अमेरिका में इजरायली दूतावास के दो अफसरों की गोली मारकर की गई. हत्या के बाद इजरायली पीएम नेतन्याहू ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरा शोक व्यक्त किया. साथ ही कहा कि इजरायल के खिलाफ खूनी जंग की कीमत खून से चुकानी पड़ती है और इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा.
अमेरिका के वॉशिंगटन में यहूदी म्यूजियम के पास इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि संदिग्ध पकड़े जाने पर फिलिस्तीन की आजादी से जुड़े नारे लगा रहा था. मारे गए लोगों में एक महिला भी शामिल है. अब इस घटना पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इजरायल के खिलाफ खूनी जंग की कीमत खून से चुकानी पड़ती है और इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा.
'खून का बदला खून से…: पीएम नेतन्याहू
प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा कि हम इस बात के गवाह हैं कि इजरायल के खिलाफ यहूदी विरोधी भावना और उकसावे की कितनी भयानक कीमत चुकानी पड़ी है. इजरायल के खिलाफ खूनी जंग की कीमत खून से चुकानी पड़ती है और इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ना होगा. नेतन्याहू ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही उन्होंने दुनियाभर में स्थित इजरायली दूतावासों और कर्मचारियों की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
वहीं इज़रायल फॉरेन मिनिस्ट्री ने मृतकों की जानकारी देते हुए दोनों का फ़ोटो पोस्ट किया और लिखा ‘हम आज सुबह वाशिंगटन में हमारे दूतावास के दो कर्मचारियों - यारोन लिस्चिंस्की और सारा लिन मिलग्रिम की जान लेने वाले क्रूर आतंकवादी हमले की खबर से स्तब्ध और भयभीत हैं. उनकी स्मृति एक आशीर्वाद बनी रहे. हम इस दर्दनाक समय में शोक संतप्त परिवारों को गले लगाते हैं और हमेशा उनका समर्थन करते रहेंगे. दुनिया भर में इजरायल के राजनयिक और प्रतिनिधि इजरायल के राजनयिक प्रयासों की अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं - अपने जीवन के साथ देश की रक्षा कर रहे हैं. हम आतंक से नहीं डरेंगे. हम गर्व के साथ इजरायल का प्रतिनिधित्व करने की अटूट प्रतिबद्धता के साथ दुनिया भर में अपना मिशन जारी रखेंगे.’
इजरायली पीएम नेतन्याहू ने मांगी हमले की डिटेल
इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने इस हत्या पर अमेरिकी प्रशासन के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की है. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अमेरिका में इजरायल के राजदूत येचिएल लीटर से बात कर घटना का पूरा ब्यौरा मांगा है. साथ ही राजदूत और दूतावास के कर्मचारियों को अपना फुल सपोर्ट देने की भी मांग की है.
अमेरिकी अटॉर्नी जनरल ने पीएम नेतन्याहू को हत्यारे और दूतावास के दो कर्मचारियों की पहचान के बारे में फिलहाल जो कुछ भी जानकारी है, उसकी डिटेल दी है. अटॉर्नी जनरल ने प्रधानमंत्री से कहा कि ‘उन्हें इस घटना का खेद है और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस घटना पर चिंतित हैं, साथ ही अमेरिका हत्यारे को न्याय के कटघरे में लाकर रहेगा.’
अटॉर्नी जनरल बॉन्डी ने हमले में मारे गए यंग कपल के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना जताई. उन्होंने बताया कि जल्द ही उनकी सगाई होने वाली थी. पीएम नेतन्याहू ने यहूदी-विरोध के खिलाफ साफ रुख के लिए अमेरिकी अटॉर्नी जनरल और राष्ट्रपति ट्रंप का आभार जताया है.
'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगा रहा था आरोपी
बता दें कि वॉशिंगटन में कैपिटल यहूदी म्यूजियम के बाहर इजरायली दूतावास के दो कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें वो फायरिंग करते हुए देखा जा सकता है, जिसको पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस दौरान आरोपी 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे लगाता दिख रहा है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें