Advertisement

'चीन अब भारी टैरिफ चुका रहा है', ट्रंप ने ट्रेड वॉर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब उन्हें हमारी शर्तें मंज़ूर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका-चीन संबंधों को लेकर एक बार फिर सकारात्मक रुख जताया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि दोनों देश व्यापार के मोर्चे पर बेहतर ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. ट्रंप ने कहा कि अमेरिका के लिए चीन से अच्छे संबंध होना फायदेमंद है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि अब चीन भारी टैरिफ चुका रहा है, जिससे अमेरिका को आर्थिक लाभ मिल रहा है.

30 Jun, 2025
( Updated: 01 Jul, 2025
12:29 PM )
'चीन अब भारी टैरिफ चुका रहा है', ट्रंप ने ट्रेड वॉर पर तोड़ी चुप्पी, कहा- अब उन्हें हमारी शर्तें मंज़ूर

अमेरिका-चीन संबंधों को लेकर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सकारात्मक रुख जाहिर किया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब उनसे चीन के साथ व्यापार घाटे और आपसी संबंधों को लेकर सवाल किया गया, तो ट्रंप ने कहा, "हम चीन के साथ अच्छी तरह से आगे बढ़ रहे हैं."

इसी सवाल के जवाब में ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन के साथ अच्छे रिश्ते बनाए रखना अमेरिका के लिए फायदेमंद है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि "अब वे भारी टैरिफ चुका रहे हैं." ट्रंप के इस बयान को ऐसे समय पर अहम माना जा रहा है, जब व्हाइट हाउस की ओर से हाल ही में यह जानकारी दी गई कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक समझौतों को लेकर अच्छी प्रगति हो रही है. 

टैक्स में राहत देने पर भी बनी सहमति
एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन और अमेरिका के बीच चल रहे व्यापार तनाव में बड़ी नरमी आई है. रिपोर्ट के अनुसार, चीन अब अमेरिका को रेयर अर्थ मटीरियल्स यानी जरूरी खनिजों की आपूर्ति तेजी से करने पर राजी हो गया है. इसके साथ ही दोनों देशों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे पर लगाए गए अतिरिक्त टैक्स को अस्थायी रूप से कम करने का फैसला लिया है. यह समझौता मई में जेनेवा में हुई अहम बैठक के बाद संभव हो पाया. जानकारों का मानना है कि यह कदम वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को स्थिर करने और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को सुधारने की दिशा में एक बड़ा संकेत है. बता दें है रेयर अर्थ मटीरियल्स तकनीकी उद्योग, रक्षा उत्पादन और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स जैसे क्षेत्रों के लिए बेहद अहम माने जाते हैं, और इनकी आपूर्ति में चीन की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है.

यह भी पढ़ें

ट्रंप का चीन और बाइडन पर तीखा हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इंटरव्यू में चीन और राष्ट्रपति जो बाइडन की आर्थिक नीतियों पर जोरदार हमला बोला है. ट्रंप ने दावा किया कि बाइडन के कार्यकाल में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार घाटा 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच गया, जिसे उन्होंने “अमेरिकी इतिहास की बड़ी गलती” बताया. ट्रंप ने कहा, “जो बाइडन ने चीन को हर चीज़ में बढ़त दे दी, लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे. हमने चीन के साथ रेयर-अर्थ मटीरियल्स का समझौता किया है. चीन को हमारी जरूरत है, खासकर एयरप्लेन पार्ट्स की उनके विमान बिना हमारे पुर्जों के उड़ नहीं सकते.”

टिक टॉक को लेकर बड़ा बयान
ट्रंप ने इंटरव्यू के दौरान टिक टॉक डील को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि ऐप को खरीदने के लिए एक ग्रुप तैयार है, जिसमें बहुत अमीर और प्रभावशाली लोग शामिल हैं. ट्रंप के मुताबिक, “इस डील को पूरा करने के लिए चीन की मंजूरी जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग इसे मंजूरी देंगे.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में टिक टॉक पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर बहस तेज है और सरकार इस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है या अमेरिकी स्वामित्व की शर्तों पर विचार कर रही है. अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और टिक टॉक को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है. ट्रंप ने कहा, “हमारे पास टिक टॉक के लिए खरीदार है. मैं इसका ऐलान करीब दो हफ्ते में करूंगा.” उनके इस बयान से संकेत मिलते हैं कि टिक टॉक की अमेरिकी डील जल्द ही अंतिम रूप ले सकती है. ट्रंप ने यह भी याद दिलाया कि उनके राष्ट्रपति रहते हुए जब चीन पर 145% टैरिफ लगाया गया था, तब चीन की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा था. उन्होंने दावा किया कि इससे अमेरिका को बड़ा फायदा हुआ था

Tags

Advertisement
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें