Advertisement

PM मोदी के दौरे से पहले कनाडा में खालिस्तानियों पर तगड़ा एक्शन, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की तोड़ी कमर

G7 समिट में पीएम मोदी के पहुंचने से पहले पीएम कार्नी ने खालिस्तानियों के खिलाफ project pelican चलाकर उनकी कमर तोड़ दी है. भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल खालिस्तानियों को गिरफ्तार किया जा रहा है.

12 Jun, 2025
( Updated: 12 Jun, 2025
10:57 PM )
PM मोदी के दौरे से पहले कनाडा में खालिस्तानियों पर तगड़ा एक्शन, भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की तोड़ी कमर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G7 समिट में हिस्सा लेने के लिए कनाडा जाने वाले हैं. कनाडाई पीएम मार्क कार्नी ने खुद पीएम मोदी को कॉल कर इन्विटेशन दिया है. लेकिन उससे पहले पीएम कार्नी सरकार का एक बड़ा अभियान चल रहा है. कार्नी सरकार Project Pelican नाम से एक ऑपरेशन चला रही है. इसी अभियान के तहत कनाडाई पुलिस ने एक बड़े ड्रग और आतंकवादी नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसके खालिस्तान समर्थकों से संदिग्ध संबंध हैं. इसमें कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
पुलिस ने कनाडा में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग जब्ती की है, जिसमें 479 किलोग्राम कोकीन शामिल है. इसकी कीमत 47.9 मिलियन डॉलर है. कनाडा में रहने वाले सात भारतीय मूल के लोगों सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में साजगिथ योगेन्द्रराजा (31), मनप्रीत सिंह (44), फिलिप टेप (39), अरविंदर पोवार (29), करमजीत सिंह (36), गुरतेज सिंह (36), सरताज सिंह (27), शिव ओंकार सिंह (31) और हाओ टॉमी हुइन्ह (27) शामिल हैं. G7 समिट से इतर पीएम मोदी और कार्नी की बैठक भी होगी. दोनों की मुलाकात में खालिस्तान का मुद्दा उठा सकता है. भारत खालिस्तानियों के खिलाफ एक्शन तेज करने की मांग कर सकता है. 

पैसे का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों में
पुलिस ने बताया कि यह समूह अमेरिका और कनाडा के बीच कर्मशियल ट्रकिंग रूट का इस्तेमाल करता था. इसके संबंध मैक्सिकन ड्रग कार्टेल और अमेरिकी डिस्ट्रिब्यूटर से थे. जानकारी ये भी प्राप्त हुई है कि ड्रग व्यापार से मिलने वाले धन का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों जैसे विरोध प्रदर्शन, जनमत संग्रह और हथियारों की खरीद के लिए किया जा रहा है. खुफिया एजेंसियों को संदेह है कि पाकिस्तान की ISI इस नेटवर्क का समर्थन कर रही है, जो कनाडा में खालिस्तानी समूहों का इस्तेमाल मैक्सिकन कोकीन और अफगान हेरोइन की तस्करी के लिए कर रही है.

यह भी पढ़ें

पीएम मोदी का कनाडा दौरा
यह कार्रवाई ऐसे समय हुई जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने के अंत में कनाडा के कनानास्किस में होने वाले G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं. सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कार्नी को उनकी हालिया चुनावी जीत पर बधाई दी और शिखर सम्मेलन के निमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि ‘भारत और कनाडा, मजबूत संबंधों वाले जीवंत लोकतंत्र के रूप में, नई ऊर्जा और साझा लक्ष्यों के साथ मिलकर काम करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि वह शिखर सम्मेलन में कार्नी से मिलने के लिए उत्सुक हैं.’

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें