चीन ने कर ली खतरनाक तैयारी, बिना रेडिएशन वाला सुपर H-बम किया टेस्ट, जानें परमाणु बम से भी ज्यादा तबाही मचाने वाले इस हथियार की ताकत
अप्रैल 2025 में चीन ने एक नई हाइड्रोजन आधारित सैन्य टेक्नोलॉजी का सफल परीक्षण किया है, जिसे "साइलेंट न्यूक्लियर" कहा जा रहा है. यह बम रेडिएशन नहीं छोड़ता, लेकिन तबाही परमाणु बम जैसी करता है. CSSC के 705 रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित यह विस्फोटक मैग्नीशियम हाईड्राइड (MgH₂) पर आधारित है, जो 1000°C से अधिक तापमान पैदा करता है और पारंपरिक बमों से 15 गुना ज्यादा विनाशक है. चीन अब इसका सालाना उत्पादन 150 टन तक कर रहा है, जिससे यह भविष्य के युद्धों में "गेमचेंजर" साबित हो सकता है.
Follow Us:
दुनिया की सैन्य शक्ति में एक बड़ा और चौंकाने वाला मोड़ उस वक्त आया जब चीन ने अप्रैल 2025 में एक नई और बेहद घातक सैन्य टेक्नोलॉजी का परीक्षण किया. यह टेक्नोलॉजी परंपरागत परमाणु हथियारों जैसी विनाशकारी शक्ति रखती है, लेकिन इसकी खास बात यह है कि यह रेडिएशन यानी विकिरण पैदा नहीं करती. यही वजह है कि इस बम को अब वैश्विक सैन्य विश्लेषकों द्वारा “साइलेंट न्यूक्लियर” की संज्ञा दी जा रही है. चीन की यह नई चाल केवल एशिया ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की सामरिक स्थिरता को हिलाने की ताकत रखती है.
CSSC का चौंकाने वाला परीक्षण
चीन की स्टेट शिपबिल्डिंग कॉर्पोरेशन (CSSC) के 705 रिसर्च इंस्टीट्यूट ने इस हथियार का सफल परीक्षण किया है. इसे बनाने में मैग्नीशियम हाईड्राइड (MgH₂) नामक यौगिक का इस्तेमाल किया गया है, जो गर्म होने पर हाइड्रोजन गैस छोड़ता है और अत्यंत तीव्र ताप पैदा करता है. रिपोर्ट्स के अनुसार यह विस्फोटक 1000 डिग्री सेल्सियस से भी अधिक तापमान उत्पन्न कर सकता है और यदि इसका विस्फोट 2 सेकंड से अधिक समय तक जारी रहता है, तो इसका प्रभाव पारंपरिक बमों की तुलना में 15 गुना ज्यादा विनाशकारी हो सकता है. इस विस्फोटक को पहले प्रयोगशालाओं में कुछ ग्राम प्रतिदिन के हिसाब से तैयार किया जाता था, लेकिन अब चीन ने शांक्सी प्रांत में एक विशाल उत्पादन प्लांट स्थापित कर लिया है, जहां इसका वार्षिक उत्पादन 150 टन तक किया जा सकता है. 'वन-पॉट सिंथेसिस' नामक तकनीक के जरिए यह प्रक्रिया तेज, सुरक्षित और किफायती हो गई है.
हाइड्रोजन से बम कैसे बना?
असल में, इस रिसर्च की शुरुआत स्वच्छ ऊर्जा के लिए हाइड्रोजन भंडारण की दिशा में हुई थी. वैज्ञानिक MgH₂ की मदद से ऊर्जा का एक नया स्रोत खोजना चाहते थे, लेकिन यह शोध बाद में सैन्य उपयोग में बदल गया. इसे "ड्यूल-यूज़ टेक्नोलॉजी" माना जा रहा है, जो यह दर्शाता है कि एक ही वैज्ञानिक खोज को ऊर्जा और हथियार—दोनों में इस्तेमाल किया जा सकता है.
थर्मोबैरिक से भी खतरनाक
हालांकि यह हथियार परमाणु नहीं है, लेकिन इसकी तबाही थर्मोबैरिक हथियारों से भी ज्यादा शक्तिशाली है. इसकी तुलना रूस के TOS-1A थर्मोबैरिक रॉकेट सिस्टम से की जा रही है, परंतु चीन का यह हथियार ज्यादा कॉम्पैक्ट, मोबाइल और टिकाऊ है. इसमें रेडिएशन न होने के कारण यह परमाणु अप्रसार संधि (NPT) या CTBT जैसी अंतरराष्ट्रीय संधियों के तहत नहीं आता. इसी वजह से चीन इसे खुले तौर पर प्रयोग में ला सकता है, जबकि बाकी देश कूटनीतिक विकल्पों तक सीमित रह जाते हैं.
युद्ध की दिशा बदलने वाली ताकत
CSSC के इस हथियार का आकार छोटा और वजन कम है, जिससे इसे युद्ध में सटीक निशाने (प्रिसिजन स्ट्राइक) के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे दुश्मन के रडार, बंकर, फ्यूल डिपो और कमांड सेंटर को ध्वस्त करना आसान हो जाएगा. इसे समुद्री युद्धों में भी शत्रु के जहाजों को रेडिएशन के बिना नष्ट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा यह हथियार "नो-गो ज़ोन" बनाकर दुश्मन की आपूर्ति लाइनों को भी बाधित कर सकता है. सबसे भयावह पहलू यह है कि इस विस्फोट के समय ऑक्सीजन तेजी से जल जाती है, जिससे उस क्षेत्र में मौजूद लोग कुछ ही सेकंड में अंदरूनी रूप से जलने लगते हैं. भले ही विस्फोट के बाद कोई रेडियोएक्टिव असर न हो, पर इस बम का असर हिरोशिमा या नागासाकी जैसी तबाही ला सकता है.
ताइवान के लिए खतरे की घंटी
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट में इस बम को ताइवान युद्ध परिदृश्य में इस्तेमाल किए जाने की आशंका जताई गई है. ताइवान के शहरों में बनी मजबूत बंकर व्यवस्था और सुरंगों को यह बम आसानी से निष्क्रिय कर सकता है. अमेरिका पहले ही ताइवान को सैन्य सहायता दे रहा है, लेकिन इस हथियार के सामने उसकी रणनीति भी कमजोर पड़ सकती है. इससे चीन को एक ऐसा रणनीतिक लाभ मिल सकता है जो किसी परमाणु हथियार के उपयोग के बिना ही युद्ध का परिणाम तय कर दे.
यह भी पढ़ें
बताते चलें कि चीन की इस तकनीक ने दुनिया को एक नई सैन्य चुनौती दे दी है. यह अब केवल हथियारों की संख्या या परमाणु ताकत की बात नहीं रह गई, बल्कि अब यह भी देखना होगा कि कौन सा देश नए प्रकार के, अंतरराष्ट्रीय नियमों से बाहर निकलकर इस्तेमाल किए जा सकने वाले हथियार विकसित कर रहा है. चीन की यह तकनीक भविष्य के युद्धों की परिभाषा को बदलने वाली साबित हो सकती है. जहां विनाश होगा, मौतें होंगी, लेकिन रेडिएशन नहीं होगा. यह “साफ-सुथरे नरसंहार” की शुरुआत हो सकती है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें