Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से रचाई शादी, रचा इतिहास

यह निजी समारोह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आवास द लॉज में संपन्न कराया गया.अल्बनीज ने एक्स पर अंगूठी वाली इमोजी के साथ लिखा, "मैरिड!"

29 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
01:35 PM )
ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से रचाई शादी, रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने जोडी हेडन से शनिवार दोपहर शादी की.इसकी तस्दीक उन्होंने खुद सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी.दोनों कई साल से रिलेशनशिप में थे.

द लॉज में हुआ निजी समारोह

इस घोषणा ने एक और ऐतिहासिक पहलू पर भी मुहर लगा दी—यह पहली बार है जब किसी मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने अपने कार्यकाल के दौरान विवाह रचाया है.कपल पहली बार पांच साल पहले मेलबर्न में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मिला था.

यह निजी समारोह ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री आवास द लॉज में संपन्न कराया गया.अल्बनीज ने एक्स पर अंगूठी वाली इमोजी के साथ लिखा, "मैरिड!"

खास अंदाज़ में हुई शादी

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विवाह में केवल परिवार और कुछ करीबी मित्र शामिल थे, जिनमें अल्बनीज का बेटा नाथन और हेडन के माता-पिता बिल और पॉलीन भी थे.

शादी के बाद दोनों ने एक साझा बयान जारी किया.कहा, “हम अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच, अपनी आने वाली जिंदगी साथ बिताने का संकल्प ले काफी प्रसन्न हैं.”

इस जोड़े की शादी एनएसडब्ल्यू सेंट्रल कोस्ट के एक सेलिब्रेंट ने करवाई और उन्होंने अपनी कसमें खुद लिखीं.हेडन को उनके माता-पिता ने बेन फोल्ड्स के गाने “द लकिएस्ट” पर शादी की लाइन में ले जाया.

एबीसी.नेट.एयू ने बताया कि परंपरानुसार हेडन की पांच साल की भतीजी एला फूल लेकर पहुंची जबकि प्रधानमंत्री का पेट टोटो अंगूठी लेकर विवाह स्थल तक पहुंचा.

वैलेंटाइन डे पर किया था प्रपोज

कैनबरा के एक नामी रेस्त्रां में डिनर के बाद अल्बनीज ने फरवरी 2024 में वैलेंटाइन डे पर लॉज की बालकनी में हेडन को प्रपोज किया था.उन्होंने इस मौके के लिए एक खास अंगूठी डिजाइन कराई थी.

हेडन नियमित तौर पर पीएम अल्बनीज के साथ दिखती रही हैं.अल्बनीज 2019 में अपनी पूर्व पत्नी, न्यू साउथ वेल्स की पूर्व डिप्टी प्रीमियर कार्मेल टेबट से शादी के लगभग दो दशक बाद अलग हुए थे.

जोडी हेडन कौन हैं?

यह भी पढ़ें

हेडन एनएसडब्ल्यू (न्यू साउथ वेल्स) पब्लिक सर्विस एसोसिएशन के लिए काम करती हैं और पहले सुपरएनुएशन (पेंशन) सेक्टर में काम कर चुकी हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें