'इंटरनेशनल गैंगस्टर...सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति...', अमेरिका के पार्टनर ब्रिटेन की संसद में उड़ीं ट्रंप की धज्जियां
अमेरिका के सबसे बड़े पार्टनर ब्रिटेन में ट्रंप का जमकर विरोध हो रहा है. ब्रिटिश संसद में उन्हें 'अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर' और सबसे अमेरिकी इतिहास का सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति तक कहा जा रहा है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Follow Us:
ब्रिटेन के सांसद एड डेवी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला बोला है. ब्रिटिश पार्लियामेंट में अपने भाषण में डेवी ने कहा कि ट्रंप एक 'अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर' की तरह व्यवहार कर रहे हैं, जो यह सोचता है कि वह ताकत के बल पर जो चाहे 'छीन' सकता है. ब्रिटिश संसद में विदेश मंत्री यवेटे कूपर को संबोधित करते हुए डेवी ने ट्रंप को 'बुली' करार दिया.
उन्होंने कहा कि ब्रिटेन को अपने यूरोपीय सहयोगियों के साथ एकजुट होकर उन्हें पीछे हटने के लिए मजबूर करना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह फ्रांसीसी राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ग्रीनलैंड अकेले गए हैं, ठीक उसी तरह ब्रिटिश पीएम कीयर स्टार्मर को भी वहां जाना चाहिए और डेनमार्क-ग्रीनलैंड के लोगों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करनी चाहिए कि वो इस मुद्दे पर पूरी तरह साथ हैं.
ट्रंप 'अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर': एड डेवी
डेवी ने कहा कि, “राष्ट्रपति ट्रंप एक अंतरराष्ट्रीय गैंगस्टर की तरह काम कर रहे हैं, एक सहयोगी देश (अलांयस पार्टनर) की संप्रभुता को रौंदने की धमकी दे रहे हैं. इतना ही नहीं वो NATO को ही खत्म करने की बात कर रहे हैं. अब ग्रीनलैंड पर कब्जा जमाने की चाह में ब्रिटेन सहित अन्य सात यूरोपीय देशों पर भारी-भरकम और नुकसानदायक टैरिफ लगाने की धमकी दे रहे हैं.”
ट्रंप की को रोकने के दो ही तरीके: डेवी
उन्होंने आगे कहा कि यह ब्रिटेन, यूरोप और पूरी दुनिया के लिए “बेहद गंभीर समय” है, क्योंकि ट्रंप बिना किसी उकसावे के आक्रामक रवैये के जरिए देशों की अर्थव्यवस्था, आजीविका और राष्ट्रीय सुरक्षा पर हमला कर रहे हैं. डेवी ने ट्रंप को “अमेरिका के इतिहास का सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति” बताते हुए तंज कसते हुए कहा कि उन्हें काबू में रखने के दो ही रास्ते हैं. पहला, उनकी चापलूसी करना, जैसे उन्हें एक बिल्कुल नया जेट तोहफे में देना, उनके क्रिप्टो अकाउंट में अरबों डाल देना या फिर दूसरा रास्ता, उनके खिलाफ मजबूती से खड़ा होना.
यूरोप में बढ़ा ट्रंप के खिलाफ विरोध!
आपको बता दें कि डेवी की ये तीखी प्रतिक्रिया उस वक्त आई है जब ट्रंप ने डेनमार्क के स्वायत्त क्षेत्र ग्रीनलैंड पर कब्जा जमाने की उनकी रणनीति और मकसद का विरोध करने वाले देशों यहां तक कि NATO के ही अलायंस पार्टनर्स पर टैरिफ लगाने की धमकी दी है. यूरोपीय देशों के विरोध के बीच ट्रंप ने शनिवार को कहा था कि अगर ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं होता, तो वह 1 फरवरी से डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी और ब्रिटेन समेत आठ देशों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो कि 1 जून से इसे बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा.
उन्होंने आगे कहा कि कुछ ही महीने पहले ट्रंप ने विंडसर कैसल (ब्रिटेन दौरे के दौरान) में विशेष संबंधों की सराहना की थी, लेकिन उनके ही करतूतों के कारण अब यह रिश्ता लगभग टूट चुका है.
स्टार्मर की चापलूसी की नीति फेल: डेवी
डेवी ने आगे पूछा कि तो हम ट्रंप के इस नुकसानदेह व्यापार युद्ध को कैसे रोकें? उन्हें ब्रिटिश पीएम स्टार्मर पर तंज कसते हुए कहा कि पिछले एक साल से प्रधानमंत्री ने ट्रंप को खुश करने, उनकी चापलूसी (तुष्टिकरण) करने और उनके आगे झुकने की नीति अपनाई क्योंकि उनका तर्क था कि अगर ऐसा नहीं किया गया तो ट्रंप नुकसानदेह शुल्क लगा देंगे. लेकिन प्रधानमंत्री ने अपनी इस नीति को परख लिया है, और यह पूरी तरह असफल रही है.
Trump is acting like an international gangster.
— Ed Davey (@EdwardJDavey) January 19, 2026
The Prime Minister has tried appeasing him for 12 months and has failed. It's time we finally stood up to him and united with our European allies to make him back down. pic.twitter.com/9T4y5uQhhm
ट्रंप अमेरिका के सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति: ब्रिटिश MP
डेवी ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सरकार अपना रास्ता बदले. हमें आखिरकार साफ-साफ समझना होगा कि ट्रंप किस तरह के व्यक्ति हैं और उसी के अनुसार उनसे निपटना होगा. वह एक दबंग हैं. वह सोचते हैं कि ज़रूरत पड़े तो बल प्रयोग करके जो चाहें छीन सकते हैं, ट्रंप भ्रष्ट हैं, संयुक्त राज्य अमेरिका के इतिहास के सबसे भ्रष्ट राष्ट्रपति.
ब्रिटिश सांसद ने अपनी ही विदेश मंत्री से सवाल पूछा और सलाह दी कि, उन्हें (ट्रंप को) पीछे हटाने के केवल दो ही तरीके हैं: या तो उन्हें रिश्वत दें जैसे कोई नया निजी जेट, या किसी अरबपति का क्रिप्टो अकाउंट या फिर उनका उसी तरह सामना करें जैसे किसी भी दबंग का किया जाता है. यूरोपीय सहयोगियों के साथ एकजुट होकर खड़े हों और उन्हें पीछे हटने पर मजबूर करें. यही विकल्प है. विदेश मंत्री, आप क्या चुनेंगी?
यह भी पढ़ें
इसी बीच अमेरिकी ट्रेजरी प्रमुख स्कॉट बेसेंट ने सोमवार को कहा कि यूरोपीय संघ की ओर से कोई भी जवाबी टैरिफ मूर्खतापूर्ण कार्रवाई होगी. इसके अलावा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने मंगलवार को कहा कि फ्रांस “धौंस जमाने वालों के बजाय सम्मान” को तरजीह देता है और “अस्वीकार्य” टैरिफ को खारिज करता है. ट्रंप बार-बार यह तर्क देते रहे हैं कि वह खनिजों से समृद्ध ग्रीनलैंड को रूस और चीन के खतरों से बचाना चाहते हैं और अमेरिका को “राष्ट्रीय सुरक्षा” के लिए इसकी जरूरत है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें