Advertisement

Israel-Hamas में Ceasefire, छूटे बंधक लेकिन जंग के जख्म हरे !

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर के बाद दोनों तरफ से बंधकों को रिहा किया गया. 15 महीनों की कैद के बाद अपनों के बीच लौटे लोगों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे. ये किसी नई जिंदगी की तरह था.

21 Jan, 2025
( Updated: 21 Jan, 2025
06:46 PM )
Israel-Hamas में Ceasefire, छूटे बंधक लेकिन जंग के जख्म हरे !
गम का सैलाब आंखों से उमड़ा। काले घने अंधेरे वाले बादल छंट गए लेकिन मंजर इन आंखों में रह गया। कभी हंसी आई। कभी रोना आया। क्या ये सच है ? ये जिंदगी की नई सच्चाई नहीं बल्कि एक पूरी नई जिंदगी है। इजरायल और हमास दोनों की कैद से छूटे लोगों के लिए सामान्य दुनिया किसी चमत्कार से कम नहीं थी। यकीन करना मुश्किल था कि वे अब आजाद हैं। 

इजरायल की रोमी, ऐमिली और डोरोन। ये तीन चेहरे..जिनको हमास ने सीज फायर के बाद आजाद किया।15 महीनों की यातनाओं और दर्दभरे दिनों से लौटी तीनों महिलाएं अपनों के बीच पहुंची तो सबकी आंखें भर आईं। परिवार ही नहीं पूरे देश ने इनके लौटने की खुशी मनाई। रिहाई के बाद सोशल मीडिया पर इन तीनों की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं ((तस्वीरें )) इनमें से एक एमिली की तस्वीरों ने तो लोगों को रुला ही दिया। तस्वीर में एमिली के चेहरे पर सबको मुस्कान दिख रही है लेकिन उसके हाथ देखें तो पाएंगे कि हाथ में पट्टी बंधी हुई है औऱ दो उंगलिया गायब हैं जो हमास की गोली लगने के बाद काटनी पड़ी।


कुछ ऐसा ही नजारा फिलिस्तीन में भी था। जब इजरायल ने फिलिस्तीन के 90 लोगों को रिहा किया। कैद से छूटते ही फिलिस्तीनी नागरिक अपने घर की ओर भागे। वहां देखा तो अब कुछ नहीं बचा था। जंग में उनके आशियाने तबाह हो चुके हैं। इजरायल के राष्ट्रपति बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास की कैद से छूटी तीनों महिलाओं का स्वागत किया।उन्होंने कहा, "पूरा देश आपको गले लगा रहा है पूरा देश आपके लौटने की खुशी मना रहा है आपका स्वागत है"

दोनों देशों के बीच युद्धविराम के बाद ये पहला खुशी का मौका था. बंधकों की रिहाई के बाद इजरायली सेना भी गाजा के बॉर्डर से पीछे हटने लगी।

तीन फेज में पूरी होगी सीज फायर डील 


पहला फेज 19 जनवरी से एक मार्च तक लागू। इस फेज में इजरायल और फिलिस्तीन के बंधकों को रिहा करने की प्रक्रिया। दूसरा फेज 3 फरवरी से शुरू होगा, इसमें किसी पर हमला नहीं करने पर बात होगी। पहले फेज के बचे हुए बंधकों को भी इसमें रिहा किया जाएगा। बहुत जरूरी होगा तो ही गाजा की सीमा पर अधिकारी हथियार लेकर जा सकेंगे। पहले और दूसरे फेज में तीसरे चरण को लेकर बातचीत होगी। दूसरे फेज में युद्ध का अंत हमेशा के लिए करने पर बातचीत होगी। गाजा से इजरायली सैनिकों की वापसी पर भी बात हो सकती है। तीसरे फेज में युद्ध का अंत और गाजा को फिर से बसाया जाएगा।

इजरायल और हमास के बीच सीजफायर को लेकर कई दिनों से कतर की राजधानी दोहा में बातचीत चल रही थी।जिसमें फिलिस्तीन इजरायल के सुरक्षा अधिकारी, सुरक्षा सलाहकार, समेत अमेरिका और मिस्त्र की मध्यस्था भी रही। इनके साथ कतर के PM शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी भी बातचीत में शामिल थे।

 इजरायल और हमास की जंग कैसे शुरू हुई ? 

7 अक्टूबर 2023। यही वो दिन था जब हमास ने इजरायल पर हमला किया था। जिसमें इजरायल के 1100 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी। हमास के हमले के दूसरे ही दिन इजरायल ने उसे मिटाने की कसम खा ली और गाजा पर एयरस्ट्राइक कर दिया। जिसमें 700 लोगों की मौत हो गई और 1500 से ज्यादा लोग घायल हो गए।दोनों देशों के बीच मौत का ये खेल यहीं नहीं रुका। हमास ने दावा किया कि इजरायल ने गाजा के हॉस्पिटल अल शिफा पर हमला कर उसे कब्जे में लिया। इजरायल 
पर उस वक्त पूरी दुनिया के निशानें पर आ गया जब उसने फिलिस्तीन के खान यूनिस और राफाह शहर पर हमला किया था। क्योंकि इजरायल ने राफाह में राहत शिविर पर हमला किया था जहां गाजा से विस्थापित होकर लोगों ने शरण ली थी। पूरी दुनिया में ALL EYES ON RAFAH नाम से कैंपेन भी चलाया गया। जिसमें दुनिया की जानीं मानी हस्तियां शामिल हुईं। बहरहाल अब जंग थम गई। हथियार झुक गए। अभी तक का ये सबसे बड़ा युद्धविराम है लेकिन इस जंग का अंत कब होगा ये सवाल बरकरार है ? 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
अधिक
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें