहिर है कि योजना बनाना और हमला करना कहीं ज्यादा असरदार होगा. यह ऐप भविष्य के स्मार्ट युद्धों की एक झलक पेश करता है, जहां मशीनें केवल चलती नहीं, सोचती भी हैं.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें