भारत-पाक तनाव के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री ने एस जयशंकर और शाहबाज को किया फोन, जानिए क्या हुई बातचीत?
भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर दुनियाभर के बड़े देशों की निगाहें टिकी हुई है. इस बीच मौजूदा परिस्थिति को लेकर अमेरिका ने कूटनीतिक पहल की शुरुआत कर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बातचीत की है.
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. भारत हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरे हुए है, जिससे पाकिस्तान सरकार और उनकी सेना दोनों में खलबली मची हुई है. भारत और पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात पर दुनियाभर के बड़े देशों की निगाहें टिकी हुई है. इस बीच मौजूदा परिस्थिति को लेकर अमेरिका ने कूटनीतिक पहल की शुरुआत कर दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ से अलग-अलग फोन पर बातचीत की है.
Secretary of State Marco Rubio spoke with Indian External Affairs Minister Dr S Jaishankar today. The Secretary expressed his sorrow for the lives lost in the horrific terrorist attack in Pahalgam, and reaffirmed the United States' commitment to cooperation with India against…
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर से बात करते हुए रूबियो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत का सहयोग करने के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता जताई है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से बात करते हुए पहलगाम हमले को लेकर फटकार लगाई है. शाहबाज शरीफ और जयशंकर से अलग-अलग बातचीत के बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी किया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस के मुताबिक, "रूबियो ने डॉ जयशंकर से बातचीत के दौरान रूबियो ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अमेरिका की भारत के साथ प्रतिबद्धता को दोहराया इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान दोनों देशों से अपील की है कि वे मौजूदा तनाव के हालात को कम करने के लिए संवाद करें और दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखें."
Today, Secretary Marco Rubio spoke with Pakistan's Prime Minister Muhammad Shehbaz Sharif and encouraged Pakistan to work with India to de-escalate tensions, re-establish direct communications, and maintain peace and security in South Asia: US State Department spokesperson Tammy…
वही अमेरिका के विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, "मार्को रूबियो ने शाहबाज शरीफ से भारत से सीधा संवाद करने के सुझाव दिए है. उन्होंने पहलगाम हमले को निंदा करने की सलाह भी शाहबाज को दी है. इस दौरान शाहबाज भारत द्वारा सिंधु जल संधि को रोके जाने को लेकर रूबियो के आगे अपना रोना भी रोया है. हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस बातचीत को लेकर एक बयान जारी करते हुए कहा "पीएम शाहबाज ने हर परिस्थिति से अमेरिका को अवगत कराया है. इस दौरान शाहबाज शरीफ ने मार्को रूबियो से भारत पर उकसाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा भारत के उकसाने की वजह से पाकिस्तान को आतंकवाद, खासकर आतंकी समूहों को हराने के अपने चल रहे प्रयासों से केवल ध्यान भटकेगा. पाकिस्तान ने मांग की है कि वैश्विक स्तर पर पहलगाम हमले की जांच होगी चाहिए.
खौफ में पाक सरकार
बताते चले कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले मैं 26 लोग मारे गए जबकि एक दर्जन से ज्यादा घायल हुए है. इसके बाद भारत सरकार के पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए लगातार फैसले ले रही है. पाकिस्तान को इस बात का डर सता रहा है कि आने वाले कुछ घंटे के भीतर भारत की सेना पाकिस्तान पर बड़ा हमला कर सकती है. इससे पहले भारत ने 30 अप्रैल से लेकर 23 मई तक पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस पूरी तरह बंद कर दिया है. जिसमें कॉमर्शियल और सैन्य दोनों उड़ानें शामिल है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें