Advertisement

आंखों पर बांधी पट्टी, फिर घुटनों पर बिठाया... हमास ने बीच सड़क 8 लोगों को सिर में मारी गोली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाए

आतंकी संगठन हमास की क्रूरता की एक वीडियो सामने आई है, जहां हथियारबंद लड़ाकों ने 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर आंखों में पट्टी बांधकर गोली मार दी. उसके बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारे गए लोगों पर हमास के लड़ाकों ने आरोप लगाया है कि वह इजरायल से मिले हुए हैं.

गाजा में शांति प्रस्ताव पर मुहर लग गई है. मिस्र की धरती पर तुर्की, कतर, अमेरिका और खुद इजरायल ने सीजफायर पर रजामंदी जताई. इस बीच सीजफायर पर सहमति के बाद हमास ने हथियार छोड़ने का ऐलान किया है, लेकिन ग्राउंड पर अभी भी हमास के हथियारबंद लड़ाकों की दिल दहला देने वाली हरकते और वीडियो सामने आ रही हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम हथियारबंद हमास कमांडरों ने 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर सिर में गोली मार दी. इन सभी को गोली मारने से पहले उनकी आंखों पर पट्टी बांधी गई, उसके बाद घुटनों पर बैठने के लिए मजबूर किया गया. इस दौरान गोलियों की तड़तड़ाहट के बीच 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाए गए.  

आंखों पर पट्टी बांधकर 8 लोगों के सिर में मारी गोली 

आतंकी संगठन हमास की क्रूरता की एक वीडियो सामने आई है, जहां हथियारबंद लड़ाकों ने 8 लोगों को घुटनों पर बिठाकर आंखों में पट्टी बांधकर गोली मार दी. उसके बाद अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. मारे गए लोगों पर हमास के लड़ाकों ने आरोप लगाया है कि वह इजरायल से मिले हुए हैं. बताया जा रहा कि यह कार्रवाई हमास द्वारा गाजा पर अपना कब्जा मजबूत करने के लिए किया गया है. 

गोली मारने से पहले की जमकर पिटाई 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फुटेज में साफ दिख रहा है कि मारे गए लोगों को सड़क पर घुटनों के बल बिठाया जाता है, उसके बाद उनकी जमकर पिटाई की जाती है, फिर सभी के सिर पर गोलियां मारकर हत्या कर दी जाती है. हमास का यह तरीका पूरी तरीके से इस्लामिक स्टेट ISIS से मिलता-जुलता है, इस वीडियो में हमास के कमांडरों ने हरे रंग का स्कार्फ पहना हुआ है, जो हमास से जुड़ा बताया जा रहा है, सभी आठों को गोली मारते वक्त हजारों की भीड़ 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाती रहती है.

सामग्री बेचकर लूटने का आरोप 

हमास ने अपनी तरफ से जारी एक बयान में बताया है कि मारे गए सभी लोग अपराधी थे और इजरायल के साथ मिले थे. हालांकि, अभी तक कोई सबूत सामने नहीं आया है. वहीं हमास ने एक और दावा किया है कि जिन लोगों को गोली मारी गई है. वह लोकल ग्रुप्स के लोग थे, जो 2 साल से राहत सामग्री लूटकर बेच रहे थे, जिससे गाजा में भुखमरी बढ़ी. हमास की पुलिस इस समय सड़कों पर गश्त कर रही है और इन गैंग्स पर हमला कर रही है. इससे पहले मंगलवार को 4 इजरायली बंधकों के शव इजरायल डिफेंस फोर्स को सौंपा गया, इनमें इजरायल ने 4 में से 3 बंधकों के नाम भी बताए हैं. सीजफायर समझौता होने के बाद गाजा को 28 बंधकों के शव इजरायल को सौंपने थे, लेकिन अभी तक सिर्फ 8 शव सौंपा गया है. बताया जा रहा है कि अभी भी 20 से अधिक बंधकों के अवशेष गाजा में है.

इजरायल के लिए चुनौती बढ़ी 

खबरों के मुताबिक, हमास ने यह कार्रवाई गाजा पर अपना कब्जा मजबूत करने के लिए किया है, अगर ऐसा है, तो यह पूरी तरीके से शर्तों का उल्लंघन है. इससे इजरायल के लिए भी चुनौती बढ़ने वाली है. इजरायल ने पहले ही कहा था कि हमास या तो हथियार छोड़ दे या फिर गाजा से निकल जाए, लेकिन जो वीडियो सामने आई है, उसे देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह दोनों में से किसी एक स्थिति पर काम करते नहीं दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE